Diwali : हर साल कार्तिक माह में कृष्ण पक्ष की अमावस्या को दिवाली मनाई जाती है. इस साल 14 नवंबर को दिवाली है. इस दिन धन की देवी मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है. साथ ही दीप जलाए जाते हैं, पटाखे फोड़े जाते हैं और मिठाइयां बांटी जाती हैं. लोग एक दूसरे को गिफ्ट भी देते हैं.
ऐसी मान्यता है कि जब मर्यादा पुरषोत्तम राम 14 वर्षों का वनवास कर अयोध्या लौटे, तो अयोध्या नगरी में दिवाली मनाई गई थी. इस मौके पर लोगों ने दीप जलाकर भगवान श्रीराम का स्वागत किया था. उस समय से दिवाली मनाई जाती है. आधुनिक समय में प्रकाश का पर्व दिवाली दुनियाभर में मनाई जाती है. हालांकि, दिवाली मनाने के रिवाज में अंतर हैं. अगर आपको पता नहीं है, तो आइए 4 देशों की दिवाली मनाने की प्रथा के बारे में जानते हैं.
दिवाली पर भगवान गणेश और माता लक्ष्मी चढ़ाएं ये भोग, मिलेगा मनचाहा फल
नेपाल को हिंदू राष्ट्र भी कहा जाता है. माता जानकी का जन्मस्थान जनकपुर नेपाल में अवस्थित है. अतः त्रेता युग से जनकपुर समेत पूरे नेपाल में दिवाली मनाने की प्रथा है. नेपाल में दिवाली को तिहार कहा जाता है. जबकि सनातन धर्म के अनुसार पांच दिवसीय दिवाली मनाई जाती है. इनमें लक्ष्मी-गणेश पूजन, यम पूजा और भैया दूज प्रमुख हैं. साथ ही गाय और श्वान को भी खिलाने की प्रथा है.
दीवाली में कैसे करें लक्ष्मी-गणेश की पूजा ? इस विधि से भगवान होंगे प्रसन्न
(Diwali)ऐसा कहा जाता है कि मॉरीशस की आधी आबादी हिंदू है. इसके लिए मॉरीशस में दिवाली विशेष तरीके से मनाई जाती है. इस दिन सरकारी अवकाश रहता है. अतः लोग उत्साह से दिवाली मनाते हैं. दिवाली के दिन लोग अपने घरों की साफ़ सफाई करते हैं. जबकि रात में दीप जलाने के साथ रावण दहन भी करते हैं.
Diwali: Corona टाइम में घर पर बनाएं दीवाली की ये मिठाईयां, सेलिब्रेशन दोगुना हो जाएगा
इस देश में काफी संख्या में हिंदू रहते हैं जो आज भी सभी त्योहार को उत्साह से मनाते हैं. खासकर दिवाली के दिन विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाते हैं. इनमें नाटक संवाद के जरिए सनातन धर्म का बखान किया जाता है, जिसमें कलाकार पारंपरिक पोशाक पहनते हैं. साथ ही विशेष पकवान बनाए और खाए जाते हैं.
मलेशिया में तमिल हिंदू अधिक रहते हैं. हालांकि, दिवाली मनाने की प्रथा में अंतर है. इस दिन तमिल हिंदू समुदाय के लोग अपने बदन पर तेल लगाते हैं. इसके बाद पूजा उपासना करते हैं. साथ ही मां लक्ष्मी और भगवान गणेश से सुख, शांति और समृद्धि की कामना करते हैं.
Maha Kumbh 2025 : उत्तर प्रदेश का प्रयागराज इस समय देश के केंद्र में है… Read More
Christmas : इस लेख में हम बात करेंगे कि क्रिसमस क्यों मनाया जाता है और इससे… Read More
Christmas Shopping 2024 : क्रिसमस आने वाला है. ऐसे में कई लोग किसी पार्टी में… Read More
Kumbh Mela 2025 : उत्तर प्रदेश का प्रयागराज इस समय देश के केंद्र में है… Read More
Hot water : सर्दियां न केवल आराम लेकर आती हैं, बल्कि कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं… Read More
Jaunpur Tour : उत्तर प्रदेश के जौनपुर शहर की यात्रा करना हमेशा एक सुखद अनुभव… Read More