Travel News

Dhanteras : धनतेरस के दिन घर के इन जगहों की करें सफाई, नहीं होगी कभी धन की कमी

Dhanteras-दिवाली से पहले सभी लोग अपने घरों की सफाई करना शुरू कर देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं धनतेरस  के दिन घर में कुछ खास जगहों की सफाई करने का भी बड़ा महत्व होता है. ऐसा करने से आपकी आमदनी, आपकी धन-दौलत और किस्मत भगवान धनवन्‍तरी, कुबेर देव और मां लक्ष्मी की कृपादृष्टि पाकर चमक उठेगी. इस बार धनतेरस 13 नवंबर को मनाया जाएगा.

वास्तु के अनुसार घर का ईशान कोण सबसे महत्वपूर्ण होता है. इसे देवताओं का स्थान कहते हैं. इसलिए हर घर में आमतौर पर मंदिर इसी कोण में बना होता है. घर का ईशान कोण उत्तर-पूर्व कोण को कहते हैं.

Dhanteras: धनतेरस के दिन इस समय न करें खरीदारी, अशुभ होने का रहता है डर

Dhanteras के दिन इस कोण की सफाई जरूर करनी चाहिए. घर का यह क्षेत्र यदि गंदा है या इस जगह पर ऐसी चीजें रखी हैं, जिनका आप कभी इस्तेमाल ही नहीं करते, तो ऐसे घर में मां लक्ष्मी की कृपा नहीं होती. इसलिए अपने घर के ईशान कोण को हमेशा साफ रखना चाहिए.

पूर्व की ओर: धनतेरस के दिन सवेरे ही उठकर घर के पूर्व के स्थानों को साफ अवश्य करें. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. घर में मां लक्ष्मी का वास होता है.

उत्तर दिशा: घर के उत्तर दिशा का साफ होना भी महत्वपूर्ण है. कहते हैं इससे मां लक्ष्मी घर में वास करती हैं.

ब्रह्म स्थान: सबसे महत्वपूर्ण घर के बीचो-बीच यानी ब्रह्म स्थान है. यहां से जरूरत में न आने वाला सामान हटाकर अच्छी तरह से साफ करें.

 

Komal Mishra

मैं हूं कोमल... Travel Junoon पर हम अक्षरों से घुमक्कड़ी का रंग जमाते हैं... यानी घुमक्कड़ी अनलिमिटेड टाइप की... हम कुछ किस्से कहते हैं, थोड़ी कहानियां बताते हैं... Travel Junoon पर हमें पढ़िए भी और Facebook पेज-Youtube चैनल से जुड़िए भी... दोस्तों, फॉलो और सब्सक्राइब जरूर करें...

error: Content is protected !!