Travel with Friends या सोलो Trip पर जा रहे हैं तो बैग में रखे यह सामान, नहीं होगी परेशानी
Travel with Friends : हर कोई सोचता है कि कहीं ट्रिप पर चला जाए. कितनी बार तो वह लोग प्लान भी बनाते हैं कैसे जाना है कितना पैसा लगेगा. लोग कहीं महीनों तक ट्रिप के लिए पैसे जोड़ते हैं. कितने लोग तो सोलो ही घूमने निकल जाते हैं. अगर आप सोलो या दोस्तों के साथ घूमने जाते हैं तो अपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, तो आप समाना पैक करते समय आप किन-किन बातों का ख्याल रखें…
छोटा बैग कैरी करें || Carry small bag
अगर आप ट्रैकिंग पर जा रहे हैं या कही और तो कोशिश किजिए छोटा बैग कैरी करें. ऐसा करने से अगर ट्रैक करते हैं तो आपको ज्यादा वजन नहीं उठाना पड़ेगा. आप जी खोलकर ट्रिप को इंजॉय कर पाएंगे.
पावर बैंक|| Power bank
पावर बैंक को जरूर अपने साथ रखें. आजकल हर किसी के पास स्मार्टफोन होते हैं. जिसका बैटरी बैकअप बहुत ज्यादा अच्छा नहीं होता है. इसलिए अपने बैग में एक पावर बैंक जरूर रखें. क्योंकि जब घूमने ही निकले हैं तो जाहिर सी बात है कि होटल में बस सोने के लिए ही आएंगे और दिन में घूमने निकल जाएंगे, तो उस समय पावर बैंक की अवश्कता जरूर पड़ेगी, एक जरूरी बात रात को जैसे ही होटल पहुंचे पावर बैंक को चार्ज में जरूर लगा लें.
मल्टी केबल पिन || Multi cable pin
आजकल के युवा वर्चुअल जिदंगी में यकीन रखते हैं और चाहते हैं कि हर पल की तस्वीर वो सोशल साइट पर डाल सके। इसलिए बैग में एक मल्टी पिन केबल जरूर रखें। इससे फोन चार्ज करने या डाटा ट्रांसफर करने के लिए आप दूसरों की मदद कर सकते हैं या दूसरों से मदद ले भी सकते हैं फोटो लेकर शेयर कर सकते हैं।
पेपर सॉप || Paper Soap
आप घूमने निकले तो अपने बैग में याद से एक पेपर सॉप रख लें क्योंकि घूमने के समय आप ज्यादातर बाहर ही रहते हैं अगर बाथरूम जाए तो इसका इस्तेमाल कर सकें। छोटा सा दिखने वाला पेपर सॉप पूरे ट्रिप पर आपके बहुत काम आएगा.
फर्स्ट एड किट || First aid kit
बैग में एक मिनी फर्स्ट एड किट होना काफी जरूर रखे. भागवान न करे की आपको इसकी जरूरत पड़े ट्रिप के दौरान. रास्ते में छोटी-मोटी इंजरी होने पर यह किट आपकी सुरक्षा करेगी. इसमें दवाई के अलावा, डेटॉल, कैंची, पट्टी के अलावा तमाम चीजें होंगी.
वाटरप्रूफ पाउच || Waterproof pouch
बारिश के मौसम में बाहर जाने से पहले स्मार्टफोन की सुरक्षा के लिए वाटरप्रूफ पाउच जरूर रखें. वाटरप्रूफ पाउच बरसात से आपके फोन को बचाएगा और उसमें मॉइश्चर भी नहीं आने देगा.
टूथब्रश और कंघी || Toothbrush and comb
अपने बैग में टूथब्रश और कंघी की सुविधा भी जरूर रखें. सुबह के वक्त सबसे ज्यादा इन इन सभी चीजों की बहुत जरूरत होती है.
स्लीप मास्क || Sleep Mask
ट्रैवलिंग के दौरान आपके शरीर को पर्याप्त आराम नहीं मिल पाता है. सफर में अच्छी नींद के लिए आंखों पर स्लीप मास्कर लगाएं. इससे आप काफी रिलैक्स महसूस करेंगे.
सेल्फी स्टिक|| Selfi Stick
आजकल तो सेल्फी का जमाना आ गया है. घूमने के समय तो लोग सेल्फी आमतौर पर ज्यादा ही लेते हैं. अपने बैग में एक सेल्फी स्टिक जरूर रखे अगर आपको भी सेल्फी लेना पसंद है तो फोटोग्राफी के दौरान यह आपके काफी काम आएगी.
मिनी वायरलेस राउटर || Mini wireless router
इंटरनेट के बिना प्लानिंग को एक्सेस करना काफी मुश्किल होता है. इसलिए फोन के डेटा पर निर्भर रहने की बजाय एक मिनी वायरलेस राउटर का प्रबंध भी रखें.
सनग्लास || Sunglass
टूरिस्ट प्लेस पर पहुंचने के बाद अक्सर लोग तेज धूप की वजह से कैंप में ही रहना पसंद करते हैं। इसलिए अपने बैग में एक सनग्लास भी रखें ताकि आपको घूमने में दिक्कत न हों.
डीएसएलआर कैमरा || DSLR Camera
अगर आपके पास डीसएलआर कैमरा है तो इसको रखना न भूलें. इस कैमरे से फोटो बहुत ही जबरदस्त आती है.घूमकर वापस लौटने के बाद भी आप इसमें फोटो देखकर पुरानी यादें ताजा कर सकते हैं.
अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट हो
यात्रा करते समय सभी उचित दस्तावेज़ों के साथ तैयार रहना हमेशा अच्छा होता है। अंतर्राष्ट्रीय ड्राइवर का लाइसेंस होना विशेष रूप से उन लंबी सड़क यात्राओं या देश से बाहर के रोमांचों के लिए उपयोगी हो सकता है