Google Map Street View : भारत में गूगल मैप्स को आखिरकार स्ट्रीट व्यू फीचर मिल गया है. गूगल मैप्स ने दो स्थानीय कंपनियों के साथ पार्टनरशिप में भारत के 10 शहरों में अपनी स्ट्रीट व्यू सेवा शुरू की है. भारत में इंटरनेट की उपलब्धता और स्पीड बढ़ने के बाद स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या भी बढ़ रही है इसलिए, इंटरनेट आधारित सुविधाओं का बड़े पैमाने पर उपयोग किया जाने लगा है.
गूगल मैप महत्वपूर्ण विशेषताओं में से एक है. यूजर्स की संख्या बढ़ने के कारण इसमें नए-नए फीचर भी जोड़े जा रहे हैं. गूगल मैप्स ने हाल ही में घोषणा की है कि गूगल मैप्स (गूगल स्ट्रीट व्यू फीचर इन इंडिया) का नया स्ट्रीट व्यू फीचर भारत में भी उपलब्ध होगा.
भारत के 10 शहरों का सड़क व्यू गूगल मैप्स पर उपलब्ध होगा, जिसमें मुंबई, पुणे और महाराष्ट्र के 4 शहर शामिल हैं. गूगल ने इस साल के गूगल डेवलपर सम्मेलन में इस नई सुविधा की घोषणा की. इस फीचर को भारत में उपलब्ध कराने के लिए गूगल ने टेक महिंद्रा और जेनेसिस इंटरनेशनल के साथ पार्टनरशिप की है.
इस सुविधा के साथ भारतीयों को अब लैंडमार्क, सड़कों, रिहायशी इलाकों या किसी भी स्थान का 360-डिग्री व्यू मिलेगा. 27 जुलाई से भारत के 10 शहरों का स्ट्रीट व्यू गूगल मैप्स पर उपलब्ध है. इसमें राजधानी दिल्ली, मुंबई, पुणे, नासिक, अहमदनगर, बड़ौदा, बैंगलोर, हैदराबाद, चेन्नई, अमृतसर जैसे 10 शहर शामिल हैं. 10 शहरों में लगभग डेढ़ लाख किलोमीटर का क्षेत्र स्ट्रीट व्यू में उपलब्ध होगा. बता दें कि इससे पहले गूगल मैप्स के स्ट्रीट व्यू फीचर को भारत में अप्रूव नहीं किया गया था.
गूगल ने कहा है कि यह दुनिया में पहली बार है कि स्ट्रीट व्यू फीचर को स्थानीय साझेदार कंपनियों की मदद से पेश किया गया है. कहा जाता है कि गूगल, जेनेसिस इंटरनेशनल और टेक महिंद्रा 2022 के अंत तक देश के कम से कम 50 शहरों का स्ट्रीट व्यू उपलब्ध कराने की योजना बना रहे हैं.
– अपने एंड्रॉइड फोन पर गूगल मैप्स खोलें और अपनी पसंद की जगह खोजें या वहां पिन को ड्रैग करें.
– नीचे जगह के नाम या पते पर टैप करें.
– अपने एंड्रॉयड फ़ोन पर गूगल मैप खोलें और वह स्थान खोजें जहां आप जाना चाहते हैं.
-इस ऑप्शन को गूगल मैप्स पर जाकर, लेयर्स पर टैप करके और फिर स्ट्रीट व्यू पर टैप करके भी एक्सेस किया जा सकता है. मैप पर ब्लू लाइन सड़क व्यू कवरेज दर्शाती हैं, तो किसी भी ब्लू लाइन पर टैप करने से आप स्ट्रीट व्यू पर पहुंच जाएंगे.
1- बेंगलुरु (पहले से उपलब्ध)
2- चेन्नई
3- दिल्ली
4- मुंबई
5- हैदराबाद
6- पुणे
7- नासिक
8- वडोदरा
8- अहमदनगर
9-अमृतसार
गूगल ने रोड सेफ्टी उपायों और यातायात की भीड़ को कम करने के लिए लोकल अधिकारियों के साथ अपने सहयोग की भी घोषणा की. सेफ ड्राइविंग को बढ़ावा देने के लिए, गूगल मैप्स ट्रैफ़िक अधिकारियों द्वारा शेयर की गई स्पीड लिमिट को डिस्प्ले करेगा, जिसकी शुरुआत बेंगलुरु और चंडीगढ़ से होगी.
बेंगलुरू ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से गूगल ट्रैफिक लाइट के समय को बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रहा है, जिसका लक्ष्य चौराहों पर वेटिंग टाइम, सड़क की भीड़ और कार्बन उत्सर्जन को कम करना है. कंपनी इसका विस्तार कोलकाता और हैदराबाद में करेगी.
Chhath Puja 2024 Day 3 : छठ पूजा कोई त्योहार नहीं है लेकिन इस त्योहार… Read More
High Uric Acid Control : लाइफस्टाइल से जुड़ी बीमारियों से जूझ रहे लोगों में हाई… Read More
Kharna puja 2024 : चार दिवसीय महापर्व छठ के दूसरे दिन खरना मनाया जाता है.… Read More
Chhath Puja 2024 : महापर्व छठ 5 नवंबर को नहाय खाय के साथ शुरू हो… Read More
Dev Diwali 2024: देव दिवाली हिंदू महीने कार्तिक की पूर्णिमा के दिन मनाई जाती है.… Read More
Cashews Quality Check : काजू सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं, वहीं मिलावटी काजू… Read More