Travel Blog

Delhi Travel Poetry – बिहार के कुंदन कुमार सिंह की दिल को छू लेने वाली कविता

दिल्ली की यात्रा के बारे में जानना हो तो कितना कुछ है हमारे पास? सैंकड़ों ग़जलें, कहानियां, गीत… किताब के पन्ने पर हमें लिपटे मिलते हैं. किसी ने इतिहास के पन्नों में दिल्ली को दर्शाया तो किसी ने दिल्ली को दिखाने के लिए वीडियो का सहारा लिया है. 

दिल्ली के पास हैं ये ऑफबीट टूरिस्ट डेस्टिनेशन, जहां आप कोरोना काल के बाद जा सकते हैं छुट्टियों पर

ट्रैवल जुनून की ब्लॉगिंग से लगातार अपडेट रहने वाले हमारे एक साथी ने भी दिल्ली को बताया है. दिल्ली को बताने की इस कहानी में उन्होंने एक कविता लिखी है. बेहद क्रिएटिव ढंग से लिखी गई उनकी कविता दिल्ली के एक अलग ही तस्वीर दिखाती है.
 
हमारे ये साथी हैं, कुंदन कुमार सिंह. कुंदन दिल्ली में लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल में क्यूरेटर हैं. वह बिहार से हैं. एक बिहार के शख्स को दिल्ली किस रूप में दिखाई दे सकती हैं, उन्होंने कविता के माध्यम से इसका सटीक विश्लेषण किया है.
 
आइए सुनते हैं, उनकी कविता को….

error: Content is protected !!