Friday, March 29, 2024
Travel Blog

इन 30 खूबसूरत तस्वीरों से घूम लें दक्षिण भारत

दक्षिण भारत (South India) अपने आपमें एक सांस्कृतिक सुकून समेटे हुए सा दिखाई देता है. यहां आपको समुद्र तट के साथ साथ एक सांस्कृतिक छटा का अनुभव होता है. यह महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश सभी राज्यों में दिखाई देता है. महाराष्ट्र और कर्नाटक का कोंकण क्षेत्र बारिश के मौसम में अद्भुत छटा दिखाता है. महाराष्ट्र से कर्नाटक होते हुए गोवा समुद्री तटों के लिए लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करता है. दक्षिण भारत (South India) की विविधता यहीं खत्म नहीं हो जाती है. गोवा के बाद केरल और तमिलनाडु में सांस्कृतिक लिबास सभी को रिझाते हैं. ओणम और पोंगल जैसे त्योहार भी देश भर में कौतुहल पैदा करते हैं. यहां का खान-पान भी विशेष है. केरल और तमिलनाडु की अपनी ऐसी ही यात्रा के दौरान कोनार्क रतन नाम के ट्रैवलर ने यात्रा की तस्वीरें शेयर की हैं. आइए वो हम आपको दिखाते हैं…

रॉक मेमोरियल ही है लेकिन साइड से
रॉक मेमोरियल ही है लेकिन साइड से

फिशिंग नेट्स
पद्मनाभस्वामी मंदिर, केरल.. भारत का सबसे रिचेस्ट टेंपल कहा जाता है
पद्मनाभस्वामी मंदिर, केरल.. भारत का सबसे रिचेस्ट टेंपल कहा जाता है
फिशिंग नेट्स
कोच्चि का लूलू मॉल, इंडिया का सबसे लार्जेस्ट मॉल कहा जाता है
कोच्चि में समंदर में मोटरबोट से यात्रा
ज्ञान की बातें लिखी हैं यहाँ पर, डच पैलेस ही है
ज्ञान की बातें लिखी हैं यहाँ पर, डच पैलेस ही है
कोच्चि का डच पैलेस
कोच्चि का डच पैलेस

ये भी नदी है

क्या चाहिए जीवन में
क्या चाहिए जीवन में
इलायची दा पेड़
इलायची दा पेड़
चॉकलेट्स हैं यहां की खासियत
चॉकलेट्स हैं यहां की खासियत
जबरदस्त ज्ञान से लैस ड्राइवर साब
कन्याकुमारी देवी मंदिर
कन्याकुमारी देवी मंदिर
सुकून
सुकून
मेमोरियल पर पहुंचने के बाद का नज़ारा
मेमोरियल पर पहुंचने के बाद का नज़ारा
विवेकानंद रॉक मेमोरियल
विवेकानंद रॉक मेमोरियल
तमिल कवि और फिलॉसफर thiruvalluvar का statue
तमिल कवि और फिलॉसफर thiruvalluvar का statue
सबसे दिव्य, कन्याकुमारी में सनराइज
सबसे दिव्य, कन्याकुमारी में सनराइज
कलाम साब का घर
कलाम साब का घर
समंदर के आगे पुराना चर्च
समंदर के आगे पुराना चर्च
शांति ही शांति, यहीं बे ऑफ बंगाल और इंडियन ओशन का होता है मिलन
शांति ही शांति, यहीं बे ऑफ बंगाल और इंडियन ओशन का होता है मिलन
सोचा खिंचवा लिया जाए
सोचा खिंचवा लिया जाए

जो है बस यही है

पीछे हिन्द महासागर
पीछे हिन्द महासागर
श्री रामनाथस्वामी मंदिर, रामेश्वरम
श्री रामनाथस्वामी मंदिर, रामेश्वरम
मेरे साथ मीनाक्षी मंदिर..😊
मेरे साथ मीनाक्षी मंदिर..😊
मीनाक्षी मंदिर, मदुरै
मीनाक्षी मंदिर, मदुरै

Arvind Tiwari

Arvind is a  travellor. he is also founder of www.colorholidays.com This is the parent company of travel junoon.

error: Content is protected !!