Travel Tips and Tricks

Youtube से वीडियो Gallery में कैसे Save करें, जानें Detail में

youtube se video download kaise kare gallery mein : यूट्यूब तो आज कल लगभग सभी लोग यूज करते हैं Youtube Google के बाद दूसरी सबसे लोकप्रिय वेबसाइट है.  यूट्यूब पर आपको Video Content Free में मिलता है और आपको सभी प्रकार की जानकारी Youtube पर सभी Local Language में मिल जाएगी, Youtube पर आप अपना Channel बना कर अपनी नॉलेज को लोग तक Share कर सकते हो,यूट्यूब एक ऐसा Platform है जंहा आपका Talent Or आपका Content को कोई भी कॉपी नहीं कर सकता है. Youtube पर आपको हर तरह की वीडियो मिल जायेगी लेकिन अगर आपको कोई वीडियो डाउनलोड करनी है अपने फ़ोन गैलरी में तो इसके लिए यूट्यूब पर कोई ऑप्शन नहीं मिलता है तो  इसका तरीका हम आपको बताने वाले है की कैसे आप किसी भी यूट्यूब वीडियो को अपने फ़ोन की गैलरी में Save कर सकते हो.

Youtube से वीडियो गैलरी में कैसे Save करें || How to save video from Youtube to gallery

यूट्यूब पर आपको बहुत सारे Feature मिलते हैं लेकिन लोगोx का एक सवाल जो सबसे ज़्यदा रहता है की Youtube Se Video Save Kaise Kare Gallery Me, Youtube से वीडियो कैसे डाउनलोड करे इन हिंदी। दोस्तों वैसे तो यूट्यूब पर वीडियो Download का ऑप्शन मिलता है लेकिन उससे आप सिर्फ यूट्यूब पर Offline Video Play कर सकते हो वह वीडियो आपके Phone Gallery में SAVE नहीं होती है वह सिर्फ Youtube पर ही Play हो सकती है।

तो दोस्तों इस आर्टिकल में आपको बताने वाला हूँ Youtube Se Video Save Kaise Kare Gallery यूट्यूब से वीडियो गैलरी में कैसे Save करें इस आर्टिकल में आपको सबसे आसान तरीके बताने वाला हु जिससे आप यूट्यूब की कोई भी वीडियो अच्छी क्वालिटी में अपने मोबाइल फ़ोन के Gallery में डाउनलोड कर सकते हो ,लोगो के साथ Share कर सकते हो ,Status भी डाल सकते हो। तो यूट्यूब से वीडियो गैलरी में कैसे डाउनलोड करें जानने के लिए आर्टिकल को ध्यान से और पूरा पड़े।

Youtube से Video Save कैसे करें Gallery में || How to save video from Youtube in gallery

दोस्तों यूट्यूब से वीडियो गैलरी में कैसे डाउनलोड करें ,तो यूट्यूब से Video Download करने के बहुत सारे तरीके हैं जिनमे ऑनलाइन वेबसाइट की मदद से और कुछ मोबाइल Apps की मदद से आप यूट्यूब से किसी भी वीडियो को अपने फ़ोन में सेव कर सकते हो और उसको ऑफलाइन जब भी मन करे देख सकते हो या फिर अन्य किसी सोशल मीडिया जैसे Whatsapp ,फेसबुक पर स्टेटस लगा सकते हो तो चलिए जानते है –

1. Youtube Video Download Option

अगर आप सिर्फ यूट्यूब Video डाउनलोड करना चाहते हो Offline में देखने के लिए तो दोस्तों यूट्यूब आपको Option देता है Video Download करने का बहुत सारे लोगो को पता नहीं होता है इस ऑप्शन के बारे जिनको पता नहीं है उनके लिए –

Step 1 :- इसके लिए आपको सबसे पहले अपने Mobile में यूट्यूब Open करना है फिर आपको कोई भी एक Video Open करनी है जो आपको पसंद है।
Step 2 :– अब आपके सामने वीडियो के नीचे कुछ Option मिलेंगे उनमे से आपको Download के Option पर Click करना है Click करने के बाद आपकी वीडियो Download होने लग जाएगी.
Step 3 :- अब आपको Back यूट्यूब Main Menu में आना है अब आपको नीचे कुछ Option मिलिंगे आपको Library के Option पर Click करना है यंहा फिर से आपको कुछ Option मिलेंगे जिनमे से आपको Download के Option पर क्लिक करना है अब आपके सामने आपके सभी Download की गयी वीडियो Show हो जाएगी.

youtube se video download kaise kare gallery me

अब आप अपने यूट्यूब Download की गयी Video को कभी भी Offline और Online भी देख सकते हो,अगर आपका Internet ख़तम हो गया है तब भी आप आपकी Download की गयी वीडियो को देख सकते है लेकिन यह डाउनलोड की गयी वीडियो आपको आपके मोबाइल के Gallery में Show नहीं होगी यह सिर्फ यूट्यूब पर ही आपको Show होगी और यही से वीडियो Play होगी. अगर आप वीडियो को Gallery में सेव करना चाहते है तो अब में आपको अगला तरीका में आपको बताने वाला हु की यूट्यूब से Video Download Kaise Kare Gallery में

 यूट्यूब से वीडियो कैसे डाउनलोड करे फ़ोन गैलरी में || how to download videos from youtube to phone gallery

यूट्यूब आज के समय में दुनिया नंबर वन वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म में जहां आपको हर प्रकार की वीडियो मिल जाती है तो कई बार ऐसा होता कि हम लोगों को कोई वीडियो पसंद आ जाती है हम उसे डाउनलोड करना चाहते हैं अपने फोन की स्टोरेज में या फिर उसको अपने व्हाट्सएप फेसबुक पर स्टेटस लगाना चाहते हैं तो इसके लिए हम उसे वीडियो को अपने फोन की गैलरी में सेव करना होता है। बहुत सारी ऑनलाइन वेबसाइट है जिनकी मदद से हम यूट्यूब का कोई भी वीडियो और सांग को आसानी से अपने फ़ोन के गैलरी में सेव कर सकते है तो चलिए जानते है कैसे हम ऑनलाइन यूट्यूब से वीडियो कैसे डाउनलोड करे गैलरी में –

 सबसे आसान तरीका है यूट्यूब की वीडियो को अपने Mobile Phone की Gallery में Save करने का तो चलिए जानते है  

Step 1 :- इसके लिए आपको सबसे पहले यूट्यूब को Open करना है उसके बाद अपने मनपसंद वीडियो को Open करना है उसके बाद आपको वीडियो के नीचे कुछ Option मिलेंगे आपको Share के Option पर क्लिक करना है.

Step 2 :- अब आपके सामने कुछ और ऑप्शन खुलिंगे जिनमे से आपको Copy Link पर क्लिक करना है इसके बाद उस वीडियो का लिंक कॉपी हो जायेगा जिसको आप डाउनलोड करना चाहते हो। उसके बाद आपको यूट्यूब से Back Mobile के Main Menu में आ जाना है

Step 3 :- अब आपको अपने Chrome Browser या किसी भी ब्राउज़र जो आपके फ़ोन में हो उसपर जाना है और Search करना है YT Video Download ,Search करने के बाद Google आपको कुछ Website Or Result Show करेगा .यहाँ से आप इन वेबसाइट की मदद से अपनी मनपसंद वीडियो को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हो ,सभी वेबसाइट का वीडियो डाउनलोड करने का तरीका लगभग सामान्य है ,डाउनलोड कैसे करना इसका में एक वेबसाइट के Example से बता रहा हूँ –

जैसे आपको En.Savefrom.Net (इसको कॉपी करके सर्च करें) वाली वेबसाइट पर क्लिक करना है.

यहां आपको यूट्यूब Video Link को Paste करना है और साइड Ero पर क्लिक करना है

अब आपके सामने आपकी मनपसन्द यूट्यूब Video को डाउनलोड करने का Option मिल जायेगा ,अब आपको Download के Option पर क्लिक करना है उसके बाद आपकी वीडियो आपके Gallery में सेव हो जाएगी.

3. YouTube से Video Save करने वाला App || App to save videos from YouTube

अगर आप किसी App की मदद से Youtube Video को Save करना चाहते हो तो उसके लिए कुछ बेस्ट Apps हम आपको आगे बताने वाले है जिनकी मदद से आप कोई भी यूट्यूब वीडियो को अपनी फ़ोन Gallery में Download कर सकते हो.

InsTube सबसे आसान, तेज और मुफ्त ऐप्स में से एक है जिसका उपयोग यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करने और फोन गैलरी में सेव करने लिए किया जाता है। दोस्तों इसकी मदद से आप दूसरे Apps के वीडियो भी आसानी से डाउनलोड कर सकते है.

Step 1 : इसके लिए सबसे पहले आपको InsTube वेबसाइट में जाकर एप्प को अपने Android फोन पर InsTube ऐप इंस्टॉल करें.

Step 2 : Instube ऐप खोलें. ऐप्प ओपन होने के बाद आपको यूट्यूब -Icon का आइकॉन देखने को मिलेगा. आपको यूट्यूब के आइकॉन पर क्लिक करना है. अब उस ऐप में ही यूट्यूब ओपन हो जाएगा,

Step 3 : अब आपको अपनी मन पसंद वीडियो को सर्च करना है जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हो ,वीडियो को प्ले करे ,अब आपको नीचे एक डाउनलोड का ऑप्शन मिलेगा आपको ऑप्शन पर क्लिक करना है.

Step 4 : अब आपको वीडियो क्वालिटी को सेलेक्ट करना है फिर फ़ास्ट डाउनलोड पर क्लिक करे। अब आपकी वीडियो फ़ोन गैलरी में सेव हो जाएगी.

Travel Junoon के Telegram Channel से जुड़ें: https://t.me/traveljunoo

Komal Mishra

मैं हूं कोमल... Travel Junoon पर हम अक्षरों से घुमक्कड़ी का रंग जमाते हैं... यानी घुमक्कड़ी अनलिमिटेड टाइप की... हम कुछ किस्से कहते हैं, थोड़ी कहानियां बताते हैं... Travel Junoon पर हमें पढ़िए भी और Facebook पेज-Youtube चैनल से जुड़िए भी... दोस्तों, फॉलो और सब्सक्राइब जरूर करें...

error: Content is protected !!