IRCTC Train Insurance : ऑनलाइन टिकट बुकिंग ऐप आईआरसीटीसी (IRCTC) पर जब आप रेल टिकट बुकिंग करवाते हैं तो आपसे पूछा जाता है कि आपको ट्रैवल इंश्योरेंस लेना है या नहीं, अगर आप इंश्योरेंस का ऑप्शन चुनते हैं और यात्रा के दौरान आपके साथ अचानक कोई हादसा हो जाता है तो आपको इंश्योरेंस क्लेम बेनिफिट दिया जाता है. हाल में ओडिशा के बालासोर ट्रेन में भयावह रेल दुर्घटना हुई, जिसमें 278 लोगों की मौत हुई और 1000 से ज्यादा लोग घायल हुए है. अब लोगों के मन में सवाल ये है कि आखिर इस हादसे के शिकार लोगों और उनके परिजनों को दुर्घटना बीमा का लाभ मिलेगा या नहीं.अगर मिलेगा तो कितना और इंश्योरेंस क्लेम करने की प्रक्रिया क्या होगी? तो चलिए जानते हैं इस बारे में….
दरअसल, यात्री को बुकिंग के समय बाय डिफॉल्ट मात्र 35 पैसे में 10 लाख का इंश्योरेंस का ऑप्शन मिलता है. अगर कोई इंश्योरेंस नहीं लेना चाहता तो ‘नो’ ऑप्शन चुन सकता है नहीं तो जैसे ही वो टिकट बुक करता है उसे इंश्योरेंस खुद-ब-खुद मिल जायेगा. हर पैसेंजर का 35 पैसे का प्रीमियम है. इसमें टिकट बुक होने के बाद एक ईमेल जाता है जिसमें इंश्योरेंस पॉलिसी होती है. इस मैसेज में एक लिंक होता है जिसपर क्लिक करके वो नॉमिनी डिटेल्स भर सकता है.
आईआरसीटीसी का यात्रा बीमा कैसे खरीदें|| How to buy IRCTC travel insurance?
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) की वेबसाइट या ऐप के जरिए ट्रेन टिकट खरीदते समय यात्री सिर्फ 35 पैसे में ट्रैवल इंश्योरेंस ऐड कर सकते हैं. इंश्योरेंस में कई तरह की घटनाएं शामिल हैं, जिनमें अस्पताल में भर्ती होना, अंतिम संस्कार के अवशेषों का परिवहन, स्थायी विकलांगता और मृत्यु शामिल है.
यात्रा बीमा योजना में आने वाले अलग-अलग मामलों के अनुसार अलग-अलग पैसे शामिल हैं || Travel insurance plans cover different amounts according to different cases
आईआरसीटीसी की वेबसाइट के अनुसार, शुल्क, जो 1 नवंबर, 2021 से प्रभावी है, प्रति यात्री 35 पैसे है, जिसमें सभी कर शामिल हैं.
आईआरसीटीसी यात्रा बीमा प्राप्त करने के लाभ || Benefits of getting IRCTC Travel Insurance
1). मृत्यु लाभ: यदि यात्रा के दौरान बीमाधारक व्यक्ति को आकस्मिक शारीरिक चोट लगती है जिसके परिणामस्वरूप 12 महीनों के भीतर मृत्यु हो जाती है, तो बीमाधारक को राशि का 100% पैसे वापस मिल जाते हैं.
2). स्थायी कुल विकलांगता लाभ: यदि यात्रा के दौरान बीमाधारक व्यक्ति को आकस्मिक शारीरिक चोट लगती है जिसके परिणामस्वरूप 12 महीनों के भीतर स्थायी पूर्ण विकलांग हो जाता है, तो बीमा राशि का 100% पैसे वापस मिल जाते हैं.
3). स्थायी आंशिक विकलांगता लाभ: यदि बीमाधारक व्यक्ति को यात्रा के दौरान शारीरिक चोट लगती है जिसके कारण 12 महीनों के भीतर स्थायी शरीर का एक हिस्सा विकलांग हो जाता है, तो बीमाधारक का 75% पैसे दिए जाते हैं.
4). अस्पताल में भर्ती और चिकित्सा उपचार एक्पेंस कवरेज: बीमा कंपनी यात्रा के दौरान लगी किसी भी चोट के कारण अस्पताल में भर्ती होने और चिकित्सा उपचार के लिए 2 लाख रुपये तक के खर्च के लिए बीमाधारक व्यक्ति की क्षतिपूर्ति करेगी.
5). रेल दुर्घटनाओं और यात्रा के दौरान अप्रिय घटनाओं के कारण बीमित व्यक्ति की मृत्यु की स्थिति में, बीमा कंपनी दस्तावेजी साक्ष्य की आवश्यकता के बिना नश्वर अवशेषों के परिवहन की लागत के लिए 10,000 रुपये की देगी.
Amrit Udyan Open : राष्ट्रपति भवन में स्थित प्रसिद्ध अमृत उद्यान (जिसे पहले मुगल गार्डन… Read More
Pushkar Full Travel Guide - राजस्थान के अजमेर में एक सांस्कृतिक रूप से समृद्ध शहर-पुष्कर… Read More
Artificial Jewellery Vastu Tips : आजकल आर्टिफिशियल ज्वैलरी का चलन काफी बढ़ गया है. यह… Read More
Prayagraj Travel Blog : क्या आप प्रयागराज में दुनिया के सबसे बड़े तीर्थयात्रियों के जमावड़े,… Read More
10 Best Hill Stations In India : भारत, विविध लैंडस्कैप का देश, ढेर सारे शानदार… Read More
Mirza Nazaf Khan भारत के इतिहास में एक बहादुर सैन्य जनरल रहे हैं. आइए आज… Read More