Travel News

कई स्पेशल ट्रेनें त्योहार के बाद भी चलती रहेंगी, Read here Complete List

Special Trains: त्योहार के दिनों में यात्रियों को घर पहुंचने में दिक्कत नहीं हो, इसके लिए कई विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की गई थी. इनमें से कुछ ट्रेनों का परिचालन आगे भी जारी रखने का फैसला किया गया है. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि कई रूट पर प्रतीक्षा सूची की संख्या को ध्यान में रखकर विशेष ट्रेनों को विस्तार दिया जा रहा है. कुछ ट्रेनों का परिचालन दिसंबर तक होगा. वहीं, कई ट्रेनें अगले आदेश तक चलती रहेंगी.

1- Howrah-Jammu-Howrah (02331/02332):-दनकुनी के रास्ते चलने वाली यह विशेष ट्रेन 01 से 29 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार,शुक्रवार और शनिवार को हावड़ा से रात्रि 11.55 बजे प्रस्थान करके तीसरे दिन दोपहर 01.10 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी. वापसी में 03 से 31 दिसंबर तक प्रत्येक बृहस्पतिवार, रविवार और सोमवार को जम्मूतवी से रात्रि 10.45 बजे चलकर तीसरे दिन पूर्वाह्न 11.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी.

L&T, BHEL चलाएंगी देश में Private Trains, रेलवे ने फाइनल किए ये नाम

Will stay here

मार्ग में यह आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, जमुई, क्यूल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना साहिब, पटना, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, जौनपुर सिटी, सुलतानपुर, निहालगढ़, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, यमुनानगर, जगाधरी, अंबाला छावनी, लुधियाना, फगवाड़ा, जालंधर छावनी, पठानकोट छावनी तथा कठुआ स्टेशनों पर ठहरेगी.

2-Howrah-Barmer (02323/02324):- दनकुनी के रास्ते यह विशेष ट्रेन 04 से 25 दिसंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को हावड़ा से शाम 06.50 बजे प्रस्थान करके तीसरे दिन सुबह 07.05 बजे बाड़मेर पहुंचेगी. वापसी में 09 से 30 दिसंबर तक प्रत्येक बुधवार को बाड़मेर से शाम 03.55 बजे प्रस्था न करके तीसरे दिन सुबह 05.50 बजे हावड़ा पहुंचेगी.

Bullet train से अब आप जेवर से आगरा आप पहुंच सकेंगे बस 33 मिनट में

Will stay here

मार्ग में इसका ठहराव आसनसोल, धनबाद, कोडरमा, गया, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल, पुरानी दिल्ली, रेवाड़ी, सादुलपुर, चुरू, रत्नगढ, सूजानगढ, लालनून, डीडीवाना, छोटी खाटू, जोधपुर, समदड़ी तथा बलोतरा स्टेशनों पर होगा.

03- Khajuraho-Kurukshetra (01841/01842):- 28 नवंबर से खजुराहों से शाम 06.25 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 12.40 बजे कुरुक्षेत्र पहुंचेगी. वापसी में 28 नवंबर से से कुरुक्षेत्र से दोपहर 03.10 बजे प्रस्थान करके अगले दिन प्रात: 08.00 बजे खजुराहो पहुंचेगी.

Will stay here

मार्ग में इसका ठहराव छतरपुर, ईशानगर, खड़़गपुर, टीकमगढ़, उदयपुरा, ललितपुर, झांसी, ग्वालियर, धौलपुर, आगरा छावनी, मथुरा, छाता, कोसी कलां, होडल, पलवल, फरीदाबाद, हजरत निजामुद्दीन, नई दिल्ली, सब्जी मंडी, सोनीपत, समालखा, पानीपत, करनाल तथा निलोखेड़ी स्टेशनों पर होगा.

04- Howrah-Kathgodam (03019/03020):-बड़ेल के रास्ते यह विशेष ट्रेन 01 से 31 दिसंबर तक प्रतिदिन हावड़ा से रात्रि 09.45 बजे चलेगी और तीसरे दिन प्रात: 09.00 बजे काठगोदाम पहुंचेगी. वापसी दिशा में 03 दिसंबर से 02 जनवरी तक प्रतिदिन काठगोदाम से रात्रि 09.50 बजे प्रस्था न करके तीसरे दिन दोपहर 12.40 बजे हावड़ा पहुंचेगी.

Will stay here

मार्ग में यह सीरमपोर, बंडेल, बर्धमान, दुर्गापुर, रानीगंज, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, जमुई, क्यूल, लक्खी सराय, बड़हिया, दिनकर गांव सिमरिया, बरौनी, बछवारा, दल¨सह सराय, नाजिरगंज, उजियारपुर, समस्तीपुर, खुदीराम बोस पूसा, धौली, मुजफ्फरपुर, गोरोल, भगवानपुर, हाजीपुर, दीगवाड़ा, छपरा, दौदपुर, ऐकमा, चैनवा, दुरूंधा, सीवान, जीरादई, मैरवा, बनकटा, भाटपार रानी, भटनी, देवरिया सदर, चौरी चौरा, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, जरवाल रोड, बाराबंकी, लखनऊ, हरदोई, शाहजहांपुर, बरेली, रामपुर, बिलासपुर रोड, रूद्रपुर सिटी, लालकुंआ तथा हलद्वानी स्टेशनों पर ठहरेगी.

देश की Best Luxury Train में 2 दिन का ‘फ्री सफर’, ये है तरीका

05- Kathgodam-Jaisalmer (05014/05013):- 28 नवंबर से काठगोदाम से रात्रि 08.35 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन रात्रि 10.15 बजे जैसलमेर पहुंचेगी. वापसी दिशा में 30 नवंबर से जैसलमेर से तड़के 02.55 बजे प्रस्थान करके दूसरे दिन प्रात: 04.55 बजे काठगोदाम पहुंचेगी.

Will stay here

मार्ग में इसका ठहराव हलद्वानी, लालकुंआ, रूद्रपुर सिटी, बिलासपुर, रामपुर, मुरादाबाद, हापुड, गाजियाबाद, साहिबाबाद, पुरानी दिल्ली, दिल्ली सराय रोहिल्ला, दिल्ली छावनी, गुरुग्राम, पटौदी रोड, रेवाड़ी, बावल, खैरथल, अलवर, राजगढ, बांदीकुई, दौसा, गांधीनगर जयपुर, जयपुर, किशनगढ, अजमेर, ब्यावर, मारवाड, पाली मारवाड़ा, भगत की कोठी, जोधपुर, राय का बाग, फलौदी तथा रामदेवड़ा स्टेशनों पर होगा. इस विशेष ट्रेन के साथ रामनगर तथा जैसलमेर के बीच लिंक एक्सप्रेस (05314/05313) का भी संचालन होगा. रामनगर से लिंक एक्सप्रेस रात्रि 10.20 बजे प्रस्थान करके मध्यरात्रि 00.02 बजे मुरादाबाद पहुंचेगी. मुरादाबाद से तड़के 02.32 बजे प्रस्थान करके प्रात: 04.15 बजे रामनगर पहुंचेगी.

06- Gwalior-Manduwadih (01107/01108):- ग्वालियर से यह विशेष ट्रेन 28 नवंबर से रात्रि 08.55 बजे प्रस्थान करके अगले दिन पूर्वाह्न 11.05 बजे मंडुवाडीह पहुंचेगी. वापसी में 28 नवंबर से मंडुवाडीह से शाम 04.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 08.40 बजे ग्वालियर पहुंचेगी.

Will stay here

रास्ते में इसका ठहराव डबरा, दतिया, झांसी, निवाड़ी, मऊ रानीपुर, हरपालपुर, बेलाताल, कुलपहाड़, मोहबा, बांदा, अत्तरा, चित्रकूट, मानिकपुर, शंकरगढ़, नैनी, प्रयागराज, प्रयाग, फूलपुर, जंघई, सूरीयांवां, भदोई तथा चौखंडी स्टेशनों पर होगा.

07- Jhansi-Lucknow (01803/01804):- झांसी से यह विशेष ट्रेन 28 नवंबर से सुबह 06.15 बजे प्रस्थान करके उसी दिन दोपहर 12.00 बजे लखनऊ पहुंचेगी. वापसी दिशा में उसी दिन शाम 04.40 बजे प्रस्थान करके रात्रि 10.35 बजे झांसी पहुंचेगी. मार्ग में यह मोठ, ऊरई, कालपी, पोखरियां, गो¨बदपुरी, कानपुर सेंट्रल तथा उन्नाव स्टेशनों पर में ठहरेगी .

08- Gwalior-Barauni (04185/04186):- ग्वालियर-बरौनी दैनिक विशेष ट्रेन 28 नवंबर से ग्वालियर से पूर्वाह्न 11.45 बजे प्रस्थान करके तीसरे दिन दोपहर 01.15 बजे बरौनी पहुंचेगी. वापसी में 28 नवंबर से से बरौनी से शाम 06.45 बजे प्रस्थान करके दूसरे दिन रात्रि 10.35 बजे ग्वालियर पहुंचेगी.

Will stay here

मार्ग में इसका ठहराव डबरा, दतिया, झांसी, ऊरई, कालपी, पोखरियां, कानपुर सेंट्रल, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, बुडवाल, कर्नलगंज, गोंडा, मनकापुर, मसकनवा, बभनान, बस्ती, खलीलाबाद, सजनवा, गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी, बनकटा, मैरवाह, सीवान, दूरंधा, छपरा, दीगबाड़ा, सोनपुर, हाजीपुर, भगवानपुर, मुजफ्फरपुर, धौला, खुदीराम बोस पूसा, समस्तीपुर तथा दलसिंह सराय स्टेशनों पर होगा.

Recent Posts

Bandipore Travel Blog : जानें, जम्मू-कश्मीर के बांदीपुर जिले के बारे में सबकुछ

Bandipore Travel Blog :  बांदीपुर जिला (जिसे बांदीपुरा या बांदीपुर भी कहा जाता है) कश्मीर… Read More

5 hours ago

Anantnag Travel Blog : अनंतनाग में घूमने की ये 19 जगहें हैं बहुत फेमस

Anantnag Travel Blog : अनंतनाग जम्मू और कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश के सबसे खूबसूरत… Read More

23 hours ago

Chhath Puja 2024 Day 3 : जानें, सूर्यास्त का समय, पूजा अनुष्ठान, महत्व और अधिक

Chhath Puja 2024 Day 3 : छठ पूजा कोई त्योहार नहीं है लेकिन इस त्योहार… Read More

1 day ago

High Uric Acid Control : हाई यूरिक एसिड से हैं परेशान, सुबह खाली पेट खाएं ये सफ़ेद चीज़

High Uric Acid Control : लाइफस्टाइल से जुड़ी बीमारियों से जूझ रहे लोगों में हाई… Read More

2 days ago

Kharna puja 2024 : इस चीज के बिना अधूरी है खरना पूजा, जानिए 36 घंटे के निर्जला व्रत की विधि

 Kharna puja 2024 : चार दिवसीय महापर्व छठ के दूसरे दिन खरना मनाया जाता है.… Read More

2 days ago

Chhath Puja 2024 : 36 घंटे के व्रत के दौरान इन महत्वपूर्ण नियमों का पालन करें

Chhath Puja 2024 :  महापर्व छठ 5 नवंबर को नहाय खाय के साथ शुरू हो… Read More

2 days ago