Travel News

Taj Mahal 21 सितंबर से दोबारा खुलने जा रहा है, जान लें क्या हैं नए दिशानिर्देश

कोरोना संकट के चलते आगरा (Agra) स्थित ताजमहल (Taj Mahal) को बंद कर दिया गया था. अब अनलॉक-4 में सरकार ने दोबारा से ताजमहल (Taj Mahal) खोलने का आदेश दे दिया है. सावधानी का ध्यान रखते हुए कई नए दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं. जिससे यात्री पूरा एहतियात बरतते हुए अपनी यात्रा अच्छे से पूरी कर सकें

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच 17 मार्च से ताजमहल (Taj Mahal) बंद चल रहा है. लेकिन पर्यटकों के लिए अच्छी ख़बर है क्योंकि ताजमहल (Taj Mahal) एक बार फ़िर से खुलने जा रहा है. करीब 188 दिनों के इंतजार के बाद फिर से ताजमहल (Taj Mahal) और आगरा (Agra) का किला खोले जाने के आदेश जारी किए गए हैं.

आगरा (Agra) में कोरोना का पहला मरीज मिलने के बाद वहां के मेयर नवीन जैन ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए ताजमहल (Taj Mahal) समेत देश के सभी ऐतिहासिक स्मारकों को बंद किए जाने की अपील करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा था. जिसके बाद 17 मार्च को संस्कृति मंत्रालय ने ताजमहल (Taj Mahal ) समेत सभी स्मारकों को बंद करने का आदेश किया था.

Kashi Vishwanath Corridor की खुदाई में मिले 16वीं शताब्दी के अवशेष

ताजमहल (Taj Mahal) आगरा Agra के लोगों का सबसे मुख्य उद्योग पर्यटन है. ताजमहल (Taj Mahal) बंद होने की वजह से 5 हजार से ज़्यादा लोग बेरोजगारी की मार झेल रहे थे. गौरतलब है कि आगरा में पर्यटक मुख्यरूप से ताजमहल (Taj Mahal) देखने ही आते हैं.

यहां आने वाले पर्यटकों की वजह से ही पेठा समेत कई उद्योग चलते हैं. ताजमहल (Taj Mahal) करीब 188 दिनों से बंद है. जो अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है. आपको बता दें इससे पहले ताजमहल (Taj Mahal) इतने समय के लिए कभी बंद नहीं हुआ है.

अधीक्षक पुरातत्वविद बसंत कुमार स्वर्णकार के अनुसार आने वाले 21 सितंबर से ताजमहल (Taj Mahal) व किला खोलने के आदेश जारी किए गए हैं. जो कि पर्यटकों के लिए खुशी की ख़बर है.

नए दिशा-निर्देश के चलते सिर्फ ऑनलाइन टिकट बुक कर ही पर्यटक ताजमहल (Taj Mahal) में प्रवेश कर पाएंगे.

इसी के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग मेन्टेन रखने के लिए पर्यटकों की संख्या भी निर्धारित की गई है.

जिससे अब ताजमहल (Taj Mahal) में एक दिन में 5 हजार और आगरा किले पर 2500 लोग ही प्रवेश कर पाएंगे. इसी के साथ ही सैनेटाइजेशन का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा.

India China Ladakh Face-off : BRO ने तीसरी और सबसे महत्वपूर्ण सड़क कर दी तैयार

ताजमहल (Taj Mahal) में पर्यटकों को प्रवेश देने से पहले थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. बिना लक्षण वाले पर्यटकों को ही अंदर जाने दिया जाएगा

यहां स्मारकों में प्रवेश, निकास और परिसर में घूमने को लेकर एक निर्धारित रूट बनाया जाएगा. और यह रूट वनवे होगा.

एएसआइ किसी भी स्मारक के आंतरिक भाग में पर्यटकों के प्रवेश को रोक सकेगा.

ताजमहल (Taj Mahal) घूमने के लिए पर्यटकों को स्मारक में निर्धारित समय सीमा का पालन करना हाेगा. ये सब वहां के कर्मचारी सुनिश्चित करेंगे जिससे की स्मारक में कहीं भीड़ इकट्ठा ना हो.

Anchal Shukla

मैं आँचल शुक्ला कानपुर में पली बढ़ी हूं। AKTU लखनऊ से 2018 में MBA की पढ़ाई पूरी की। लिखना मेरी आदतों में वैसी शामिल है। वैसे तो जीवन के लिए पैसा महत्वपूर्ण है लेकिन खुद्दारी और ईमानदारी से बढ़कर नहीं। वो क्या है कि मैं लोगों से मुलाक़ातों के लम्हें याद रखती हूँ, मैं बातें भूल भी जाऊं तो लहज़े याद रखती हूँ, ज़रा सा हट के चलती हूँ ज़माने की रवायत से, जो सहारा देते हैं वो कंधे हमेशा याद रखती हूँ। कुछ पंक्तिया जो दिल के बेहद करीब हैं। "कबीरा जब हम पैदा हुए, जग हँसे हम रोये ऐसी करनी कर चलो, हम हँसे जग रोये"

error: Content is protected !!