Christmas Shopping 2024 : क्रिसमस की Shopping के लिए Delhi-NCR के इन बाजारों में जाएं
Christmas Shopping 2024 : क्रिसमस आने वाला है. ऐसे में कई लोग किसी पार्टी में जाने का प्लान बना रहे हैं. वहीं, कई लोग खुद ही अलग-अलग डिजाइन और स्टाइल वाले कपड़े खरीदना पसंद करते हैं. ऐसा इसलिए ताकि वे जहां भी जाएं और फोटो क्लिक करवाएं, अच्छे दिखें. इसके लिए आप Delhi-NCR के अलग-अलग मार्केट भी एक्सप्लोर कर सकते हैं. यहां आपको लेटेस्ट डिजाइन वाले कपड़े मिल जाएंगे. इससे आप अच्छे दिखेंगे.
1. सरोजिनी नगर, दिल्ली || Sarojini Nagar, Delhi
क्रिसमस पर पहनने के लिए आप सरोजिनी नगर से शॉपिंग कर सकते हैं. सरोजिनी नगर में आपको वेस्टर्न से लेकर इंडियन तक हर तरह के आउटफिट मिल जाएंगे, जो स्टाइल करने के बाद अच्छे लगते हैं. इस तरह के कपड़ों के लिए आपको अलग-अलग डिजाइन भी मिल जाते हैं. आप यहां से क्रिसमस पर पहनने के लिए लॉन्ग कोट खरीद सकते हैं. आप लॉन्ग स्वेटर खरीद सकते हैं, जो आपको 100 से 500 रुपये में मिल जाएंगे.
2. आटा मार्केट, नोएडा || Atta Market, Noida
क्रिसमस की शॉपिंग के लिए आप नोएडा के आटा मार्केट से शॉपिंग कर सकते हैं. शॉपिंग के लिए यह सबसे अच्छा मार्केट है। यहां आपको क्रिसमस थीम वाले कपड़े मिल जाएंगे. इन्हें स्टाइल करने के बाद आप अच्छे दिखेंगे. इसके लिए आप यहां से क्रॉप टॉप स्वेटर, फर जैकेट और लेदर जैकेट जैसे डिजाइन वाले कपड़े खरीद सकते हैं. इससे आपका पूरा लुक अच्छा दिखेगा.आप मार्केट में इन सभी चीजों की शॉपिंग 250 से 1,000 रुपये में कर सकते हैं.
3. तुराब नगर मार्केट, गाजियाबाद || Turab Nagar Market, Ghaziabad
अगर आप क्रिसमस के लिए कपड़ों की शॉपिंग करना चाहते हैं तो गाजियाबाद के तुराब नगर मार्केट से शॉपिंग कर सकते हैं. तुराब नगर मार्केट में आपको कई अलग-अलग डिजाइन के कपड़े मिल जाएंगे. साथ ही स्टाइलिंग के लिए आपको बॉटम वियर के भी कई अच्छे ऑप्शन मिल जाएंगे. इससे आपका लुक और भी आकर्षक हो जाएगा. बस आपको इस मार्केट को एक्सप्लोर करने के लिए थोड़ा और समय देना होगा.
इस क्रिसमस को खास बनाने के लिए ऑनलाइन शॉपिंग करने की बजाय मार्केट जाकर कपड़े खरीदें. इस तरह की शॉपिंग करने से आप सही साइज और डिजाइन का ऑप्शन चुन पाएंगे.