How to use ChatGPT : इन दिनों Chat GPT काफी चर्चाओं में हैं. इसका क्रेज इतना बढ़ गया है कि लोग अक्सर इसके बारे में जानने की कोशिश करते हैं कि आखिर Chat GPT क्या है. इसके साथ ही लोग ये जानना चाहते हैं कि Chat GPT का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है. आपने भी इसके बारे में सुना जरूर होगा, लेकिन Chat GPT के बारे में ये सारी बातें शायद ही आपको मालूम होगी. यहां हम Chat GPT से जुड़े आपके सारे सवालों के जवाब देने जा रहे हैं. हम आज के आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे Chat GPT आपको हर छोटे बड़े सवाल का जवाब बिना देर किए मात्र कुछ सेकेंड में दे सकता है जिससे आपका हर काम आसान हो जाएगा.
Chat GPT का फुल फॉर्म चैट जेनरेटिव प्रीट्रेंड ट्रांसफॉर्मर है. इसे 30 नवम्बर 2022 को लॉन्च किया गया था. यह Open AI के द्वारा डेवलप किया गया है. Chat GPT एक तरह का Chat Bot है, जो कोई सवाल पूछे जाने पर आपको असिसटेंट की तरह उसका आसान जवाब ढूंढ़ कर देता है. यह एक तरह का एक्सपर्ट है जिसका कम्युनिकेशन स्किल शानदार होता है, लेकिन यह कोई इंसान नहीं होता, बल्कि यह कंप्यूटर प्रोग्राम होता है जो आपके सवालों का जवाब देने के लिए पूर्व तैयार किए गए डेटा और इनफॉर्मेशन का उपयोग करता है.
Chat GPT को आसान शब्दों में समझें तो आप इसे एक वर्चुअल असिसटेंट मान सकते हैं, जो आपके सवालों के जवाब देता है जैसे कि आपके दोस्त या परिवार के सदस्य देते हैं, लेकिन यह किसी इंसान की तरह नहीं होता. यह एक कंप्यूटर प्रोग्राम है जो टेक्स्ट मैसेज के माध्यम से वर्चुअल गाइड की तरह आपके सवालों के जवाब देता है. आप ये मान लें कि Chat GPT आपका एक ऐसा साथी है जो आपके सवालों का आसान जवाब देने के लिए काम करता है, जिससे आपके जीवन को और भी आसान और बेहतर बनाने में मदद मिलती है.
आप यह जान नें कि Chat GPT के पास नॉलेज और इनफॉर्मेशन का एक बहुत बड़ा भंडार है, इसका मतलब है कि आप Chat GPT से किसी भी विषय पर सवाल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, जैसे कि एजुकेशन, हेल्थ, टेक्नोलॉजी, स्पोर्ट्स आदि. आप इससे इन विषयों पर सवाल पूछ सकते हैं और जानकारी प्राप्त कर सकते हैं या आपके डिसीजन और एक्शन के बारे में सजेशन प्राप्त कर सकते हैं. यह आपके काम को आसान और स्पीड से करने में मदद करके उसे प्रभावी बना सकता हैं. यह आपकी सहायता के लिए हमेशा उपलब्ध होता है.
Chat GPT आपके आस-पास की दुनिया में हो रही बदलती घटनाओं और खबरों से आपको अपडेट रखने में मदद कर सकता है, जिससे आप अपना नॉलेज बढ़ा सकते हैं और बेहतर निर्णय ले सकते हैं. यह आपके रोज़मर्रा के कामों को आसान करता है.इसके साथ, यह आपके सवालों का जवाब तालाशने में और जानकारी प्राप्त करने में आपकी मदद करता है.आपके काम को आसानी से करने में और नए और रोचक तरीकों से सोचने में मदद करता है, जिससे आपका लाइफस्टाइल बेहतर हो सकता है. चैटजीपीटी के काम करने का तरीका बहुत ही सरल होता है. इसका काम टेक्स्ट मैसेज के माध्यम से आपके सवालों का जवाब देना है.
Chat GPT केवल टेक्स्ट के माध्यम से काम करता है. इसलिए यह आपकी बातों में भावना की गहराई को नहीं समझ सकता है. जिससे कुछ उलझी बातों को समझाना मुश्किल हो सकता है. खासकर जब सवाल बहुत ही पर्सनल होता है या पर्सनल कंसल्टेंसी की आवश्यकता होती है तो ऐसे कई समय में चैटजीपीटी आपके सवाल का जवाब नहीं दे सकता है. इसके साथ ही यह आपको लेटेस्ट या रीयल टाइम इनफॉर्मेशन नहीं दे सकता है.
सबसे पहले Chat GPT की ऑफिशियल वेबसाइट chat.openai.com पर जाएं.
इस वेबसाइट पर अपना अकाउंट बना लें.
आप Chat GPT ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
अगर ऐप के जरिये Chat GPT का इस्तेमाल करना है तो इसे ऐप स्टोर या गूगल स्टोर से डाउनलोड कर लें.
इसके बाद Chat GPT ऐप खोलकर लॉग इन कर लें.
Chat GPT के वेबसाइट या ऐप का इस्तेमाल आप बिना किसी चार्ज के कर सकते हैं.
Chat.openai.com या मोबाइल ऐप के होम पेज पर मैसेज बॉक्स में अपना सवाल टाइप करें.
अगर जवाब से संतुष्ट नहीं है तो आपके पास सवाल को एडिट करके फिर से पूछने का भी ऑप्शन है.
इसके बाद Chat GPT द्वारा दिए गए जवाब को आप कॉपी करके और शेयर कर सकते हैं.
Travel Junoon के Telegram Channel से जुड़ें: https://t.me/traveljunoon
Maha Kumbh Mela in 2025 : कुंभ मेला हर 3 साल, अर्ध कुंभ मेला हर… Read More
Ujjain Mahakal Bhasma Aarti Darshan : उज्जैन महाकाल भस्म आरती दर्शन के साथ दिव्य आनंद… Read More
Kulgam Travel Blog : कुलगाम शब्द का अर्थ है "कुल" जिसका अर्थ है "संपूर्ण" और… Read More
Vastu Tips For Glass Items : बहुत से लोग अपने रहने की जगह को सजाने… Read More
Travel Tips For Women : महिलाओं के लिए यात्रा करना मज़ेदार और सशक्त बनाने वाला… Read More
Kishtwar Tourist Places : किश्तवाड़ एक फेमस हिल स्टेशन है, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता, समृद्ध… Read More