Indian Railway जल्द ही कर सकता है अपने किराये में बढ़ोतरी
Indian Railway – अब रेल यात्रियों (Rail Passangers) के लिए ट्रेन (Train) का किराया (Fare) जल्द ही महंगा होने वाला है. जिसके चलते अब यात्रियों (Passengers) की जेब पर एक और खर्च बढ़ने वाला है. इसी के साथ ही साथ रेलवे ( Indian Railway ) ने कई स्पेशल ट्रेनों (Special trains) में भारी भीड़ को देखते हुए 21 सितंबर से कुछ रूटों (Roots) पर 20 जोड़ी क्लोन ट्रेनें (Clone trains) चलाने का फैसला भी किया है.
आने वाले दिनों में ट्रेन (Train) यात्रा महंगी होने की संभावना जताई जा रही है क्योंकि यात्रियों को हाई फुटफॉल (Footfall) वाले कुछ प्रमुख स्टेशनों पर ट्रेन के किराए (Fare) के साथ एक्स्ट्रा यूजर फीस (Extra user fees) भी पे (Pay) करनी पड़ती है. ये घोषणा रेलवे ( Indian Railway ) बोर्ड के सीईओ वीके यादव ने की उन्होंने कहा कि इंवेस्टमेंट (Investment) को बढ़ाने के लिए एक्स्ट्रा फीस(Extra fees) लगाई जाएगी. बता दें इसे रेलवे ( Indian Railway ) स्टेशनों की बेहतरी और स्ट्रक्चर को मॉडर्न बनाने के काम में लाया जाएगा.
जहां पर फुटफॉल (Footfall) बढ़ रहा है, हम इसे (उपयोगकर्ता शुल्क) वहां चार्ज करेंगे. हमें वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर (World class infrastructure) देने की ज़रूरत है. ये जानकारी वीके यादव ने दी. हालाँकि, ये भी बताया कि यूज़र फीस (User fees) के रूप में चार्ज (Charge) की जाने वाली फीस (Fees) को अभी तक तय नहीं किया गया है.
जानकारी के अनुसार ये एक्स्ट्रा चार्ज (Extra charge) टोटल 7,000 स्टेशनों की 10-15 प्रतिशत राशि पर लगाया जाएगा. जिसका मतलब ये है कि लगभग 700-1,000 रेलवे ( Indian Railway ) स्टेशनों पर किराए (Fare) में बढ़ोतरी होगी. जिससे रेलवे (Railway) का सफर भी महंगा हो जाएगा.
रिपोर्ट के अनुसार रेल मंत्रालय ने रेलवे ( Indian Railway ) का फिर से डेवलपमेंट करने के लिए लगभग 50 स्टेशनों को चुन चुका है. जिसमें मुंबई, जयपुर, हबीबगंज, चंडीगढ़, नागपुर, बिजवासन, और आनंद विहार रेलवे ( Indian Railway ) स्टेशन इस परियोजना के तहत आने वाले प्रमुख स्टेशनों में से एक हैं.
इस बीच यादव ने जानकारी देते हुए ये स्पष्ट किया है कि यूजर फीस (User fees) बढ़ने से आम आदमी को ज़्यादा परेशानी नही होगी, क्योंकि इसका किराया (Fare) नाममात्र ही बढ़ाये जाने की आशंका है.
वहीँ दूसरी तरफ़ कई विशेष ट्रेनों में भारी भीड़ को देखते हुए, रेलवे ( Indian Railway ) ने 21 सितंबर से चुनिंदा रूटों (Root) पर क्लोन ट्रेनों (Clone trains) के 20 जोड़े चलाने का फैसला है. रेलवे ( Indian Railway ) के अधिकारियों के अनुसार, चलाई जाने वाली ये क्लोन (Clone trains) ट्रेनें 310 जोड़ी ट्रेन के अलावा होंगी.