RT-PCR Test Made Mandatory For Fliers: चीन, सिंगापुर, थाईलैंड सहित 6 देशों से आने वाले यात्रियों के लिए RT-PCR टेस्ट मैनडेटरी
RT-PCR Test Made Mandatory For Fliers: भारत सरकार ने 1 जनवरी 2023 से चीन, हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड से भारत आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए प्री-फ्लाइट आरटी-पीसीआर कोविड-19 टेस्ट मैनडेटरी कर दिया है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने 29 दिसंबर को ट्वीट किया कि इन देशों से आने वाले यात्रियों को डिपार्चर से पहले आरटी-पीसीआर टेस्ट से गुजरना होगा और कोविड-19 नेगेटिव आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट को एयर सुविधा पोर्टल (Air Suvidha Portal) पर अपलोड करना होगा.
RT-PCR की नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी || Negative report of RT-PCR will have to be shown
स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने चीन समेत 5 अन्य देशों से भारत आने वाले यात्रियों को एक जनवरी से आरटी-पीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट पेश करना अनिवार्य करने की संभावना जताई थी. अधिकारियों ने आगाह किया कि अगले 40 दिन महत्वपूर्ण होंगे क्योंकि भारत में जनवरी में कोविड के मामलों में तेजी से वृद्धि हो सकती है. स्वास्थ्य मंत्रालय की मानें, तो भारत में अगर कोविड की लहर आती भी है तो इससे होने वाली मौतों और संक्रमितों के अस्पताल में भर्ती होने की दर बेहद कम रहेगी.
Corona outbreak 2023 : New year पर इन जगहों पर घूमने का बना रहे हैं Plan, तो पहले पढ़ लें कोरोना गाइडलाइंस
39 अंतरराष्ट्रीय यात्री मिले कोरोना पॉजिटिव || 39 international passengers found corona positive
सूत्रों ने कहा कि चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, हांगकांग, थाईलैंड और सिंगापुर से आने वाले इंटरनेशनल यात्रियों के लिए अगले सप्ताह से ‘एयर सुविधा’ फॉर्म भरना और 72 घंटे पहले आरटी-पीसीआर जांच कराना अनिवार्य किया गया है. आपको बता दें कि पिछले दो दिनों में, भारत आये 6,000 अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की कोविड-19 जांच की गई, जिनमें 39 की रिपोर्ट ‘पॉजिटिव’ आई है.
RT-PCR test has been made mandatory for flyers coming from China, Hong Kong, Japan, South Korea, Singapore and Thailand from 1st January 2023. They will have to upload their reports on the Air Suvidha portal before travel.
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) December 29, 2022
देश भर के अस्पतालों में की गई मॉक ड्रिल || Mock drill done in hospitals across the country
कोविड के मामले बढ़ने के बाद, सरकार ने शनिवार से प्रत्येक इंटरनेशनल फ्लाइट में आने वाले यात्रियों में से दो प्रतिशत की बिना किसी क्रम के (रैंडम) कोविड जांच अनिवार्य कर दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कोविड के मामलों में तेजी की स्थिति से निपटने की तैयारियों का जायजा लेने के लिए बैठकें की थी.
Covid Guidelines for UAE Passengers: UAE से आने वाले पैसेंजर्स के लिए नई गाइडलाइन
कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ने की किसी भी स्थिति से निपटने की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मंगलवार को देश भर के अस्पतालों में ‘मॉक ड्रिल’ की गई. वहीं, मांडविया ने कहा कि विश्व में कोविड के मामले बढ़ने के मद्देनजर देश सतर्कता बरत रहा है और इससे निपटने के लिए तैयार है.