delhi nanglois shyam rasoi a plate of food is available for 1 rupee
food- अगर आपको 1 रुपए में भरपेट खाना मिले तो आपको कैसा लगेगा. लेकिन यह सच है दिल्ली के नांगलोई की श्याम रसोई में सिर्फ 1 रुपये में भोजन की थाली मिलती है. इस थाली में पनीर, मखनी और मिठाई भी शामिल है. इस थाली को दिल्ली की सबसे सस्ती थाली माना जाता है.
दिल्ली के नांगलोई में भूतों वाली गली में ‘श्याम रसोई’ नाम से मशहूर इस दुकान पर 1 रुपये में भरपेट खाना दिया मिलता है. खाना भी कोई सादा खाना नही बल्कि पूरी सजी हुई थाली मिलती है. यहां खाना लेने के लिए लोगों की लाइन लगी रहती है. लोगों का कहना है कि ये खाना 5 स्टार से भी अच्छा है.
इस रसोई की शुरुआत 1 महीने पहले की गई थी. इसे चलाने वाले प्रवीण गोयल का कहना है कि इस थाली के लिए 1 रुपये इसलिए लिये जाते हैं ताकि लोग खाने की कद्र करें और भोजन बर्बाद न करें. कोरोना काल में कई लोग आर्थिक रूप से परेशान हैं इस वजह से लोगों को कम पैसों में खाना खिलाने के लिए ये रसोई खोली गई है. लोगों से थाली के बदले में जो 1 रुपया आता है, उससे कारीगरों का वेतन निकल जाता है.
प्रवीण गोयल के मुताबिक यह रसोई हफ्ते में सातों दिन खुलती है और हर दिन करीब 1000 लोग यहां खाना खाते हैं. वह भोजन की लाइन में लगे लोगों से खाना बर्बाद न करने की बार-बार अपील करते रहते हैं. इसके लिए उन्होंने बाकायदा पोस्टर भी लगवा रखे हैं. जिस पर लिखा है कि खाना बर्बाद न करें.
Uttarakhand Local Food – ये हैं गढ़वाल और कुमाऊं की Best 5 Dishes
अगर कोई व्यक्ति श्याम रसोई में कुछ दान करना चाहता है तो वह भोजन बनाने की कोई भी वस्तु यहां पर दान कर सकता है गोयल जी की श्याम रसोई रूपये स्वीकार नहीं करती है आप 1 रुपया अपने खाने की कीमत दे सकते है. आप यहां से खाना लेकर अन्य स्थानों पर जरूरत मंदो को खाना पंहुचा सकते है.
जिंदगीभर खाना चाहते हैं फ्री में टेस्टी खाना तो इस चैंलेज को करें पूरा
आप अपने जन्मदिन या किसी अन्य शुभ अवसरों पर यहां पर भोजन सामग्री दान कर सकते है. कई सारे यूटूबर इस पर वीडियो बना चुके है.
हमारे आस पास कई सारे लोग ऐसे ही जरूरत मंदो की सेवा कर रहे है अगर आप उनकी किसी भी तरह से सहायता करने में सक्षम है तो मेरा आपसे अनुरोध है सेवा जरूर करे यह सेवा किसी भी प्रकार की हो सकती है आप यह कार्य धन देकर या अपना समय देकर कर सकते है.
Rangbhari Ekadashi 2025: हर साल फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को रंगभरी… Read More
Char Dham Yatra 2025 : उत्तराखंड की चार धाम यात्रा 30 अप्रैल, 2025 को गंगोत्री… Read More
आज की भागदौड़ भरी दुनिया में एकाग्रता बनाए रखना एक बड़ी चुनौती बन गई है.… Read More
Spring Season 2025 : वसंत ऋतु सबसे सुखद मौसमों में से एक है, जिसमें फूल… Read More
Dharamshala travel Blog Day 1 धर्मशाला उत्तर भारत का एक शहर है. यह हिमाचल प्रदेश… Read More
Vietnam Travel Blog : वियतनाम एक खूबसूरत देश है जो अपनी समृद्ध संस्कृति, शानदार लैंडस्केप… Read More