RT-PCR Test Made Mandatory For Fliers: भारत सरकार ने 1 जनवरी 2023 से चीन, हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड से भारत आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए प्री-फ्लाइट आरटी-पीसीआर कोविड-19 टेस्ट मैनडेटरी कर दिया है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने 29 दिसंबर को ट्वीट किया कि इन देशों से आने वाले यात्रियों को डिपार्चर से पहले आरटी-पीसीआर टेस्ट से गुजरना होगा और कोविड-19 नेगेटिव आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट को एयर सुविधा पोर्टल (Air Suvidha Portal) पर अपलोड करना होगा.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने चीन समेत 5 अन्य देशों से भारत आने वाले यात्रियों को एक जनवरी से आरटी-पीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट पेश करना अनिवार्य करने की संभावना जताई थी. अधिकारियों ने आगाह किया कि अगले 40 दिन महत्वपूर्ण होंगे क्योंकि भारत में जनवरी में कोविड के मामलों में तेजी से वृद्धि हो सकती है. स्वास्थ्य मंत्रालय की मानें, तो भारत में अगर कोविड की लहर आती भी है तो इससे होने वाली मौतों और संक्रमितों के अस्पताल में भर्ती होने की दर बेहद कम रहेगी.
सूत्रों ने कहा कि चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, हांगकांग, थाईलैंड और सिंगापुर से आने वाले इंटरनेशनल यात्रियों के लिए अगले सप्ताह से ‘एयर सुविधा’ फॉर्म भरना और 72 घंटे पहले आरटी-पीसीआर जांच कराना अनिवार्य किया गया है. आपको बता दें कि पिछले दो दिनों में, भारत आये 6,000 अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की कोविड-19 जांच की गई, जिनमें 39 की रिपोर्ट ‘पॉजिटिव’ आई है.
कोविड के मामले बढ़ने के बाद, सरकार ने शनिवार से प्रत्येक इंटरनेशनल फ्लाइट में आने वाले यात्रियों में से दो प्रतिशत की बिना किसी क्रम के (रैंडम) कोविड जांच अनिवार्य कर दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कोविड के मामलों में तेजी की स्थिति से निपटने की तैयारियों का जायजा लेने के लिए बैठकें की थी.
कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ने की किसी भी स्थिति से निपटने की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मंगलवार को देश भर के अस्पतालों में ‘मॉक ड्रिल’ की गई. वहीं, मांडविया ने कहा कि विश्व में कोविड के मामले बढ़ने के मद्देनजर देश सतर्कता बरत रहा है और इससे निपटने के लिए तैयार है.
Health Tips : दिल्ली-एनसीआर में बढ़ता प्रदूषण जानलेवा साबित हो रहा है. हवा में फैला… Read More
Bandipore Travel Blog : बांदीपुर जिला (जिसे बांदीपुरा या बांदीपुर भी कहा जाता है) कश्मीर… Read More
Anantnag Travel Blog : अनंतनाग जम्मू और कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश के सबसे खूबसूरत… Read More
Chhath Puja 2024 Day 3 : छठ पूजा कोई त्योहार नहीं है लेकिन इस त्योहार… Read More
High Uric Acid Control : लाइफस्टाइल से जुड़ी बीमारियों से जूझ रहे लोगों में हाई… Read More
Kharna puja 2024 : चार दिवसीय महापर्व छठ के दूसरे दिन खरना मनाया जाता है.… Read More