Snowfall Places In India : बर्फबारी का मजा लेना चाहते हैं? इन 5 शानदार जगहों पर सर्दियों में जाएं जरूर
Snowfall Places In India : अगर आप पहाड़ों पर घूमने के शौकीन हैं, तो आपको बर्फबारी जरूर पसंद आएगी. आसमान से गिरती बर्फ को देखकर आप अपनी खुशी को रोक नहीं पाएंगे. जब आपके चेहरे पर ठंडी बर्फ के टुकड़े गिरते हैं, तो ऐसा लगता है जैसे आप स्वर्ग में हैं. हर कोई एक बार बर्फबारी का मजा लेना चाहता है. अगर आप भी बर्फबारी देखना चाहते हैं, तो अभी घूमने का प्लान बना लें. भारत में कई ऐसे हिल स्टेशन हैं, जहां भारी बर्फबारी होती है. आप यहां बर्फबारी और स्नो एडवेंचर का मजा ले सकते हैं.
बर्फबारी का अनुभव करने के लिए 5 मंत्रमुग्ध कर देने वाले विंटर वंडरलैंड
शिमला || Shimla
अगर आप बर्फबारी के शौकीन हैं, तो शिमला की सैर का प्लान बनाएं. शिमला में दिसंबर के अंत और जनवरी की शुरुआत में भारी बर्फबारी होती है. आप शिमला से एक घंटे की दूरी पर स्थित कुफरी जा सकते हैं. जहां आपको जनवरी के पहले हफ्ते में बर्फबारी देखने को मिलेगी. यहां कई तरह की स्नो एक्टिविटीज भी होती हैं.
कुल्लू मनाली || Kullu Manali
हिमाचल प्रदेश का कुल्लू मनाली बर्फबारी के दिनों में गुलजार रहता है.कुल्लू मनाली में भारी बर्फबारी होती है. आप मनाली में स्नो एडवेंचर का मजा ले सकते हैं. कुल्लू मनाली में दिसंबर के आखिर में बर्फबारी शुरू हो जाती है और जनवरी, फरवरी और मार्च तक जारी रहती है.
औली || Auli
उत्तराखंड में औली एक बेहद खूबसूरत जगह है. औली स्कीइंग जैसी बर्फ की साहसिक गतिविधियों के लिए काफी मशहूर है. दिसंबर के आखिर से लेकर फरवरी-मार्च तक आपको औली में बर्फबारी देखने को मिलेगी. औली में बर्फ से लिपटे पहाड़ आपको दीवाना बना देंगे.
कश्मीर श्रीनगर || Kashmir Srinagar
बर्फबारी के लिए कश्मीर और श्रीनगर भी काफी मशहूर हैं। यहां गुलमर्ग से लेकर पहलगाम तक बर्फबारी देखी जा सकती है. बर्फबारी देखने के लिए जनवरी-फरवरी का महीना सबसे अच्छा होता है. सर्दियों में श्रीनगर की घाटियां पूरी तरह बदल जाती हैं, जब यहां भारी बर्फबारी होती है.
लाचुंग || Lachung
सिक्किम में बर्फबारी के लिए लाचुंग भी सबसे अच्छी जगहों में से एक है.