Travel with Friends : हर कोई सोचता है कि कहीं ट्रिप पर चला जाए. कितनी बार तो वह लोग प्लान भी बनाते हैं कैसे जाना है कितना पैसा लगेगा. लोग कहीं महीनों तक ट्रिप के लिए पैसे जोड़ते हैं. कितने लोग तो सोलो ही घूमने निकल जाते हैं. अगर आप सोलो या दोस्तों के साथ घूमने जाते हैं तो अपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, तो आप समाना पैक करते समय आप किन-किन बातों का ख्याल रखें…
अगर आप ट्रैकिंग पर जा रहे हैं या कही और तो कोशिश किजिए छोटा बैग कैरी करें. ऐसा करने से अगर ट्रैक करते हैं तो आपको ज्यादा वजन नहीं उठाना पड़ेगा. आप जी खोलकर ट्रिप को इंजॉय कर पाएंगे.
पावर बैंक को जरूर अपने साथ रखें. आजकल हर किसी के पास स्मार्टफोन होते हैं. जिसका बैटरी बैकअप बहुत ज्यादा अच्छा नहीं होता है. इसलिए अपने बैग में एक पावर बैंक जरूर रखें. क्योंकि जब घूमने ही निकले हैं तो जाहिर सी बात है कि होटल में बस सोने के लिए ही आएंगे और दिन में घूमने निकल जाएंगे, तो उस समय पावर बैंक की अवश्कता जरूर पड़ेगी, एक जरूरी बात रात को जैसे ही होटल पहुंचे पावर बैंक को चार्ज में जरूर लगा लें.
आजकल के युवा वर्चुअल जिदंगी में यकीन रखते हैं और चाहते हैं कि हर पल की तस्वीर वो सोशल साइट पर डाल सके। इसलिए बैग में एक मल्टी पिन केबल जरूर रखें। इससे फोन चार्ज करने या डाटा ट्रांसफर करने के लिए आप दूसरों की मदद कर सकते हैं या दूसरों से मदद ले भी सकते हैं फोटो लेकर शेयर कर सकते हैं।
आप घूमने निकले तो अपने बैग में याद से एक पेपर सॉप रख लें क्योंकि घूमने के समय आप ज्यादातर बाहर ही रहते हैं अगर बाथरूम जाए तो इसका इस्तेमाल कर सकें। छोटा सा दिखने वाला पेपर सॉप पूरे ट्रिप पर आपके बहुत काम आएगा.
बैग में एक मिनी फर्स्ट एड किट होना काफी जरूर रखे. भागवान न करे की आपको इसकी जरूरत पड़े ट्रिप के दौरान. रास्ते में छोटी-मोटी इंजरी होने पर यह किट आपकी सुरक्षा करेगी. इसमें दवाई के अलावा, डेटॉल, कैंची, पट्टी के अलावा तमाम चीजें होंगी.
बारिश के मौसम में बाहर जाने से पहले स्मार्टफोन की सुरक्षा के लिए वाटरप्रूफ पाउच जरूर रखें. वाटरप्रूफ पाउच बरसात से आपके फोन को बचाएगा और उसमें मॉइश्चर भी नहीं आने देगा.
अपने बैग में टूथब्रश और कंघी की सुविधा भी जरूर रखें. सुबह के वक्त सबसे ज्यादा इन इन सभी चीजों की बहुत जरूरत होती है.
ट्रैवलिंग के दौरान आपके शरीर को पर्याप्त आराम नहीं मिल पाता है. सफर में अच्छी नींद के लिए आंखों पर स्लीप मास्कर लगाएं. इससे आप काफी रिलैक्स महसूस करेंगे.
आजकल तो सेल्फी का जमाना आ गया है. घूमने के समय तो लोग सेल्फी आमतौर पर ज्यादा ही लेते हैं. अपने बैग में एक सेल्फी स्टिक जरूर रखे अगर आपको भी सेल्फी लेना पसंद है तो फोटोग्राफी के दौरान यह आपके काफी काम आएगी.
इंटरनेट के बिना प्लानिंग को एक्सेस करना काफी मुश्किल होता है. इसलिए फोन के डेटा पर निर्भर रहने की बजाय एक मिनी वायरलेस राउटर का प्रबंध भी रखें.
टूरिस्ट प्लेस पर पहुंचने के बाद अक्सर लोग तेज धूप की वजह से कैंप में ही रहना पसंद करते हैं। इसलिए अपने बैग में एक सनग्लास भी रखें ताकि आपको घूमने में दिक्कत न हों.
अगर आपके पास डीसएलआर कैमरा है तो इसको रखना न भूलें. इस कैमरे से फोटो बहुत ही जबरदस्त आती है.घूमकर वापस लौटने के बाद भी आप इसमें फोटो देखकर पुरानी यादें ताजा कर सकते हैं.
अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट हो
यात्रा करते समय सभी उचित दस्तावेज़ों के साथ तैयार रहना हमेशा अच्छा होता है। अंतर्राष्ट्रीय ड्राइवर का लाइसेंस होना विशेष रूप से उन लंबी सड़क यात्राओं या देश से बाहर के रोमांचों के लिए उपयोगी हो सकता है
Pushkar Full Travel Guide - राजस्थान के अजमेर में एक सांस्कृतिक रूप से समृद्ध शहर-पुष्कर… Read More
Artificial Jewellery Vastu Tips : आजकल आर्टिफिशियल ज्वैलरी का चलन काफी बढ़ गया है. यह… Read More
Prayagraj Travel Blog : क्या आप प्रयागराज में दुनिया के सबसे बड़े तीर्थयात्रियों के जमावड़े,… Read More
10 Best Hill Stations In India : भारत, विविध लैंडस्कैप का देश, ढेर सारे शानदार… Read More
Mirza Nazaf Khan भारत के इतिहास में एक बहादुर सैन्य जनरल रहे हैं. आइए आज… Read More
Republic Day 2025 : गणतंत्र दिवस भारत के सबसे खास दिनों में से एक है.… Read More