Goa Travel Blog : गोवा भारत का सबसे फेमस और ब्यूटीफुल टूरिस्ट प्लेस है. गोवा में घूमने की जगह अपनी खूबसूरती की वजह से भारत के साथ-साथ दुनिया भर के पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करती है. गोवा अपने समुद्र तट, शानदार नाइट लाइफ और कोलोनिकल आर्किटेक्चर के लिए बहुत फेमस है जिसकी वजह से हर साल गोवा में घूमने के लिए लाखों लोग आते हैं. नया साल गोवा में बहुत धूम धाम से मनाया जाता है न्यू ईयर पर गोवा में बहुत ज्यादा पर्यटक आते हैं. Goa Travel Blog में हम जानेंगे यहां की बेहतरीन जगहों के बारे में
गोवा क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे छोटा राज्य है और जनसंख्या की दृष्टि से चौथा सबसे छोटा राज्य है. गोवा का समुद्र तटीय क्षेत्र लगभग 100 किलोमीटर में फैला हुआ है. तटीय इलाकों में लोग सबसे ज्यादा घूमना पसंद करते हैं.
बागा बीच गोवा का सबसे फेमस डेस्टिनेशन है जहां पर पर्यटक सबसे ज्यादा एन्जॉय करते हैं. गोवा में पूरा एन्जॉय करने के लिए 3 से 4 दिन का ट्रिप प्लान करें तभी आप गोवा में भरपूर इंजॉय कर पाएंगे. Goa Travel Blog में हमने कोशिश की कि लगभग सभी महत्वपूर्ण जगहों को शामिल करें.
यहां पर आप अपने दोस्तों या कपल के साथ जा सकते हैं और अपने परिवार के साथ जाना चाहे तो भी आराम से जा सकते हैं. तो आइए Goa Travel Blog के सबसे प्रमुख पर्यटन स्थलों के बारे में जानते हैं…
बागा बीच गोवा के उत्तरी भाग का सबसे खूबसूरत बीच है. यह बीच पर्यटकों के बीच बहुत लोकप्रिय है. इस बीच के आस-पास कई हट हैं जो देखने में बहुत खूबसूरत लगती है. वेकबॉर्डिंग, पेरासिलिंग और बनाना राइड जैसे पानी के खेलो के लिए यह स्थान बहुत फेमस है. डॉल्फिन भी आप यहां पर देख पाएंगे.
इस बीच के आस पास कई तरह के लोकल फूड मिलते हैं. यह स्थान गोवा के पर्यटन स्थलों में सबसे प्रमुख स्थान पर आता है. बागा बीच गोवा (Baga Beach Goa) के सबसे खूबसूरत समुद्र तटो में से एक है. आप अपनी गोवा की यात्रा इस बीच से शुरू कर सकते है.
पुर्तगालियों द्वारा इस किले का निर्माण 17 वी शताब्दी में करवाया गया. अगुआडा फोर्ट अगुआडा बीच के पास में ही स्थित है. यहां से आप अरब सागर का खूबसूरत नजारा देख सकते हैं. इस फोर्ट से अरब सागर का नजारा बहुत शानदार लगता है. यह फोर्ट गोवा के प्रमुख पर्यटन स्थलों में आता है.
यह फोर्ट गोवा की राजधानी पणजी से लगभग 18 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. इतिहास प्रेमियों के लिए यह स्थान काफी प्रसिद्ध है. पर्यटकों के देखने के लिए यह किला सुबह 9.30 से शाम के 6 बजे तक खुला रहता है. यहां पर आप अपने साथ कैमरा ले जाना नहीं भूले इस किले के आस पास बहुत अच्छी फोटो ग्राफी कर सकते हैं.
Goa Travel Blog के इस लेख में ये जगह शानदार है. यह बीच गोवा के दक्षिण भाग कानाकोना में स्थित है. इस बीच के आस पास ताड़ के पेड़ और लकड़ी की खूबसूरत हट बहुत सुंदर लगती हैं. यहां के शान्त वातावरण में समुद्र की शीतल हवाएं मन को बहुत सुकून देती है.
यहां के डिस्को में भी सबको हेडफोन दिए जाते है जिससे आप अपनी ही धुन में आराम से जमकर थिरक सकते है. इस बीच को गोवा के सबसे अच्छे समुद्र तटो में माना जाता है. आप अपनी गोवा यात्रा के दौरान सुकून का समय बिताना चाहते है तो आप को इस बीच पर जरूर जाना चाहिए.
सफेद रेतीले तटों, शानदार नाइट लाइफ और वॉटर स्पोर्ट्स के लिए अंजुना बीच गोवा में बहुत प्रसिद्ध है. अपनी खूबसूरती की वजह से यह बीच हर साल देशी और विदेशी हजारों पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करता है. यहां का मौसम बहुत सुहावना लगता है.
यहां पर आप पैरासेलिंग, वॉटर स्कूटर, स्कूबा डाइविंग, डॉल्फिन साइटिंग और वॉटर स्कीइंग जैसी रोमांचक एक्टिविटी का भरपूर इंजॉय कर सकते हैं. अगर आप गोवा की यात्रा कर रहे है तो आप को अंजुना बीच को अपनी लिस्ट में जरूर शामिल करना चाहिए.
यह एक पहाड़ी की चोटी पर स्थित खूबसूरत संरचना है. इसका निर्माण लगभग 16 वी शताब्दी में किया गया. यहां के आस-पास का वातावरण बहुत शान्त और खूबसूरत है. यह स्थान अपनी खूबसूरती की वजह से गोवा के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में आता है.
यह जगह वायसराय का निवास स्थान हुआ करता था यह स्थान जो कि आज के समय में एक सांस्कृतिक केंद्र और पर्यटन स्थल के रूप में मौजूद है. यह स्थान पर्यटकों के लिए सुबह 9.30 से शाम के 5 बजे तक खुला रहता है और सोमवार को बंद रहता है.
मंगेशी मंदिर गोवा का यह प्राचीन मंदिर भगवान् शिव जी को समर्पित है. अगर आप धार्मिक आस्था रखते हैं तो इस पवित्र मंदिर में दर्शन कर के भक्ति में लीन हो सकते है. इस मंदिर कि वास्तुकला बहुत ही खूबसूरत है.
यह स्थान गोवा के प्रमुख पर्यटन स्थलों में आता है. मंदिर में पहुंचने के बाद आप को एक अलग ही सुकून मिलता. अपनी गोवा यात्रा के दौरान इस जगह को अपनी लिस्ट में जरूर शामिल करें.
यह वॉटरफॉल गोवा में मंडोवी नदी पर स्थित है. इसे भारत के सबसे ऊंचाई वाले प्रमुख वॉटरफॉल में गिना जाता है जिसकी ऊंचाई लगभग 320 मीटर है. यहां पर जो पानी गिरता है वो एकदम दूध जैसा सफेद होता है जिसकी वजह से इस वाटरफॉल का नाम दूध सागर वाटरफॉल पड़ा.
इसके आस-पास प्राकृतिक सुंदरता देख पाएंगे. प्रकृति प्रेमियों के लिए यह स्थान काफी प्रसिद्ध है. शान्त वातावरण में सुकून का कुछ समय बिताने के लिए यह सबसे अच्छा स्थान है.
यह रॉयाल गोवा का सबसे बड़ा फ्लोटिंग केसिनो है. पूरे दिन की गोवा यात्रा के बाद रात के समय में आप यहां पर एन्जॉय करने जा सकते है. आलीशान व्हिस्की लाउंज और पेटू रेस्टोरेंट यहां के मुख्य आकर्षण केंद्र है.
जिसकी वजह से सैकड़ों लोग यहां पर आते हैं. यह केसिनो लगभग 40000 वर्ग फुट में फैला हुआ है. नाइट लाइफ का एन्जॉय करने के लिए यह स्थान गोवा में सबसे अच्छा है.यह 24 घंटे खुला रहता है.
यह एक चर्च है जो गोवा के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में आता है. धार्मिक आस्था रखने वाले लोग कुछ समय शान्त वातावरण में बिताना चाहते है तो यह चर्च सबसे बेस्ट है. यहां पर सेंट फ्रोंसेस जोवियर के अवशेषों को रखा गया है.
यह चर्च पुराने गोवा में स्थित है जिसकी वास्तुकला देखने लायक है. अपनी प्राचीन खूबसूरती की वजह से यह चर्च पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करती हैं. हर साल हजारों पर्यटक यहां घूमने आते हैं.
यह गोवा के उत्तरी भाग अरपोरा में स्थित है जो भारतीय लोगो को बहुत पसंद आता है. यहां पर आप फैशनेबल कपड़े, जूते, लेदर के आइटम, बैग और कई तरह के हैंडीक्राफ्ट के सामान की खरीददारी कर सकते है. खरीददारी के लिए यह स्थान गोवा के प्रमुख शॉपिंग केंद्रों में आता है.
यहां पर आप को रेस्टोरेंट और बार की सुविधा भी मिल जाएगी. अगर आप गोवा में कपड़ों जूतों की खरीददारी करना चाहते है तो आप को इस मार्केट में जरूर आना चाहिए.
कोलवा बीच गोवा के सबसे खूबसूरत समुद्र तटो में से एक माना जाता है. यहां पर सफेद रेत की बीच में आराम से बैठना बहुत सुकून देता है. स्नोकरलिंग, विंड्सरफिंग, स्पीडबोट राइड, मोटरबोट, पैरासेलिंग, वॉटर स्कूटर और बनाना बोट राइड जैसे रोमांचक एक्टिविटी का भरपूर मजा ले सकते हैं.
आस-पास लहराते नारियल के पेड़ देखना एक अलग ही एक्सपीरियंस है. यहां आकर मन में एकदम सुकून सा महसूस होगा. अपनी गोवा यात्रा के दौरान कोलवा बीच को देखना बिल्कुल नहीं भूले यह गोवा का बेहद खूबसूरत पर्यटन स्थल है.
ऐसा कहा जाता है कि जब भगवान राम को वनवास हुआ था तब भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण यहां पर रहे थे. यहां का अधिकांश हिस्सा अब खंडहर हो चुके है फिर भी यह गोवा में पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र है.
यहां का शान्त वातावरण प्रकृति और इतिहास प्रेमियों के लिए यह किला बहुत प्रसिद्ध है. हर साल हजारों पर्यटक यहां पर घूमने आते हैं. यह स्थान दक्षिण गोवा में एक खूबसूरत व्यू दिखाई देता है. यहां पर आप अपने परिवार या दोस्तो के साथ फोटोग्राफी भी कर सकते है.
यह बीच गोवा के सबसे प्रमुख समुद्र तटो में आता है. यहां पर आप अपनी फैमिली के साथ या दोस्तों के साथ शान्त वातावरण में सुकून का समय बीता सकते हैं. हनीमून कप्पल के लिए यह बीच काफी लोकप्रिय होता जा रहा है.
वर्ड वॉचिंग जैसी रोमांचक एक्टिविटी का भरपूर मजा उठा सकते हैं. यहां का मनोरम दृश्य पर्यटकों को बेहद आकर्षित करता है. आप अपनी गोवा यात्रा के दौरान इस बीच को देखने जरूर जाएं.
गोवा के समुद्र तटों से दूर शान्त वातावरण में वन्य जीव और प्रकृति प्रेमियों के लिए यह अभ्यारण बहुत लोकप्रिय है. यहां पर आप को कई प्रकार के विदेशी और देशी वन्य जीव देखने को मिल जाएंगे. यहां पर आस पास का प्राकृतिक वातावरण बहुत खूबसूरत है.
गोवा की भीड़ भाड़ वाली जगह से दूर शान्त वातावरण में सुकून का समय बिताने के लिए यह स्थान सबसे उपयुक्त है. हरा भरा वातावरण बहुत खूबसूरत लगता है आप यहां पर अपने परिवार के साथ जा सकते हैं.
यह क्लब गोवा का सबसे फेमस नाइट क्लब है. पार्टी के लिए यह स्थान काफी पसंद किया जाता है. आप चाहे तो डांस कर सकते हैं अपने पार्टनर के साथ और आराम से बैठना चाहे तो आराम से बैठ भी सकते है बैठने के लिए अलग से जगह मौजूद है.
यह क्लब बागा बीच के पास में ही स्थित है. गोवा की नाइट लाइफ में डिस्को का मजा लेने के लिए यह स्थान सबसे बेस्ट है. दोस्तो के साथ पार्टी एन्जॉय करने के लिए आप को गोवा में इस जगह एक बार जरूर जाना चाहिए.
Maha Kumbh 2025 : उत्तर प्रदेश का प्रयागराज इस समय देश के केंद्र में है… Read More
Christmas : इस लेख में हम बात करेंगे कि क्रिसमस क्यों मनाया जाता है और इससे… Read More
Christmas Shopping 2024 : क्रिसमस आने वाला है. ऐसे में कई लोग किसी पार्टी में… Read More
Kumbh Mela 2025 : उत्तर प्रदेश का प्रयागराज इस समय देश के केंद्र में है… Read More
Hot water : सर्दियां न केवल आराम लेकर आती हैं, बल्कि कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं… Read More
Jaunpur Tour : उत्तर प्रदेश के जौनपुर शहर की यात्रा करना हमेशा एक सुखद अनुभव… Read More