Diwali Rangoli Design 2022 : दिवाली में अपने घर को दें खूबसूरत लुक, बनाएं ये आसान रंगोली
Diwali Rangoli Design 2022 : दिवाली पर घर-आंगन में बनी खूबसूरत रंगोली शुभता की प्रतीक होती है. वैसे हिंदू धर्म में हर त्योहार पर रंगोली बनाने को बहुत ही शुभ माना गया है. लेकिन पर ज्यादातर लोग देवी लक्ष्मी का स्वागत करने के लिए अपने घरों में रंगोली बनाते हैं. (Diwali Rangoli Design 2022) आप भी इस दिवाली आसान, खूबसूरत रंगोली डिजाइन बनाना चाहती हैं तो यहां देखें एक से बढ़ कर एक रंगोली डिजाइन. बता दें इस साल दिवाली 23 अक्टूबर को है.
हालांकि, हर किसी के लिए इसे बनाना आसान नहीं होता है. रंगोली बनाने के लिए अलग-अलग रंग, चीज और समय की भी जरूरत पड़ती है, लेकिन आज हम आपके लिए जो रंगोली डिजाइन लेकर आए हैं उसमें मेहनत और समय दोनों कम लगेगा. (Diwali Rangoli Design 2022) आप आसानी से घर की चीजों से ही रंगोली बना सकेंगे.
दिवाली के मौके पर आप अलग-अलग रंगों से रंगोली बना सकते हैं. इसके लिए आप चाहें तो पहले चॉक से डिजाइन तैयार कर लें, इसके बाद रंगों को भरकर आखिरी लुक दे सकते हैं. इसमें बड़ी पत्तियां बनाएं और उस पर दीये रख सकते हैं. हमने कुछ वीडियो के लिक दिए हैं नीचे जिसे देख आप आसानी से रंगोली बना सकते हैं.