Palwal Tourist Place : पलवल में कहां-कहां घूमें? कैसे पहुंचे और कब जाएं ? सब जानें इस आर्टिकल में
Palwal Tourist Place : पलवल हरियाणा का एक मुख्य जिला है. पलवल भारत की राजधानी दिल्ली से लगभग 60 किलोमीटर दूर है. पलवल जिला अपने प्राचीन इतिहास के लिए फेमस है. पलवल जिले का संबंध महाभारत काल से है. कहा जाता है कि प्राचीन काल में यहां पलवसुरा नामक राक्षस था जिसका वध श्री कृष्ण के बड़े भाई बलराम जी ने किया था, इसलिए इस शहर का नाम पलवल पड़ा.
पलवल में घूमने के लिए कई जगहें हैं जहां आप अपना समय बिता सकते हैं. पलवल की ये सभी जगहें बेहद खूबसूरत हैं. यहां आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ घूमने जा सकते हैं। पलवल में करने के लिए कई गतिविधियां हैं जिनका आप मजा ले सकते हैं.
इस आर्टिकल में हम आपको पलवल में घूमने के लिए प्रमुख दर्शनीय और पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी देंगे ताकि अगर आप पलवल में घूमने की योजना बना रहे हैं तो यह ब्लॉग आपके लिए उपयोगी हो.
आइए जानते हैं कि पलवल में घूमने की कौन-कौन सी जगहें हैं और पलवल में करने के लिए सबसे अच्छी चीजें क्या हैं.
इंटरनेट पर इस मंदिर को लेकर कई सवाल पूछे जाते हैं जैसे कि Palwal tourist places district list, Palwal Famous Food, Palwal is famous for, Hill Station near Palwal, Jal Mahal Palwal, Palwal famous sweet, Places to visit in Faridabad, Picnic spot near Palwal जैसे कई सवाल यूजर्स पूछते हैं.
पंचवटी मंदिर पलवल || Panchvati Temple Palwal
पंचवटी मंदिर पलवल में घूमने के लिए एक प्रमुख स्थान है. यह पलवल का प्रसिद्ध मंदिर है.यह एक प्राचीन मंदिर है. यह मंदिर पलवल शहर में पंचवटी कॉलोनी में बना हुआ है. आप इस मंदिर में आसानी से दर्शन करने आ सकते हैं. इस मंदिर में आकर अच्छा लगता है.
इस मंदिर में आकर शांति का अनुभव होता है. यह मंदिर बहुत ही शानदार तरीके से बना हुआ है. इस मंदिर में भगवान शंकर की एक बहुत बड़ी प्रतिमा स्थापित है. यह प्रतिमा 80 फीट ऊंची है. यह प्रतिमा देखने में बहुत ही सुंदर लगती है.
यह बहुत ही पुराना मंदिर है और इसका उल्लेख रामायण और महाभारत में भी किया गया है. इस मंदिर के बारे में कहा जाता है कि महाभारत काल में पांडव अपने वनवास काल के दौरान यहां आए थे.
इस मंदिर में कई देवी-देवताओं के दर्शन किए जा सकते हैं. यहां आपको हनुमान जी, भगवान शिव जी, खाटू श्याम जी और श्री राम जी के दर्शन होते हैं. यहां आकर शांति का अनुभव करना अच्छा लगता है. यह मंदिर पलवल में परिवार और दोस्तों के साथ घूमने के लिए बहुत ही अच्छी जगह है. यहां सोमवार, मंगलवार और शनिवार को कई लोग दर्शन करने आते हैं.
चमेली वन पलवल || Jasmine Forest, Palwal
चमेली वन पलवल में घूमने के लिए एक प्रमुख धार्मिक स्थल है. यह पलवल का फेमस मंदिर है. यह मंदिर प्राचीन है. यह मंदिर हनुमान जी को समर्पित है. मंदिर के गर्भ में हनुमान जी की एक बहुत ही सुंदर मूर्ति देखी जा सकती है. आप इस मंदिर में दर्शन करने के लिए आ सकते हैं और एक अच्छा अनुभव प्राप्त कर सकते हैं. मंदिर के पास अंजनीकुंड बना हुआ है जो बहुत ही खूबसूरत है.
यह मंदिर पलवल में होडल कस्बे के पास भुलवाना गांव से डेढ़ किलोमीटर दूर है. आप यहां रेल और सड़क मार्ग से आसानी से पहुंच सकते हैं. यह मंदिर मुख्य होडल कस्बे से थोड़ी ही दूरी पर स्थित है.
यह मंदिर जंगल के अंदर बना हुआ है और बहुत ही खूबसूरत है. यहां बहुत से बंदर देखे जा सकते हैं, जिन्हें बहुत से लोग खाना खिलाते हैं. यह मंदिर पलवल के पास घूमने के लिए सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है. आपको यहाँ आना बहुत पसंद आएगा.
अंजनी कुंड पलवल || Anjani Kund, Palwal
अंजनी कुंड पलवल में एक प्रमुख धार्मिक और खूबसूरत जगह है. यहां एक तालाब है. यह तालाब अद्भुत है. यह तालाब जंगल के अंदर बना हुआ है.यह तालाब चमोली धाम के पास बना हुआ है. इस तालाब के किनारे सीढ़ियां बनी हुई हैं जहां आप बैठकर अच्छा अनुभव कर सकते हैं. इस तालाब के बारे में कई कहानियां कही जाती हैं. लोग इस तालाब में नहाने का भी मजा लेते हैं.
गांधी आश्रम पलवल || Gandhi Ashram,Palwal
गांधी आश्रम पलवल में एक मुख्य टूरिस्ट प्लेस है. गांधी आश्रम पलवल के मुख्य शहर में बना हुआ है. यहां आप आसानी से घूमने आ सकते हैं. यहां आपको गांधी जी से जुड़ी कई चीज़ें देखने को मिलती हैं.
यह जगह बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पहली गिरफ़्तारी यहीं हुई थी. 10 अप्रैल 1919 को पलवल रेलवे स्टेशन पर जब गांधी जी रौलेट एक्ट के खिलाफ़ सम्मेलन के लिए अमृतसर के जलियाँवाला बाग जा रहे थे। तब गांधी जी को यहां गिरफ़्तार किया गया था.
यह जगह एक ऐतिहासिक जगह है. इस जगह पर गांधी जी की याद में एक छोटा सा संग्रहालय बनाया गया है और एक उद्यान बनाया गया है। संग्रहालय में गांधी जी से जुड़ी कई वस्तुएँ और तस्वीरें देखने को मिलती हैं.
आप इस गार्डन में आकर अच्छा समय बिता सकते हैं. इस गार्डन में आपको चारों तरफ हरियाली देखने को मिलती है. यहां घास का मैदान है जहाँ आप आराम से बैठकर शांति का अनुभव कर सकते हैं.
म्यूजियम में बहुत सी तस्वीरें देखी जा सकती हैं, जिसमें गांधी जी, जवाहर लाल नेहरू जी, सुभाष चंद्र बोस जी और अन्य प्रसिद्ध नेताओं को देखा जा सकता है. यह म्यूजियम एक निजी एनजीओ द्वारा चलाया जाता है. आप इस म्यूजियम में सुबह 5:00 बजे से शाम 7:30 बजे तक आ सकते हैं. पलवल में परिवार और दोस्तों के साथ घूमने के लिए यह जगह बहुत अच्छी है। यहाँ आकर आप अच्छा समय बिता सकते हैं.
सती सरोवर मंदिर पलवल || Sati Sarovar Temple, Palwal
सती सरोवर मंदिर पलवल में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है. यह मंदिर पलवल का एक प्रसिद्ध मंदिर है. यह मंदिर पलवल के होडल नगर में स्थित है. यह मंदिर लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह के पास बना है. आप इस मंदिर में आसानी से दर्शन करने आ सकते हैं.
यह मंदिर सती माता जी को समर्पित है. यहां एक तालाब है, जिसे सती सरोवर के नाम से जाना जाता है. यह मंदिर और सरोवर बहुत सुंदर है. मंदिर में बहुत सी मूर्तियां और पेंटिंग देखी जा सकती हैं. मंदिर बहुत अच्छी तरह से बनाया गया है. यहां चारों तरफ प्राकृतिक वातावरण देखने को मिलता है. यहां चारों तरफ पेड़-पौधे हैं. यहां आकर शांति का अनुभव होता है. तालाब के किनारे सीढ़ियां बनी हुई हैं, जिससे इसकी खूबसूरती और भी बढ़ जाती है. यहां तालाब के किनारे बैठकर तालाब का खूबसूरत नजारा देखा जा सकता है. बारिश के मौसम में यह तालाब पूरी तरह पानी से भर जाता है. खोंटा मंदिर पलवल खोंटा मंदिर पलवल में घूमने के लिए एक प्रसिद्ध जगह है. यह मंदिर पलवल मुख्य शहर में बना हुआ है. यह मंदिर पलवल रेलवे स्टेशन के बहुत नजदीक है.
पलवल रेलवे स्टेशन के नजदीक यह मंदिर घूमने के लिए एक अच्छी जगह है. आप यहां आसानी से घूमने के लिए आ सकते हैं.यह मंदिर बहुत ही अच्छी तरह से बना हुआ है. यह मंदिर भगवान कृष्ण को समर्पित है.मंदिर में भगवान कृष्ण और राधा जी की बेहद आकर्षक मूर्तियां देखी जा सकती हैं. मंदिर में आकर बहुत अच्छा लगता है. मंदिर में भंडारा भी आयोजित किया जाता है जिसमें साधु-संतों और बेसहारा लोगों को भोजन कराया जाता है. शिव और हनुमान मंदिर पलवल शिव और हनुमान मंदिर पलवल में घूमने के लिए एक प्रमुख जगह है. यह मंदिर पलवल में स्थित है.
ऐतिहासिक गुरुद्वारा || Historic Gurdwara,Palwal
ऐतिहासिक गुरुद्वारा पलवल के पास घूमने के लिए एक अच्छी जगह है. यह गुरुद्वारा पलवल के पास दयालपुर में बना है. यह गुरुद्वारा श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी को समर्पित है. यह गुरुद्वारा बहुत ही शानदार तरीके से बना है. आप इस गुरुद्वारे में आसानी से आ सकते हैं.
यह गुरुद्वारा फरीदाबाद जिले के अंतर्गत आता है. इस गुरुद्वारे में आपको श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी द्वारा हस्तलिखित गुरु ग्रंथ साहिब जी के दर्शन होंगे. यहां आकर अच्छा लगता है. यह एक ऐतिहासिक जगह है. यह गांव दयालपुर में बना है. यह बल्लभगढ़ शहर से 8 किलोमीटर दूर है.
पलवल में घूमने का सबसे अच्छा समय || Best time to visit Palwal
पलवल में घूमने का सबसे अच्छा समय सर्दी है. आप सर्दियों में पलवल आ सकते हैं और पलवल के सभी पर्यटन स्थलों की सैर कर सकते हैं. सर्दियों का मौसम बहुत अच्छा होता है जिसकी वजह से यहां घूमने में कोई परेशानी नहीं होती.
आप यहां अक्टूबर से मार्च के महीनों के बीच आ सकते हैं.आप इस समय यहां आकर आराम से हर जगह घूम सकते हैं। गर्मियों में यहां घूमना थोड़ा मुश्किल है. बाकी, आप साल के किसी भी समय यहां आ सकते हैं और अपनी सुविधा के अनुसार घूम सकते हैं।
पलवल कैसे पहुंचें || How To Reach Palwal
पलवल हरियाणा का एक प्रमुख जिला है. पलवल दूसरे शहरों से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है. आप पलवल आसानी से आ सकते हैं. आप रेल, हवाई मार्ग और सड़क मार्ग से पलवल आ सकते हैं.
पलवल कैसे पहुंचें हवाई मार्ग से || How To Reach Palwal By air
पलवल हवाई मार्ग से पहुंचने के लिए पलवल का सबसे नजदीकी एयरपोर्ट इंदिरा गांधी एयरपोर्ट है, जो दिल्ली में है. दिल्ली पलवल से करीब 70 किलोमीटर दूर है. दिल्ली से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें उपलब्ध हैं. आप हवाई मार्ग से यहां आ सकते हैं और फिर पलवल रोड से जा सकते हैं.
पलवल कैसे पहुंचें रेल मार्ग से || How To Reach Palwal Train
पलवल रेल मार्ग से पहुंचना बहुत आसान है. पलवल शहर में एक रेलवे स्टेशन है. यह रेलवे स्टेशन दूसरे शहरों से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है. सभी बड़े शहरों से यहां ट्रेनें आती हैं. आप पलवल आसानी से आ सकते हैं.
पलवल कैसे पहुंचें सड़क मार्ग से || How To Reach Palwal by road
पलवल सड़क मार्ग से पहुंचना बहुत आसान है. पलवल से होकर नेशनल हाईवे गुजरता है, इसलिए आप यहां आसानी से पहुंच सकते हैं. पलवल पहुंचने के लिए बस सुविधा उपलब्ध है. यहां लोकल और सरकारी बसें चलती हैं, जिनके जरिए आप पलवल पहुंच सकते हैं. आप यहां अपने वाहन से भी आ सकते हैं.
पलवल में कहां ठहरें || Where to Stay in Palwal
पलवल में ठहरने के लिए कई होटल और लॉज उपलब्ध हैं. पलवल दिल्ली से करीब 70 किलोमीटर दूर है. पलवल में आप अपने बजट और सुविधा के हिसाब से होटल चुन सकते हैं. यहां आपको अपने बजट के हिसाब से कई होटल मिल जाएंगे.
Travel Junoon के Telegram Channel से जुड़ें: https://t.me/traveljunoon