Travel News

Dhanteras : जानें, धनतेरस के दिन खड़ा धनिया खरीदना क्यों माना जाता है शुभ

Dhanteras : धनतेरस का पर्व कार्तिक मास की त्रयोदशी को मनाया जाता है. दिवाली से पहले आने वाले इस पर्व में भगवान धनवंतरी, कुबैर की पूजा की जाती है. इस दिन यम दीप भी रात को जलाया जाता है. कहा जाता है कि धनतेरस पर इन चीजों को खरीदना अक्षय फल देने वाला होता है. इस बार धनतेरस 13 नवंबर को मनाई जाएगी.

इस व्यापारी लोग भी अपनी दुकान और व्यापार की जगह में पूजा कर मां लक्ष्मी की अराधना करते हैं. (Dhanteras )पंडित दिवाकर त्रिपाठी पूर्वांचली के अनुसार इस दिन कुछ खास चीजों को घर में खरीदकर लाना बहुत ही शुभ होता है. इन चीजों को खरीदने से घर में सुख-समृद्धि आती है.

Dhanteras: धनतेरस के दिन इस समय न करें खरीदारी, अशुभ होने का रहता है डर

Dhanteras -धनतरेस के दिन घर मे झाड़ू खरीदकर लाएं एवं शुभ मुहूर्त में पूजन करें. इसके साथ ही रात में घर, दुकान और ऑफिस में दीप जलाने चाहिए. इस दिन लोग बर्तन, आभूषण आदि भी खरीदकर लाते हैं. इस दिन लोहा न खरीदें. इस दिन अपने सामर्थ्य के अनुसार धातु के बर्तन एवं कलश ख़रीदकर लाएं.

Dhanteras : धनतेरस के दिन घर के इन जगहों की करें सफाई, नहीं होगी कभी धन की कमी

इस दिन घर, आफिस ,दुकान , प्रतिष्ठान को को साफ कर अच्छे से दीपक जलाना चाहिए.धनतेरस पर शुभ मुहूर्त में सूखे धनिए के बीज खरीदकर घर मे रखने से परिवार में धन संपदा बढ़ती है. इस दिन सुबह सवेरे उठकर माता लक्ष्मी,कुबेर एवं धन्वन्तरि महाराज की पूजा करें.

Dhanteras : धनतेरस के दिन घर के इन जगहों की करें सफाई, नहीं होगी कभी धन की कमी

13 नवंबर को खरीदारी का शुभ मुहूर्त-

सुबह 5:59 से 10:06 बजे तक.

सुबह 11:08 से दोपहर 12:51 बजे तक.

Dhanteras : धनतेरस के दिन भूलकर भी न खरीदें ये वस्तुएं, माना जाता है अशुभ

दोपहर 3:38 मिनट से शाम 5:00 बजे तक

 

Komal Mishra

मैं हूं कोमल... Travel Junoon पर हम अक्षरों से घुमक्कड़ी का रंग जमाते हैं... यानी घुमक्कड़ी अनलिमिटेड टाइप की... हम कुछ किस्से कहते हैं, थोड़ी कहानियां बताते हैं... Travel Junoon पर हमें पढ़िए भी और Facebook पेज-Youtube चैनल से जुड़िए भी... दोस्तों, फॉलो और सब्सक्राइब जरूर करें...

error: Content is protected !!