Tent City Varanasi: वाराणसी की टेंट सिटी में क्या है खास? कैसी हैं सुविधाएं… ठहरने का किराया भी जानिए
Tent City Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 जनवरी,शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वाराणसी में गंगा नदी के किनारे बने टेंट सिटी का उद्घाटन किया. बता दें कि वाराणसी में घाट के सामने गंगा के तट पर एक टेंट सिटी बनाई गई है. इस क्षेत्र में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए टेंट सिटी की योजना विकसित की गई है.
टेंट सिटी को सार्वजनिक-निजी भागीदारी में वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित किया गया था. टेंट सिटी में पर्यटकों के लिए आवास के साथ-साथ लाइव शास्त्रीय संगीत और योग ट्रेनिंग भी शामिल है. टेंट सिटी में ऐसे कई आकर्षण होंगे.
पर्यटक टेंट सिटी से नाव द्वारा शहर के विभिन्न घाटों की यात्रा कर सकते हैं. टेंट सिटी की बुकिंग 15 जनवरी से शुरू होगी. मकर संक्रांति के शुभ मुहूर्त के दौरान बुकिंग शुरू करने का इरादा है. नई टेंट सिटी हर साल अक्टूबर से जून तक ही चलाई जाएगी.
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, योगी सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इस खूबसूरत टेंट सिटी का निर्माण किया है.
वाराणसी टेंट सिटी में ऐसे करें रिजर्वेशन
वेबसाइट पर जाए्ं : https://www.tentcityvaranasi.com/
टेंट सिटी का बुकिंग और क्या है किराया || Booking and Fare of Varanasi Tent City
टेंट में रुकने के लिए पर्यटक ऑफलाइन और ऑनलाइन मोड में दोनों तरह से बुकिंग कर सकते हैं. अगर आप ऑनलाइन बुक करना चाहते हैं तो tentcityvaranasi.com वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं. अब आते हैं असली मुद्दे पर, आप भी जरूर इसका किराया जानने चाहते होंगे, तो बता दें टेंट सिटी में ठहरने का किराया 8 हजार रुपए से लेकर 30 हजार रुपए प्रतिदिन है. इसके साथ ही खास आयोजन पर ये किराया बढ़ भी सकता है.
वाराणसी की टेंट सिटी में ये भी सुविधा मिलेगी || Facility at Varanasi Tent City
यहां बच्चों के लिए भी कई इनडोर गेम बनाए गए हैं. यहां एक बेहतरीन क्लब हाउस भी तैयार किया गया है. यहां फर्स्ट एड के साथ एम्बुलेंस के साथ अस्पताल भेजने की भी सुविधा मौजूद है. यहां योग और मेडिटेशन सेंटर है. यहां योग और मेडिटेशन सेंटर का निर्माण कराया जा रहा है, जहां कम से कम 300 लोग योग और ध्यान कर सकेंगे.
एक क्लस्टर में 200 व्यक्तियों के ठहरने की सुविधा || Accommodation facility for 200 persons in one cluster
वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) के उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल ने बताया कि, टेंट सिटी में पर्यटकों की सहूलियत और सुरक्षा का ख़ास ध्यान रखा गया है. टेंट सिटी के एक क्लस्टर में 200 व्यक्तियों के ठहरने की सुविधा होगी. इसमें स्विस कॉटेज, रिसेप्शन एरिया, गेमिंग जोन, रेस्त्रां, डायनिंग एरिया, कॉन्फ्रेंस स्थल, स्पॉ एवं योगा केन्द्र, लाइब्रेरी एवं आर्ट गैलरी के अतिरिक्त वॉटर स्पोर्टस, कैमल, हार्स राइडिंग आदि तथा अन्य कल्चर एवं स्पोर्ट्स एक्टिविटी होंगी.
गंगा आरती से लेकर काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन की व्यवस्था || Arrangement for darshan of Kashi Vishwanath Dham from Ganga Aarti
टेंट सिटी में सड़क, पेयजल, सीवर समेत अन्य सुविधाओं को विकसित कर दिया गया है. वाराणसी के मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा के मुताबिक, टेंट सिटी में ठहरने वाले पर्यटक गंगा आरती में तो शामिल होंगे ही साथ ही काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन भी कराए जाएंगे. टेंट सिटी की ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग 15 जनवरी से बुक की जा रही है. इनका किराया 8,000 रुपये से शुरू होकर 30,000 हजार रुपये प्रतिदिन तक निर्धारित किया गया है. इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए tentcityvaranasi.com वेबसाइट पर जा सकते हैं, जहां से बुकिंग भी कराई जा सकती है.
ठेठ बनारसी खान पान का उठा सकेंगे लुत्फ || You will be able to enjoy typical Banarasi food and drink
टेंट सिटी में बुकिंग को लेकर वाराणसी विकास प्राधिकरण की देखरेख में यहां काम कर रही कंपनियों ने अपनी वेबसाइट पर अलग-अलग पैकेज की घोषणा कर दी है. इसमें एक रात से लेकर तीन रात तक के पैकेज हैं. टेंट सिटी में हर वह सुविधा होगी जो किसी पर्यटन स्थल पर होती है. यहां ठेठ बनारसी खान पान के साथ पारम्परिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आनंद खुली हवा में ले सकेंगे.
फ्लेटिंग कुंड में स्नान, लाइव म्यूजिक के साथ डिनर का आनंद || Bathe in the floating pool, enjoy dinner with live music
स्विस कॉटेज में आने वाले श्रद्धालु यहां गंगा दर्शन के साथ काशी विश्वनाथ दर्शन के अलावा लाइव म्यूजिक के साथ डिनर का आनंद ले सकेंगे. इसके साथ ही फ्लेटिंग कुंड में स्नान, नौकायान, बीएचयू और सारनाथ भ्रमण शामिल है. दरअसल, काशी के कायाकल्प के बाद इसके बदलते स्वरूप को निहारने के लिए वाराणसी में लगातार पर्यटकों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में योगी सरकार पर्यटकों को बेहतर सुविधा देने के लिए इस तरह के आयोजन को लेकर हमेशा अग्रणी रहती है.