LifestyleTravel Blog

Diwali Shopping Places In Delhi : दिवाली 2024 के लिए किफायती लाइट्स और दीये खरीदना चाहते हैं? दिल्ली-NCR के इन बाज़ारों में जाएँ

Diwali Shopping Places In Delhi :  दिवाली इस साल 1नवंबर को मनाई जाएगी. दिवाली के मौके पर लोग अपने घरों को लाइट और दीयों से सजाना पसंद करते हैं. हालांकि, लोग अक्सर किफायती लाइट और दीयों के ऑप्शन तलाशते हैं. अगर आप भी किफायती दामों पर कुछ फैंसी लाइट और दीये खरीदना चाहते हैं तो आपको दिल्ली के थोक बाजार सदर बाजार में जरूर जाना चाहिए. यहां आपको दिवाली के लिए जरूरी सभी सामान बेहद सस्ते दामों पर मिल जाएंगे. सदर बाजार में आपको अपने घर को सजाने के लिए लाइट की लड़ियां 100 रुपये से भी कम कीमत में आसानी से मिल जाएंगी. चाहे आपको आर्टिफिशियल लाइट वाले दीये खरीदने हों या फैंसी लाइट डेकोरेशन का सामान, सबकुछ बेहद कम दामों पर मिल जाता है.अगर आप दिवाली पर अपने घर को सस्ते में सजाना चाहते हैं तो आप सदर बाजार जा सकते हैं. जानिए सदर बाजार में क्या-क्या मिलता है और यहां कैसे पहुंचें.

सदर बाजार कैसे पहुंचे || How to reach Sadar Bazaar

आप बस से आसानी से सदर बाजार पहुंच सकते हैं। अगर आप मेट्रो से जाना चाहते हैं, तो सदर बाजार मेट्रो स्टेशन सबसे नजदीक है. सदर बाजार मेट्रो स्टेशन दिल्ली मेट्रो की मैजेंटा लाइन पर पड़ता है.आप चांदनी चौक पर उतरकर यहां से सदर बाजार भी जा सकते हैं. आप कार या टैक्सी से भी सदर बाजार पहुंच सकते हैं, लेकिन पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करना बेहतर है क्योंकि यहां काफी भीड़ होती है.

सदर बाजार में लाइट की दुकानें || Light shops in Sadar Bazaar

सदर बाजार में आपको हर जगह लाइट की दुकानें मिल जाएंगी.  आप यहां से आसानी से थोक के दामों पर लाइट खरीद सकते हैं। इसके अलावा कुछ चुनिंदा गलियां भी हैं, जहां लाइट मिलती हैं। सदर बाजार की लल्लू मिश्रा गली और पान गली अपनी लाइट के लिए मशहूर हैं। यहां आपको 10 रुपये से लेकर 100 रुपये तक की शानदार लाइट मिल जाएंगी. जो लाइट आपको बाजार में 1000 रुपये में मिलती है, वह सदर बाजार में 100 रुपये में मिल जाएगी.

चांदनी चौक का लाइट मार्केट || Light Market of Chandni Chowk

अगर आप सदर बाजार नहीं जाना चाहते हैं, तो इससे सटा चांदनी चौक लाइट मार्केट भी थोक मार्केट है. यहां आपको 1-2 नहीं बल्कि हज़ारों दुकानें मिलेंगी जहां लाइट्स बिकती हैं. आपको 100-200 रुपये में खूबसूरत लाइट्स मिल जाएंगी. आपको चांदनी चौक मार्केट में तरह-तरह के लाइट फाउंटेन, दीये, मोमबत्तियाँ, लड़ियाँ, फैंसी लाइट्स, झूमर, हैंगिंग लाइट्स और हज़ारों तरह की दिवाली लाइट्स मिल जाएंगी.

Komal Mishra

मैं हूं कोमल... Travel Junoon पर हम अक्षरों से घुमक्कड़ी का रंग जमाते हैं... यानी घुमक्कड़ी अनलिमिटेड टाइप की... हम कुछ किस्से कहते हैं, थोड़ी कहानियां बताते हैं... Travel Junoon पर हमें पढ़िए भी और Facebook पेज-Youtube चैनल से जुड़िए भी... दोस्तों, फॉलो और सब्सक्राइब जरूर करें...

error: Content is protected !!