Bharat Gaurav Yatra : योग नगरी ऋषिकेश से 12 ज्योतिर्लिंग की रामकथा यात्रा का शुभारंभ, मोरारी बापू ने दिखाई हरी झंडी
IRCTC Start Helicopter Yatra To Kedarnath Dham : IRCTC, केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर सेवा करेगा शुरू, 25 अप्रैल को खुलेंगे कपाट
यह यात्रा सनातन धर्म के प्रति लोगों को बड़ा संदेश देगी. कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि इस यात्रा का हिस्सा बनकर उन्हें बेहद खुशी महसूस हुई. भारतीय संस्कृति की समृद्ध विरासत को रेल यात्रा बेहतर कदम है. ऋषिकेश मेयर अनीता ममगाईं ने भी यात्रा के सकुशल संपन्न होने की कामना की.
आठ राज्यों से गुजरेगी रामकथा यात्रा|| Ramkatha Yatra will pass through eight states.
तीर्थनगरी ऋषिकेश से शुरू हुई ज्योतिर्लिंगों की रामकथा यात्रा आठ राज्यों से होकर गुजरेगी. ज्योतिर्लिंगों के अलावा श्रद्धालु जगन्नाथ पुरी, द्वारका और तिरुपति बालाजी के भी दर्शन करेंगे. 18 दिनों की इस यात्रा का समापन मोरारी बापू के गांव तलगाजरडा में होगा. इस बीच महाराष्ट्र और गुजरात में बापू कथा भी करेंगे. मोरारी बापू ने रेल यात्रा से जुड़ी से इस रामकथा को मानस 900 नाम भी दिया है.
Places to Visit Near Kedarnath: सोनप्रयाग से लेकर गौरीकुंड तक… ये हैं केदारनाथ में घूमने की जगहें
योग नगरी रेलवे स्टेशन पर भगवान श्रीराम के जयकारों के बीच जमकर ढोल भी बजा. यात्रा में पहुंचे श्रद्धालु इस दौरान जयकारों के बीच थिरकते नजर आए. स्टेशन कैंपस में भी कलाकारों ने देशभक्ति के गीतों पर नृत्य प्रस्तुतियां दी. कैंपस में भी श्रद्धालुओं को यात्रा पर रवाना करने के लिए पहुंचे स्थानीय लोग भी झूमते नजर आए. स्टेशन पर हर तरफ आध्यात्मिक माहौल नजर आया.