Travel News

Karwachauth Vrat : पत्नी को दें ये गिफ्ट, खुश हो जाएंगी आपकी श्रीमती जी

Karwachauth Vrat : करवा चौथ के दिन पति या पत्नि को खुश करने के लिए एक शानदार गिफ्ट देना तो बनता है. खासकर करवा चौथ में पत्नि के लिए गिफ्ट  खरीदने से न सिर्फ प्यार बढ़ेगा बल्कि स्वास्थ्य के लिहाज से भी ये काफी अच्छा सौदा होगा. आप इस करवा चौथ पर अपनी पत्नि को सबसे अलग एक हेल्थ गिफ्ट  दे सकते हैं. कई लोगों के मन में अभी भी यह सवाल है कि करवा चौथ कब है या 2020 में करवा चौथ कब है?  तो आपको बता दें इस का करवा चौथ 4 नवंबर हो है. करवा चौथ पति और पत्नि के प्रेम का त्योहार माना जाता है. इस दिन पत्नि सारा दिन अपने पति भूखे रहकर अपने पति की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करती हैं.

इसलिए पति का भी फर्ज बनता है कि इस दिन अपनी पत्नी को उपहार स्वरूप कुछ दें और अगर आप अपनी पत्नि को कोई हेल्थ गिफ्ट देते हैं तो ये सोने पर सुहागा जैसे होगा.

KarwaChauth Vrat – जानें, इस बार क्या है पूजा का शुभ मुहूर्त, व्रत तोड़ने का समय

महिलाओं को साड़ी उपहार  में देने से उन्हें बहुत ख़ुशी होती है. करवा चौथ पर साड़ी का उपहार देना बहुत शुभ माना जाता यही. लेकिन आपको इस बात का ध्यान देना चाहिए कि उन्हें कौन सा रंग पसंद है. भले ही आप जानते हो कि यह रंग तो उसका फेवरेट है पर इश्यू फेब्रिक का हो सकता है, डिजाइन का हो सकता है। इसलिए आपको इन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

सैलून या स्पा वाउचर

पूरे दिन आपके लिए व्रत रखने के बाद बेशक तौर पर महिलाएं थक जाती हैं. ऐसे में आप अपनी पत्नी को उनके पसंदीदा सैलून या स्पा वाउचर गिफ्ट कर सकते हैं.

KarwaChauth Vrat – क्या होता है 16 श्रृंगार? करवाचौथ से क्या है इसका संबंध

सरप्राइज डिनर डेट

महिलाओं को पति संग रोमांटिक डिनर डेट पर जाना बेहद पसंद होता है. ऐसे में आप करवाचौथ की पूजा के बाद पत्नी को उनके पसंदीदा रेस्टोरेंट लेकर जाकर डिनर का सरप्राइज दे सकते हैं.

Work from home वालों के लिए इस राज्य ने अपनाया नया घूमने का नया तरीका, पर्यटकों को कर रहा है अट्रैक्ट

फिटनेस मशीन

अगर आपकी पत्नी अपने बढ़ते वजन को लेकर अक्सर चिंता जाहिर करती रहती हैं. तो आप इस करवाचौथ उन्हें फिटनेस मशीन गिफ्ट कर खुश कर सकते हैं.

वीकेंड ट्रिप

करवाचौथ पर अपनी पत्नी को खुश करने के लिए आप उन्हें एक वीकेंड ट्रिप भी गिफ्ट कर सकते हैं. बेशक भीड़-भाड़ से दूर आप दोनों को क्‍वालिटी टाइम बिताने का मौका मिलेगा.

ज्वेलरी

महिलाओं को ज्वेलरी और साड़ी बेहद पसंद होती हैं. ऐसे में आप अपनी पत्नी को इस साल करवाचौथ पर साड़ी या ज्वेलरी गिफ्ट कर सकते हैं.

जानिए करवाचौथ का शुभ मुहूर्त

करवाचौथ की पूजा का शुभ मुहूर्त 17:50:03 से 18:58:47 तक है. ऐसे में पूजा की कुल अवधि 1 घंटे 8 मिनट है. इस साल करवा चौथ चंद्रोदय समय 20:15:59 पर है.

Komal Mishra

मैं हूं कोमल... Travel Junoon पर हम अक्षरों से घुमक्कड़ी का रंग जमाते हैं... यानी घुमक्कड़ी अनलिमिटेड टाइप की... हम कुछ किस्से कहते हैं, थोड़ी कहानियां बताते हैं... Travel Junoon पर हमें पढ़िए भी और Facebook पेज-Youtube चैनल से जुड़िए भी... दोस्तों, फॉलो और सब्सक्राइब जरूर करें...

error: Content is protected !!