Interesting Travel FactsTravel News

देहरादून से दिल्ली के बीच अब बस से कहीं नहीं उतर सकेंगे यात्री, जानें नियम

Dehradun to Delhi: अगर आप रोडवेज की बस से दिल्ली से देहरादून या दिल्ली से हल्द्वानी आना-जाना कर रहे हैं तो जरा संभल जाएं. अब कहीं भी बीच में आप बस से नहीं उतर सकते हैं. दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच सीधे आईएसबीटी से ही सवारियां बस में चढ़ेंगी और यहीं उतरेंगी.

रेलवे स्टेशन पर बिना मास्क घूम रहे यात्रियों पर अब स्क्वायड की रहेगी नजर, वसूला जाएगा जुर्माना

जिला प्रशासन ने आईएसबीटी के स्टेशन मास्टर को यह निर्देश दिए हैं कि जो सवारी दिल्ली से देहरादून तक बस का सफर कर रही है, उसे बीच में कहीं भी न उतारा जाए. इसके बजाए उसे सीधे देहरादून के आईएसबीटी पर ही उतारा जाएगा. (Dehradun to Delhi) इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम यहां सवारियों की रैंडम कोरोना एंटीजन जांच करेगी.

Honeymoon in Haflong : भीड़भाड़ से दूर प्रकृति की गोद में मनाए हनीमून, जिंदगीभर याद रहेगा सफर

बाकी यात्रियों का पूरा नाम-पता नोट करने के बाद ही उन्हें घर जाने दिया जाएगा. रैंडम जांच शुरू की जा चुकी है. आईएसबीटी के स्टेशन मास्टर की ओर से दिल्ली रूट पर चलने वाले सभी ड्राइवर और कंडक्टरों को भी इस बारे में सूचना दी जा चुकी है. सभी ड्राइवर और कंडक्टरों को बस संचालन के दौरान खास एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं. किसी भी सवारी को बिना मास्क बस के भीतर कतई एंट्री नहीं दी जाएगी.

कोराना के कारण गुजरात के सापुतारा हिल स्टेशन में पर्यटकों का आना हुआ कम

Even those coming to Haldwani from Delhi will not be

able to get off

दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच परिवहन निगम ने हल्द्वानी से दिल्ली रूट पर चलने वाली बसों को लेकर भी निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत दिल्ली से रुद्रपुर या हल्द्वानी आने वाले यात्रियों को रास्ते में नहीं उतारा जाएगा. यात्रियों को सीधे बस स्टैंड लाया जाएगा.

यहां स्वास्थ्य विभाग की टीम रैंडप सैंपलिंग करेगी. जो यात्री दिल्ली से रुद्रपुर आएंगे, उन्हें रुद्रपुर बस अड्डे पर उतारा जाएगा, जिन्होंने हल्द्वानी का टिकट लिया है, उन्हें सीधे हल्द्वानी में ही उतारा जाएगा. यहां भी अभी तक यात्री बीच रास्ते में उतर जाते थे.

 

Komal Mishra

मैं हूं कोमल... Travel Junoon पर हम अक्षरों से घुमक्कड़ी का रंग जमाते हैं... यानी घुमक्कड़ी अनलिमिटेड टाइप की... हम कुछ किस्से कहते हैं, थोड़ी कहानियां बताते हैं... Travel Junoon पर हमें पढ़िए भी और Facebook पेज-Youtube चैनल से जुड़िए भी... दोस्तों, फॉलो और सब्सक्राइब जरूर करें...

error: Content is protected !!