Munnar Travel Photos : एक नजर में घूम लीजिए केरल का मुन्नार, PHOTOS…
Munnar Travel Photos : हमेशा से ट्रैवल प्रेमियों की फेवरिट मुन्नारडेस्टिनेशन रहा है. मुन्नार की हरी हरी वादियां और सड़कें हर किसी को मंत्रमुग्ध कर देती हैं. मुन्नार केरल का एक मुख्य हिल स्टेशन है और यह जगह राज्य के सौंदर्य में किसी नगीने की तरह है. मुन्नार केरल के इड्डुक्की जिले के अंतर्गत आता है. हर साल यहां लाखों की संख्या में पर्यटक आते हैं. मुन्नार की जगह दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु जैसे शहरों की भागदौड़ भरी जिंदगी से दूर लोगों को अपनी तरफ खींचता है. यहां 12000 हेक्टेयर में चाय के बागान फैले हुए हैं. मुन्नार की खासियत यही चाय के बागान हैं. दक्षिण भारत की ज्यादातर जायकेदार चाय मुन्नार के बागानों से ही आती हैं. चाय के प्रॉडक्शन के बारे में जानकारी लेने के लिए यहां पर चाय संग्रहालय भी हैं. इस चाय संग्रहालय में चाय से जुड़ी सभी तरह की जानकारी और सूचनाएं मिलती हैं. इसके साथ ही यहां आप वन्य जीवन की खूबसूरती को करीब से देख सकते हैं. अगर आप आज तक ट्री हाउस पर नहीं रुके हैं तो यहां आपके लिए वो विकल्प भी है. यहां के अर्नाकुलम राष्ट्रीय उद्यान में आप दुर्लभ नीलगिरी बकरों को करीब से देख सकते हैं.
मुन्नार में खाने-पीने की सुविधा भरपूर हैं. यहां कई छोटी बड़ी दुकानें हैं. ये दुकाने दिखने में अधिक आकर्षक तो नहीं लेकिन यहां कम कीमत में अच्छा भोजन आपको मिल जाएगा. यहां के राप्सी रेस्टोरेंट और होटल अजारिका की मुख्य बातें यहां मिलने वाली चिकन और मटन बिरयानी है. केरल के खास व्यंजनों के लिए एसएन लॉज कई लोगों की पसंद है. एमजी रोड पर सरवन भवन का वेजिटेरियन भोजन काफी फेमस है. शाकाहार के शौकीनों के लिए आर्य भवन और एसएन एनेक्स भी अच्छे ऑप्शंस हैं. वेस्टर्न डिशेज के लिए हाई रेंज क्लब अच्छा विकल्प है.
ट्रैवलर सौरभ मलिक ने हाल में केरल के मुन्नार, और तमिलनाडु में कोडइकलन और ऊटी की यात्रा की. सौरभ ने अपनी तस्वीरें हमारे सेथ शेयर कीं. सौरभ ने तस्वीरों के साथ अच्छे अच्छे और इंटरेस्टिंग कैप्शन भी लिखकर भेजे हैं. सौरभ की यात्रा की झलक देखिए तस्वीरों में