Bhuri Singh Museum : भूरि सिंह म्यूजियम जहां दिखेगा आपको चंबा का कल्चर
Bhuri Singh Museum: भूरी सिंह म्यूजियम भारत देश के हिमाचल प्रदेश राज्य के चंबा में स्थित है. इस म्यूजियम की स्थापना 1908 ई. में राजा भूरी सिंह के शासनकाल में करवाई गई थी. इन्हीं के नाम पर ही इस म्यूजियम का नाम भूरी सिंह म्यूजियम रखा गया था. यह म्यूजियम चंबा के चौगान शहर के पास में ही स्थित है.
इसकी शुरुआत ऐसे ऐतिहासिक चित्र एवं वस्तु से की गई थी, जो राजा भूरी सिंह ने दान में दिया था. धीरे-धीरे यहां पर चित्रों और वस्तुओं का संग्रह एवं इसकी लोकप्रियता बढ़ती गई और समय के साथ यह पूरे हिमाचल प्रदेश मे आकर्षण का केंद्र बन गया. इस म्यूजियम में हर साल टूरिस्ट दूर- दूर से घूमने के लिए आते हैं. यहां पर 8500 से भी ज्यादा मध्यकालीन एवं प्राचीन शासकों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली वस्तुओं का संग्रह देखने को मिलता है.
भूरि सिंह म्यूजियम में क्या-क्या देखें || What to see at Bhuri Singh Museum
इस म्यूजियम में चंबा के इतिहास, तांबे की प्लेट, पर्यटक बसोहली, स्कूल से संबंधित फोटोज, भागवत पुराना, रामायण का चित्रण, प्राचीन संगीत वाद्ययंत्र, सजावटी सामान, हथियार, सिक्के, शाही वेशभूषा, कवच, गहने, गूलर कांगड़ा, स्कूल के लोकप्रिय चित्र के साथ-साथ अनुसंधान एवं खूबसूरत चित्र भी स्थित है.
अगर आप चंबा की इतिहास एवं कल्चर को देखना एवं समझना चाहते हैं जो हिमाचल प्रदेश में स्थित है, तो आप एक बार इस भूरि सिंह म्यूजियम को विजिट जरूर करें.
Nehru Kund Travel Blog: जानें, जवाहरलाल नेहरू के नाम पर क्यों रखा है मनाली में स्थित इस कुंड का नाम
भूरि सिंह म्यूजियम जाने का फेयर || Bhuri Singh Museum Entry
भूरी सिंह म्यूजियम में जाकर वहां पर उपस्थित प्राचीन वस्तुओं एवं सामग्री को देखना चाहते हैं, तो आपको बता दें इस म्यूजियम में जाने का प्रवेश शुल्क के रूप में आपको 20 देने होंगे.
भूरी सिंह म्यूजियम खुलने का समय || Bhuri Singh Museum Entry Time
भूरी सिंह म्यूजियम में जाकर वहां की ऐतिहासिक फोटोज और चीजों को देखने एवं चंबा के कल्चर को देखना और समझना चाहते हैं, तो आपको बता दें कि यह म्यूजियम 24 घंटे खुला नहीं रहता है. इस म्यूजियम का खुलने का समय सुबह 10:00 बजे सुबह और इसे बंद करने का समय शाम 5:00 बजे शाम निर्धारित किया गया है. आप इसी समय के बीच में कभी भी इस म्यूजियम में घूम सकते हैं.
भूरी सिंह म्यूजियम के आसपास के पर्यटक स्थल || Place to Visit Near Bhuri Singh Museum
डोगरा आर्ट म्यूजियम, पांगी घाटी, मणिमहेश, भरमौर, अखंड चंडी, सरोल, लक्ष्मी नारायण मंदिर, द टीवेट म्यूजियम, स्टेट आर्ट म्यूजियम, आर्मी हेरिटेज म्यूजियम, पार्टिशन म्यूजियम आदि.
Chamera Dam : टूरिस्ट प्लेस चमेरा झील के बारे में जानें रोचक Facts
भूरी सिंह म्यूजियम कैसे पहुंचे |How To Reach Bhuri Singh Museum Chamba
भूरी सिंह म्यूजियम आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी माध्यम से पहुंच सकते हैं.
भूरि सिंह म्यूजियम फ्लाइट से कैसे जाएं || How to Reach Bhuri Singh Museum Chamba by flight
भूरि सिंह म्यूजियम के नजदीकी एयरपोर्ट की बात करें तो ये है कांगड़ा और पठानकोट हैं. यहां आने के बाद भूरि सिंह म्यूजियम के लिए बस या टैक्सी की सुविधा एयरपोर्ट की बाहर से ले सकते हैं.
भूरि सिंह म्यूजियम ट्रेन से कैसे जाएं || How to Reach Bhuri Singh Museum Chamba by Train
भूरि सिंह म्यूजियम के नजदीकी रेलवे स्टेशन की बात की जाए तो वो पठानकोट में हैं. पठानकोट आने के बाद यहां से बस या टैक्सी की सुविधा लेकर आप भूरि सिंह म्यूजियम आसानी से पहुंच सकते हैं.
भूरि सिंह म्यूजियम रोड मार्ग से कैसे जाएं || How to Reach Bhuri Singh Museum Chamba by Road
भूरि सिंह म्यूजियम बस के माध्यम से आने के लिए दिल्ली, शिमला, चंडीगढ़, पठानकोट आदि शहरों से बस की सेवा आसानी से मिल जाती है. आप यहां पर अपनी प्राइवेट कार या टैक्सी लेकर भी जा सकते हैं.
भूरि सिंह म्यूजियम जाने का अच्छा समय || Best Time To Visit Bhuri Singh Museum
अगर आप भूरि सिंह म्यूजियम जाना चाहते है, तो बरसात के मौसम में कभी भी न जाए. क्योंकि इस तरफ लैंडस्लाइड की घटना अक्सर घटती रहती है. यहां जाने के लिए अगर सही समय कि बात की जाए तो मार्च से जून महीना और सितंबर से नवंबर महीने को परफेक्ट माना जाता है.