Travel Tips and Tricks

Dhan Ko Aakarshit Kaise Karen : धन को आकर्षित करने के लिए Follow करें ये Tips

 Dhan Ko Aakarshit Kaise Karen : अगर आप धन को आकर्षित करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ सावधानियां रखनी चाहिए क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि हम कई सारे उपाय करते हैं पर फिर भी हमारे वह उपाय विफल हो जाते हैं. हमें उस हिसाब से फल नहीं मिल पाता है जिस हिसाब से मिलना चाहिए. तो यह सब आपकी गलतियों की वजह से होता है तो आज हम आपको बताएंगे कि अगर आप पैसों को आकर्षित करना चाहते हैं तो कौन सी सावधानियां रख सकते हैं जिनकी मदद से आपको आसानी से धन की प्राप्ति हो सकेगी और आपकी तरफ पैसा आकर्षित हो जाएगा.

1. आपको अपने घर को कभी भी गंदा नहीं रखना चाहिए, ना ही अपने आपको गंदा रखना चाहिए क्योंकि अगर ऐसा होता है तो आपसे पैसा दूर भागता है.

2. यदि आप महिलाओं और बड़े बूढ़ों का अपमान करते हैं तो इससे भी आपके पास पैसा नहीं टिकता है और वह दूर भाग जाता है.

3. आपको कभी भी अपने पर्स को खाली नहीं रखना चाहिए और ना ही फटा हुआ पर्स अपने पास रखना चाहिए, क्योंकि यह दरिद्रता को बढ़ाता है.

4. आपको अपनी तिजोरी को कभी भी गंदा नहीं रखना चाहिए, ना ही वहां पर ऐसा सामान रखना चाहिए जो अनुपयोगी हो, क्योंकि ऐसा करने से पैसा आपकी तिजोरी में टिकता नहीं है.

5. अगर आप चाहते हैं कि पैसा आपकी तरफ आकर्षित हो तो इसके लिए आपको किसी के साथ धोखाधड़ी नहीं करनी चाहिए.

6. आपको हर समय पैसा खर्च करने की नहीं सोचना चाहिए, क्योंकि अगर आप ऐसा करते हैं तो इससे पैसा आपसे दूर भागता है।

धन और पैसे को आकर्षित करने के 9 अचूक उपाय || 9 surefire ways to attract wealth and money

यदि आप भी काम करते करते थक गए हैं और आपके पास पैसा नहीं टिक रहा हैं और वह आपसे दूर भागता हैं तो इसके लिए आपको कुछ उपाय अपनाने चाहिए, जिससे पैसा आपकी तरफ आकर्षित होने लगेगा और आपके पास धन भी टिकने लगेगा.

क्योंकि कई बार ऐसा हो जाता है कि हम दिनचर्या में कुछ ऐसी गलतियां कर जाते हैं जिसकी वजह से पैसा हमसे दूर भागने लगता है तो आज हम आपको बताएंगे कि अगर आप धन को आकर्षित करना चाहते हैं तो कौन से उपाय कर सकते हैं जिससे पैसा आपकी तरफ आकर्षित होने लगेगा.

1. रेशमी कपड़े का उपाय || silk fabric solution

अगर आप चाहते हैं कि पैसा आपकी तरफ आकर्षित होने लगे तो इसके लिए आपको शुक्रवार वाले दिन माता लक्ष्मी के मंदिर में जाकर लाल रेशमी कपड़े में 21 दाने चावल के रखकर उन्हें अर्पण करना चाहिए।

आप चाहे तो घर पर भी लक्ष्मी मां को यह अर्पण कर सकते हैं अगर आप ऐसा हर शुक्रवार को करते हैं तो पैसा आपकी तरफ आकर्षित होने लगता है।

2. चावल का उपाय || Rice remedy

यदि आप पैसों को आकर्षित करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको चावलों की एक पोटली बनानी चाहिए और उसे माता लक्ष्मी के साथ रखकर उसकी पूजा करनी चाहिए इसी के साथ आपको अपनी तिजोरी में कुछ साबुत चावल के दाने डाल देने चाहिए।

और अपने पर्स में भी सात साबुत चावल के दाने रखने चाहिए, अगर आप ऐसा करते हैं तो इससे पैसा आपकी तरफ आकर्षित होता है आप चाहे तो चावलों को पंछियों को भी डाल सकते हैं ऐसा करने से आपके ऊपर माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।

3. लक्ष्मी मां की पूजा करें || Worship Goddess Lakshmi

आज के समय में हर कोई चाहता है कि उसके पास पैसा आने लगे और पैसा उससे आकर्षित हो जाये तो इसके लिए आपको माता लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए, क्योंकि इन्हें धन की देवी कहा जाता है अगर यह आपसे प्रसन्न हो जाती हैं तो आपके पास पैसा पानी की तरह खिंचा चला आता है।

इसके लिए आपको नियमित रूप से शुक्रवार को माता लक्ष्मी जी की पूजा करनी चाहिए और शाम को उनके पास घी का दीपक जलाना चाहिए, अगर आप ऐसा नियमित रूप से करते हैं तो माता लक्ष्मी आपसे प्रसन्न हो जाती हैं और आपके पास धन खिंचा चला आता है।

4. पैसों की बचत करें || Save money

अगर आप चाहते हैं कि पैसा आपसे आकर्षित होने लगे तो इसके लिए आपको पैसों की बचत करना सीखना चाहिए क्योंकि आज के समय में जैसे ही इंसान के पास पैसा आता है वह उसे खर्च करने की सोचने लगता है जिस वजह से उसका सारा पैसा खत्म हो जाता है |

और वह फिर से खाली हाथ रहे जाता है इसीलिए हमें हमेशा सोच समझकर पैसा खर्च करना चाहिए और वही पर पैसा लगाना चाहिए जहां पर उसके बढ़ने के आसार हो क्योंकि जहां पर पैसा बढ़ता है वही से पैसा आपकी तरफ आकर्षित होता है।

5. चिन्ताओं को हावी ना होनें दें || Don’t let worries take over

यदि आप पैसे को आकर्षित करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ज्यादा चिंता नहीं करनी चाहिए क्योंकि यदि आप ज्यादा तनाव लेते हैं तो इससे आपके सोचने समझने की शक्ति कम हो जाती है और आप सही फैसला नहीं ले पाते हैं आप उस जगह पर भी अपना पैसा लगा देते हैं जहां पर आपको अपना पैसा नहीं लगाना होता है।

और जिससे आपको काफी ज्यादा नुकसान उठाना पड़ता है और आपका सारा पैसा खर्च हो जाता है इसीलिए आपको अपनी चिंताओं को अपने ऊपर हावी नहीं होने देना चाहिए और हमेशा शान्त दिमाग रखना चाहिए, क्योंकि अगर आप पैसे को आकर्षित करना चाहते हैं तो शांत दिमाग से ही उसे कर सकते है।

6. पर्स में रखें यह चीजें || keep these things in your purse

अगर आप चाहते हैं कि पैसा आपसे आकर्षित होने लगे तो इसके लिए आपको पर्स में कुछ चीजें रखनी चाहिए आपको अपने पर्स में पीपल के पत्ते को रखना चाहिए, इसी के साथ आपको चावल अपने पर्स में रखने चाहिए।

समुद्री नमक को भी अपने पर्स में रखना चाहिए और कुछ सिक्के भी अपने पर्स में रखने चाहिए, अगर आप इन चीजों को अपने पर्स में रखते हैं तो आपका पर्स कभी भी खाली नहीं रहता है और धन आपकी तरफ खिंचा चला आता है।

7. श्री यंत्र को पूजा घर में रखें || Keep Shri Yantra in your place of worship

आज के समय में हर कोई धन को आकर्षित करना चाहता है अगर आप भी चाहते हैं कि पैसा आपकी तरफ आकर्षित हो तो इसके लिए आपको अपने मंदिर में सभी महत्वपूर्ण यंत्र रखने चाहिए, क्योंकि इससे आपके मंदिर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है और धन आपकी तरफ आकर्षित हो जाता है।

इसके लिए आपको चांदी का श्रीयंत्र लेकर उस पर सिंदूर लगाकर तांबे की थाली में रखना चाहिए, इसी के साथ आपको सूर्य यंत्र को भी सिंदूर लगाकर तांबे की थाली में रखना चाहिए और इन सारे यंत्रों को पूजा वाले स्थान पर स्थापित कर देना चाहिए, अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके घर की तरफ पैसा आकर्षित होने लगता हैं।

8. काले पशु पक्षियों को दाना खिलायें || Feed grains to black birds

कभी कबार जब हमारे ऊपर शनि का प्रकोप होता है तो इस वजह से भी हमारे पास पैसा नहीं आता है अगर आप चाहते हैं कि आपकी तरफ पैसा आकर्षित होने लगे तो इसके लिए आपको शनिवार वाले दिन काले पशु और काले पंछियों को दाना खिलाना चाहिए।

आपको ऐसा हर शनिवार को करना चाहिए, अगर आप ऐसा करते हैं तो कुछ ही दिनों में आपको फायदा दिखना शुरू हो जाता है क्योंकि इससे शनि का प्रभाव कम होता है और आपके पास पैसा टिकने लगता है।

9. चांदी के बर्तन में पानी पियें || drink water in a silver vessel

अगर आप चाहते हैं कि पैसा आपकी तरफ आकर्षित होने लगे तो आपको चांदी के बर्तन में पानी पीना चाहिए, अगर ऐसा ना हो सकें तो आपको पानी के गिलास में चांदी का सिक्का या फिर छल्ला डाल देना चाहिए।

और इसके बाद उसे पीना चाहिए, ऐसा करने से आपको काफी ज्यादा फायदा देखने को मिलता है और धन आपकी तरफ आकर्षित होने लगता है, और इससे चंद्रमा शांत और मजबूत बना रहता है।

निष्कर्ष || conclusion

तो ये था धन और पैसे को आकर्षित करने के 9 आसन उपाय, यदि आपने हमारे बताये हुए उपाय को फॉलो किया तब आप धन को बहुत ही जल्दी अपनी तरफ आकर्षित का पाएंगे और आपकी लाइफ में पैसे की कमी कभी भी नहीं होगी.

Travel Junoon के Telegram Channel से जुड़ें: https://t.me/traveljunoo

Recent Posts

Maha Kumbh 2025: कुंभ मेले के लिए प्रयागराज जा रहे हैं? ठहरने के लिए जाएं इन किफायती जगहों पर

Maha Kumbh 2025 : उत्तर प्रदेश का प्रयागराज इस समय देश के केंद्र में है… Read More

2 days ago

Christmas: Happy की बजाय क्यों कहते हैं Merry Christmas? Festival में कहां से हुई Santa Claus की एंट्री

Christmas : इस लेख में हम बात करेंगे कि क्रिसमस क्यों मनाया जाता है और इससे… Read More

3 days ago

Christmas Shopping 2024 : क्रिसमस की Shopping के लिए Delhi-NCR के इन बाजारों में जाएं

Christmas Shopping 2024 :  क्रिसमस आने वाला है.  ऐसे में कई लोग किसी पार्टी में… Read More

6 days ago

Kumbh Mela 2025: प्रयागराज में किला घाट कहां है? जानिए क्यों है मशहूर और कैसे पहुंचें

Kumbh Mela 2025 : उत्तर प्रदेश का प्रयागराज इस समय देश के केंद्र में है… Read More

1 week ago

सर्दियों में खाली पेट गर्म पानी पीने के 5 फायदे

Hot water : सर्दियां न केवल आराम लेकर आती हैं, बल्कि कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं… Read More

1 week ago

Jaunpur Tour : जौनपुर आएं तो जरूर घूमें ये 6 जगह, यहां से लें Full Information

 Jaunpur Tour : उत्तर प्रदेश के जौनपुर शहर की यात्रा करना हमेशा एक सुखद अनुभव… Read More

1 week ago