Travel News

Indian Railways शुरू करेगा स्पेशल ट्रेनें, ट्वीट कर शेयर की जानकारी

Indian Railways और IRCTC से जुड़ी एक अहम खबर आई है. कोविड मामलों में लगातार हो रही कमी के मद्देनज़र भारतीय रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है. भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कुछ नए रूट पर कई विशेष ट्रेनें शुरू करने का फैसला किया है. उत्तर रेलवे ने बाकायदा ट्वीट कर नई स्पेशल ट्रेनों के शुरू होने की जानकारी दी है.

उत्तर रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, भारतीय रेलवे उत्तर प्रदेश में लखनऊ, झांसी और मेरठ रूट पर दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत करेगा. रेलवे ने राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 कर्फ्यू में ढील देने के बाद लखनऊ, मेरठ और झांसी लाइन पर विशेष ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है.

उत्तर रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रेनों का संचालन लखनऊ जंक्शन, झांसी जंक्शन और मेरठ जंक्शन के बीच किया जाएगा. अधिकारी के मुताबिक ‘विशेष ट्रेनों में आने वाले सभी यात्रियों को कोविड-19 गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना होगा. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि ट्रेनों की सोशल डिस्टेंसिंग और स्वच्छता बनी रहे.’

 

स्पेशल ट्रेन नंबर 01817/01818 लखनऊ-मेरठ सिटी-लखनऊ सुपरफास्ट ट्रेन रोजाना चलेंगी. ट्रेन संख्या 01817, 18 अगस्त से रोजाना दोपहर 2:45 बजे लखनऊ से शुरू होकर उसी दिन दोपहर करीब 22:30 बजे मेरठ पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 01818, 19 अगस्त से मेरठ से सुबह 6:40 बजे प्रस्थान करेगी और दोपहर 3:05 बजे लखनऊ पहुंचेगी.

दोनों ट्रेनें बालमऊ, हरदोई, शाहजहांपुर, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, हापुड़ में रुकेंगी. दोनों ट्रेनों में थ्री टियर एसी, एसी चेयर कार, चेयर कार और सेकेंड क्लास स्लीपर कोच होंगे.

error: Content is protected !!