Mumbai Pune Vistadome Coach: ये सफर है सुहाना! पुणे-मुंबई रूट पर आ गई कमाल की ट्रेन
Mumbai Pune Vistadome Coach: भारतीय रेलवे ने 25 जुलाई को पुणे-मुंबई-पुणे प्रगति एक्सप्रेस की ट्रेन सेवाओं को फिर से शुरू किया और इस एक्सप्रेस ट्रेन में पहली बार विस्टाडोम कोच की शुरुआत की. डेक्कन एक्सप्रेस और डेक्कन क्वीन एक्सप्रेस के बाद मुंबई-पुणे रेल मार्ग के बीच जुड़ा यह तीसरा विस्टाडोम कोच है. ट्रेन यात्रा के दौरान यात्री नेचर की सुंदरता का लुत्फ उठाते दिखे.
ये अद्भुत और कमाल की यात्रा मुसाफिरों को पूरे सफर में पुणे और मुंबई के बीच के सुंदर नजारे दिखाती है. बड़ी बड़ी खिड़कियों से पहाड़ों, झरनों की खूबसूरती को देखकर इस यात्रा को बार बार करने का मन करने लगता है.
Uber New Update : अब Uber ड्राइवर बेवजह नहीं कर पाएंगे Ride कैंसिल, जानें वजह
रेलवे ने इस बात की जानकारी ट्विटर पर शेयर की. सेंट्रल रेलवे ने ट्वीट में लिखा- “अब, प्रगति एक्सप्रेस के विस्टाडोम कोच के माध्यम से नेचर की सुंदरता का आनंद लें. पुणे-मुंबई प्रगति एक्सप्रेस में आज पहली बार विस्टाडोम कोच लगाया गया. डेक्कन एक्सप्रेस और डेक्कन क्वीन एक्सप्रेस के बाद पुणे और मुंबई के बीच यह तीसरा विस्टाडोम कोच है.
Now, Relish the beauty of nature through Vistadome coach of Pragati Express.
Vistadome coach attached for the first time in Pune–Mumbai Pragati Express today.
This is 3rd Vistadome coach attached between Pune & Mumbai after Deccan Express & Deccan Queen Express.@RailMinIndia pic.twitter.com/gG9FW50Ork— Central Railway (@Central_Railway) July 25, 2022
विस्टाडोम कोच की शुरुआत के साथ, भारतीय रेलवे के मध्य रेलवे में अब विस्टाडोम कोच वाली चार ट्रेनें चल रही हैं. ये ट्रेनें मुंबई-मडगांव जनशताब्दी एक्सप्रेस, मुंबई-पुणे डेक्कन एक्सप्रेस, मुंबई-पुणे डेक्कन क्वीन और अब मुंबई-पुणे प्रगति एक्सप्रेस हैं.
मुंबई-पुणे प्रगति एक्सप्रेस का पूरा शेड्यूल यहां देखें
मध्य रेलवे के अनुसार, प्रगति एक्सप्रेस पुणे से सुबह 7:50 बजे चलती है और 11:25 बजे मुंबई के सीएसएमटी पहुंचती है. एक्सप्रेस ट्रेन सीएसएमटी से शाम 4:25 बजे रवाना होती है और लगभग 7:50 बजे पुणे पहुंचती है. रेलवे ने कहा कि ट्रेन कल्याण-कर्जत रूट के बजाय पनवेल-कर्जत रूट से चलेगी. ट्रेन दादर, ठाणे, पनवेल, कर्जत, लोनावाला और शिवाजी नगर स्टेशनों पर रुकेगी.
14 कोच वाली यह ट्रेन एलएचबी रेक के साथ चलेगी. पारंपरिक कोचों की तुलना में एलएचबी कोच अधिक आरामदायक माने जाते हैं.
Indian Railways New Rule : इंडियन रेलवे ने यात्रियों को दिया बड़ा झटका, राजधानी-शताब्दी सहित इन ट्रेनों में नया Menu Rate
विस्टाडोम का हिंदी में मतलब || Vistadome meaning in Hindi
विस्टाडोम दो शब्दों से बना है विस्टा और डोम. विस्टा का अर्थ होता है ( परिदृश्य और डोम का अर्थ गुम्बद आकार से है. यानि यहां पर विस्टाडोम का मतलब हुआ डोम आकार की रेलगाड़ी से परिदृश्य प्राप्त करना.
विस्टाडोम कोच क्या होते हैं || What are Vistadome Coaches
विस्टाडोम कोच एक प्रकार के टूरिस्ट कोच होते हैं जिनकी ग्लास की खिड़कियां बड़ी होती हैं और साथ ही इसमें छत पर भी शीशे की पारदर्शी खिड़कियां लगी होती हैं. इसमें यात्रा करते समय यात्री को साइड के साथ ऊपर की तरफ का व्यू देख सकते हैं. विस्टाडोम कोच एक बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है.
सीटें 180 डिग्री पर घूम सकती हैं || Seats can rotate 180 degrees
कोच में यात्रियों के लिए कुल 44 सीटें हैं. ये सीटें आरामदायक तो हैं ही, पैर फैलाने के लिए भी काफी स्पेस है. ऐसे में बच्चों से लेकर बड़ी उम्र के लोग आराम से सफर कर सकते हैं. लेकिन सीटों की सबसे बड़ी खासियत है कि इन्हें चारों ओर घुमाया जा सकता है. यानी यात्री सामने की ओर मुंह करके बैठने को मजबूर नहीं होगा, बल्कि जिस दिशा में चाहे, देख सकेगा.