How much money Do you need in Pattaya : थाईलैंड में स्थित पटाया शहर अब तक दुनिया भर के टूरिस्टों द्वारा देखे जाने वाला फेमस आकर्षण का सेंटर है. दक्षिण एशियाई देशों में थाईलैंड पहली पसंद है. जहां दुनिया भर से टूरिस्ट भारी संख्या में घूमने आते हैं. Pattaya पूरी तरह डेवलप शहर है, जहां हर तरह की कंटेंपरेरी फैसिलिटी मिल जाती हैं. आइए जानते हैं कि पटाया में घूमने के लिए आपको कितने पैसों की जरूरत (How much money Do you need in Pattaya) होती है.
पटाया में घूमने की कई सारी जगहे हैं और हर जगह बेहतरीन अनुभव देती हैं. फैमिली ट्रिप पर जाना चाहते हैं या फ्रेंड के साथ या आप न्यू मैरिड कपल है, तो पटाया आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन होगा. Pattaya में हर किसी के लिए कुछ ना कुछ मौजूद है. तोआइए आपको आज के आर्टकिल में बताते हैं पटाया जाने में कितान खर्चा आता है.
अगर आप थाईलैंड घूमने का विचार बना रहे हैं, तो आपको लगभग ₹25,000 से ₹35,000 रुपये 4-5 दिन में खर्च करने पड़ सकते हैं. यह खर्चा आपके घूमने फिरने, रुकने, खाने-पीने और टिकट बुकिंग इन सब पर भी निर्भर करता है. हालांकि, खर्चा बढ़ भी सकता है और कम भी हो सकता है. अगर आप किसी ऑफर या पैकेज या IRCTC या फिर Tour Package Provider का सहारा लेते हैं, यह खर्च पर असर हो सकता है.
Pattaya में होटल आपको 1000 रुपये / प्रति दिन की कीमत में मिलना शुरू हो जाता है. इससे कम कीमत में आपको वहां होटल नहीं मिलेंगे.
Pattaya में आप एक वक्त के भोजन में 800-1000 Baht की कीमत लेकर चलें. अगर आप अकेले हैं तो ये खर्च 500 Baht हो सकता है.
Pattaya में अगर आप कोरल आईलैंड या कहीं और घूमने जाना चाहते हैं, तो इसका खर्च भी सोच समझकर करें.
अप्रैल से मई का महीना देश में सबसे गर्मी का महीना होता है और अगर आप ज्यादा गर्मी नहीं सह सकते तो आपको थाईलैंड जाने से इस दौरान बचना चाहिए.
थाईलैंड में जुलाई माह से मानसून शुरू होता है और अगले 3 महीने तक वहां नमी का मौसम रहता है तो पर्यटकों को इस महीने में थाईलैंड जाने से बचना चाहिए. इस समय यहां का तापमान 29 डिग्री सेल्सियस से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच का होता है. इस समय यहां की जलवायु और वातावरण घूमने के अनुकूल होता है.
थाईलैंड जाने के लिए साल का सबसे अच्छा समय उच्च मौसम जून और जुलाई माना जाता है. फरवरी में थाईलैंड जाने के लिए सबसे सही महीना होता है. कई एयरलाइंस इस समय अपने फ्लाइट प्राइस लो करती हैं.
पटाया घूमने गए और पटाया का फेमस खाना नहीं खाया तो आपकी थाईलैंड ट्रिप अधूरी ही रह गई क्योंकि पटाया में कई अलग-अलग प्रकार के अनेकों फूड मिल जाते हैं. जिन्हें थाईलैंड के अलावा अन्य देशों से आने वाले लोगों के द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. कुछ प्रमुख पटाया के फेमस खाना के बारे में बात करें तो थाई पानी पूरी, हरी करी, पानंग (थाई करी), फ्राइड राइस, पैड थाई, लाब (मसालेदार सलाद), थाई करी, थाई मिठाई और भी इसी तरह के कई व्यंजनों का नाम शामिल है.
अगर पर्यटक कम समय के लिए वेकेशन बनाना चाहते हैं तो उनके लिए 5/8 दिन का प्लान करना होगा.
भारतीयों के लिए थाईलैंड सबसे लोकप्रिय पर्यटक स्थलों में से हैं. भारत में थाईलैंड यात्रा टूरिज्म की तरफ से सस्ती कर दी गई है और आप यहां ऑनलाइन भी अपना वीजा अप्लाई कर सकते हैं. ऑनलाइन वीजा अप्लाई करने के लिए आपके पास पासपोर्ट होना आवश्यक है.
भारतीय थाईलैंड जाने के लिए वीजा ऑन अराइवल या ई-वीजा ले सकते हैं. वीजा ऑन अराइवल की भीड़ से बचने के लिए ई-वीजा लेने का फैसला सही होता है.
Chhath Puja 2024 Day 3 : छठ पूजा कोई त्योहार नहीं है लेकिन इस त्योहार… Read More
High Uric Acid Control : लाइफस्टाइल से जुड़ी बीमारियों से जूझ रहे लोगों में हाई… Read More
Kharna puja 2024 : चार दिवसीय महापर्व छठ के दूसरे दिन खरना मनाया जाता है.… Read More
Chhath Puja 2024 : महापर्व छठ 5 नवंबर को नहाय खाय के साथ शुरू हो… Read More
Dev Diwali 2024: देव दिवाली हिंदू महीने कार्तिक की पूर्णिमा के दिन मनाई जाती है.… Read More
Cashews Quality Check : काजू सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं, वहीं मिलावटी काजू… Read More