What is Threads : इंस्टाग्राम पर करोड़ो यूजर फोटो रील्स शेयर करते हैं. उस इंस्टाग्राम ने एक नया ऐप लेकर आया है जिसका नाम है Threads App नाम दिया गया है. Threads को ट्विटर एक कॉम्पिटिशन बताया गया है. आपने इंस्टाग्राम Threads के बारे में हाल ही किसी न किसी से सुना होगा और आप एक मिनट के लिए सोच में पड़ गए होगे ये क्या नया आ गया. तो दोस्तों ये आर्टिकल आपके लिए ही है. इंस्टाग्राम Threads एप के बारे में जानें सबकुछ, तो चलिए आगे बढ़ते है और आपको बताते हैं कि थ्रेड्स ऐप कैसे काम करता है और आप कैसे इसको डाउनलोड कर सकते हैं और इसका उपयोग कैसे कर सकते हैं और इसके कौन कौन से फीचर हैं…
काफी लम्बे समय के इंतजार के बाद, इंस्टाग्राम की टीम ने अपना नया एप्लिकेशन Threads लॉन्च किया है. जिसमें आप फोटो, टेक्स्ट और वीडियो शेयरिंग जैसी सुविधाओं के साथ इस्तमाल कर कर पाएंगे. Threads ने अपने लॉन्च के बाद से 10 मिलियन कस्टमर जुड़ गए. इनमें बड़ी- बड़ी हस्तियों के नाम भी शामिल हैं जैसे नेहा ककड़, दीपिका पादुकोण. यह इंस्टाग्राम का ही प्रोडक्ट है,जो ट्विटर के जैसा सेम ही है. Threads ऐप पर आपको फ़ोटो (एक बार में अधिकतम 10) और एक मिनट तक की अवधि के वीडियो जैसे व्यू के साथ 500 टेक्स्ट तक अपलोड कर सकते हैं इसके अलावा, आप अपनी पोस्ट के हिस्से के रूप में वेब लिंक भी पोस्ट कर सकते हैं.
Threads को इंस्टाग्राम की टीम ने ही तैयार किया है. थ्रेड्स में भी रियल टाइम फीड मिलेगी. थ्रेड्स के फीचर्स और इंटरफेस काफी हद तक ट्विटर जैसे ही हैं,जैसे आप ट्विटर का इस्तेमाल का है सेम वैसे ही Threads का भी इस्तेमाल कर पाएंगे. Threads को अब भारत में भी उपलब्ध करा दिया गया है. थ्रेड्स को 6 जुलाई को इंडिया में लांच कर दिया गया था. आप अपनी पोस्ट के हिस्से के रूप में वेब लिंक भी पोस्ट कर सकते हैं.
थ्रेड्स को गूगल प्ले-स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. ये काफी अच्छा अपडेट है यदि आपके पास पहले से ही इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक है यानी यदि आपका इंस्टाग्राम अकाउंट पहले से वेरिफाईड है तो थ्रेड्स अकाउंट खुद ही वेरिफाईड हो जाएगा. ऐप्पल के ऐप स्टोर के माध्यम से थ्रेड्स बिना किसी चार्ज डाउनलोड कर सकते हैं. प्रोग्राम में साइन इन करना आपके ऑथेंटिकेशन डिस्क्रिप्शन दर्ज करके सक्षम किया जाता है, जो बदले में आपको अपने सभी संबद्ध विश्वसनीयता (affiliate credibility) डेटा को ले सकते हैं. इसमें आसानी से साइन इन किया जा सकता है.
Maha Kumbh 2025 : उत्तर प्रदेश का प्रयागराज इस समय देश के केंद्र में है… Read More
Christmas : इस लेख में हम बात करेंगे कि क्रिसमस क्यों मनाया जाता है और इससे… Read More
Christmas Shopping 2024 : क्रिसमस आने वाला है. ऐसे में कई लोग किसी पार्टी में… Read More
Kumbh Mela 2025 : उत्तर प्रदेश का प्रयागराज इस समय देश के केंद्र में है… Read More
Hot water : सर्दियां न केवल आराम लेकर आती हैं, बल्कि कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं… Read More
Jaunpur Tour : उत्तर प्रदेश के जौनपुर शहर की यात्रा करना हमेशा एक सुखद अनुभव… Read More