Iran Travel और Iraq Travel की वो तस्वीरें, जो भारतीयों की नजर से दूर हैं
इराक (iraq) …को पहले सद्दाम ने…फिर अमेरिका ने और फिर आईएसआईएस ने बर्बाद कर दिया है. इराक (iraq) में बेहद ग़रीबी है. उसी के पड़ोस में स्थित ईरान (Iran) एक बहुत ही ख़ूबसूरत मुल्क है. सफ़ाई तो जैसे यहाँ हर इंसान के दिमाग़ में बसी है. दुकानों पर धोखाधड़ी नहीं है. बहुत मामूली लाभ लेकर सामान बेचा जाता है. यहाँ के लोग अमेरिका को अपना सबसे बड़ा दुश्मन मानते हैं. ईरान (Iran) अपनी विकसित की गई इकॉनमी पर ज़िंदा है. अमेरिकी पाबंदियाँ यहाँ मुँह चिढ़ाती नज़र आती हैं. यहाँ पर फ़ेसबुक, गूगल, यूट्यूब, इंस्टाग्राम समेत तमाम सोशल मीडिया साइट बैन है. वाट्सऐप खुला हुआ है. यहाँ इनकी अपनी सोशल मीडिया साइट्स हैं. इराक़ और ईरान में भारतीयों की बहुत इज़्ज़त है. दुकानदार फ़ौरन डिस्काउंट देते हैं अगर आपने बताया कि आप भारत से आए हैं. भारत के लोगों को यहां हिंदी बोला जाता है.