Travel Blog

Jaisalmer Tour Guide : ये सभी जगहें जैसलमेर को बनाती हैं Best Tourist Destination

Jaisalmer Tour Guide – राजस्थान की खूबसूरती और संस्कृति अपने अंदर समेटे जैसलमेर वाकई बेहद शानदार जगह है. भले ही ये गर्म रेगिस्तान मौसम के मामले में आपको थोड़ा परेशान कर दे, लेकिन इसकी खूबसूरती कई देसी और विदेशी टूरिस्ट को अपनी ओर आकर्षित करती है. यहां के महल, यहां का रेगिस्तान, एडवेंचर स्पोर्ट, ऊंठ की सवारी सब कुछ एक अलग एक्सपीरियंस देगा और आप यहां कई यादें समेट कर जा सकती हैं.

संकरी गलियों वाले जैसलमेर के ऊंचे-ऊंचे भव्य आलीशान भवन और हवेलियां पर्यटकों को मध्यकालीन राजशाही की याद दिलाती हैं. शहर इतने छोटे क्षेत्र में फैला है कि पर्यटकों यहां पैदल घूम सकते हैं.  माना जाता है कि जैसलमेर की स्थापना भाटी, राव जैसल ने 12 वीं शताब्दी में की थी.  इतिहास की दृष्टि से देखें तो जैसलमेर शहर पर खिलजी, राठौर, मुगल, तुगलक आदि ने कई बार आक्रमण किया था. इसके बावजूद जैसलमेर के शाही भवन राजपूत शैली के सच्चे निर्देशक हैं.

Jaipur Tour Guide – पिंक सिटी में घूमने लायक 12 जगहें, यहां के Forts की दुनिया है दीवानी

Jaisalmer Tour Guide – अगर आप जैसलमेर घूमने जा रहे हैं तो हो सकता है कि आपको यहां की खास चीज़ों के बारे में न पता हो जैसलमेर ट्रिप पर जाने वाले हर व्यक्ति को ये खासियत जरूर पता होनी चाहिए. ये सभी चीज़ें जैसलमेर को बनाती हैं बेस्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन.

Jaisalmer Fort

जैसलमेर किला थार मरुस्थल के त्रिकुटा पर्वत पर खड़ा है और यहां काफी इतिहासिक लड़ाईयां भी हुई है. किले में भारी पीले रंग के बलुआ पत्थरो की दीवारे बनी है. दिन के समय सूरज की रौशनी में इस किले की दीवारे हल्के सुनहरे रंग की दिखती है. इसी कारण से यह किला सोनार किला या गोल्डन फोर्ट के नाम से भी जाना जाता है. यह किला शहर के बीचोबीच बना हुआ है और जैसलमेर की इतिहासिक धरोहर के रूप में लोग उस किले को देखने आते है.

जयपुर (Jaipur) में है बंदरों का अनूठा मंदिर, घूमना चाहेंगे आप?

Parasailing in the desert

अगर आप एडवेंचर स्पोर्ट्स की शौकीन हैं या फिर आपके घर में कोई शौकीन है तो पैरासेलिंग का मज़ा रेगिस्तान में लिया जा सकता है.  सुनहरी रेत के ऊपर उड़ने का मज़ा ही कुछ और होगा. एडवेंचर ट्रिप प्लान की जा सकती है और ऐसे में पूरे शहर और रेगिस्तान का व्यू दिखेगा. ये आपकी ट्रिप को और यादगार बना देगा.

Boating in Gadisar pond

भले ही ये रेगिस्तान है लेकिन यहां भी नाव की सवारी का लुत्फ लिया जा सकता है. ये सुबह 7 से शाम के 7 बजे तक होता है और आपको यहां मज़ा काफी आएगा. यहां मोटरबोट से लेकर शांत नौका सवारी तक सब मिलेगा और इसकी खूबसूरती तो देखते ही बनती है. अपना कैमरा साथ ले जाना न भूलिएगा क्योंकि ये तालाब और इसके आस-पास की बिल्डिंग और महल का नजारा कुछ अनोखा सा है.

Camping in the desert

अगर जैसलमेर जा रहे हैं तो यकीनन एक रात तो आपको रेगिस्तान में कैम्पिंग करनी चाहिए. रेगिस्तान जैसलमेर शहर से सिर्फ 40 किलोमीटर दूर है. यहां कई लग्जरी और मीडियम रेंज कैम्प मौजूद हैं. चांदनी रात में सितारों को देखते हुए रेगिस्तान में कैम्पिंग करने का मज़ा ही कुछ और होगा. इसे भी आपको पहले से बुक करवाना पड़ेगा.

Kuldhara Village

कुलधरा गांव राजस्थान राज्य में जैसलमेर से करीब 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. कहते हैं कि इस गांव को 12वीं शताब्दी के अंतिम दौर में पालीवाल ब्राह्मणों द्वारा बसाया गया था. साल 1825 से इस गांव कोई नहीं रहता है. यह एक डरावना गांव है, जहां पर्यटकों को सूर्योदय और सूर्यास्त के बीच ही जाने की अनुमति है. 200 वर्ष पुराने मिट्टी के घरों को यहां देखा जा सकता है. इस गांव के निवासी रातोंरात इस स्थान को छोड़कर कहां चले गए, इस बारे में कोई सटीक जानकारी नहीं मिलती है. गांव के लोग कहां गए, किसी को नहीं पता लेकिन माना जाता है कि पालीवाल ब्राह्मण जब गांव छोड़कर जा रहे थे तब उन्होंने गांव को शाप दिया था. 1825 में गांव से जाते समय ब्राह्मणों ने शाप दिया था कि इस जगह पर जो भी बसेगा, बर्बाद हो जाएगा. तब से यह गांव दोबारा कभी नहीं बस सकायह गांव कभी पूरी तरह खुशहाल और बसा हुआ था, इस बात की गवाही यहां के खंडहर देते हैं.  करीब दो सदी से अधिक समय से सूना पड़ा यह गांव, उस दौर के घरों के खंडहर आज भी संजोए हुए है.

Best Time to visit Jaisalmer

जनवरी-मार्च तक यहां ठंड पड़ती है और तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है. अप्रैल-जून तक यह खूब तपता है और औसत तापमान 45 डिग्री सेल्सियस रहता है. इस मौसम में  सूर्य सिर पर होता है और उसकी किरणों थार के रेगिस्तान पर पड़ती है तो सुनहरी रेत को देख ऐसा लगता है मानो चहुंओर सोने के कण बिखरे पड़े हों.  ऐसे मनमोहक दृश्य का आनंद लेने के लिए पर्यटक भीषण गर्मी की भी परवाह नहीं करते और यहां घुमक्कड़ी करते फिरते हैं. अक्टूबर से दिसंबर तक मानसून और ठंड के बीच के मौसम में यहां आप ठंड और बारिश दोनों तरह के मौसम का आनंद उठा सकते हैं.

How To Reach jaisalmer

By Air – जैसलमेर हवाई मार्ग से सीधे जुड़ा हुआ नहीं है. जैसलमेर से लगभग 300 कि.मी. दूर स्थित जोधपुर हवाई अड्डा, रेगिस्तान की भूमि के पास हवाई अड्डा है. जोधपुर एयरपोर्ट से पर्यटक शहर पहुंचने के लिए टैक्सी किराए पर ले सकते हैं.

By Train – जैसलमेर की भारत के सभी महत्वपूर्ण शहरों के साथ कनेक्टिविटी है. जैसलमेर पहुंचने के लिए दिल्ली, जयपुर और जोधपुर की सीधी ट्रेनें मिल जाएगी. जैसलमेर भारत की सबसे शानदार ट्रेन “पैलेस ऑन व्हील्स” से यात्रा के प्रमुख स्टेशनों में से एक है.

By Road – जैसलमेर शहर NH-15 पर स्थित है. राजस्थान रोडवेज के डीलक्स और साधारण बसों के साथ-साथ कई निजी ऑपरेटर जैसलमेर को देश के सभी महत्वपूर्ण शहरों से जोड़ते हैं. बस टर्मिनस से, यात्री अपने होटल या घूमने की जगहों तक पहुंचने के लिए परिवहन के स्थानीय साधनों का फायदा उठा सकते हैं.

Recent Posts

Maha Kumbh 2025: कुंभ मेले के लिए प्रयागराज जा रहे हैं? ठहरने के लिए जाएं इन किफायती जगहों पर

Maha Kumbh 2025 : उत्तर प्रदेश का प्रयागराज इस समय देश के केंद्र में है… Read More

2 days ago

Christmas: Happy की बजाय क्यों कहते हैं Merry Christmas? Festival में कहां से हुई Santa Claus की एंट्री

Christmas : इस लेख में हम बात करेंगे कि क्रिसमस क्यों मनाया जाता है और इससे… Read More

3 days ago

Christmas Shopping 2024 : क्रिसमस की Shopping के लिए Delhi-NCR के इन बाजारों में जाएं

Christmas Shopping 2024 :  क्रिसमस आने वाला है.  ऐसे में कई लोग किसी पार्टी में… Read More

6 days ago

Kumbh Mela 2025: प्रयागराज में किला घाट कहां है? जानिए क्यों है मशहूर और कैसे पहुंचें

Kumbh Mela 2025 : उत्तर प्रदेश का प्रयागराज इस समय देश के केंद्र में है… Read More

1 week ago

सर्दियों में खाली पेट गर्म पानी पीने के 5 फायदे

Hot water : सर्दियां न केवल आराम लेकर आती हैं, बल्कि कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं… Read More

1 week ago

Jaunpur Tour : जौनपुर आएं तो जरूर घूमें ये 6 जगह, यहां से लें Full Information

 Jaunpur Tour : उत्तर प्रदेश के जौनपुर शहर की यात्रा करना हमेशा एक सुखद अनुभव… Read More

1 week ago