Travel Tips and Tricks

Amritsar Tourist Spots : अमृतसर में Golden Temple के अलावा ये हैं BEST जगहें

Amritsar Tourist Spots: ठंड के मौसम में घूमने का भी अपना एक अलग ही मजा है। क्योंकि न तो इसमें तेज धूप से झुलसने का डर होता है और न चपटपा खाना खाने से एसिडिटी बनती है। बस सर्द हवाएं और हल्की-हल्की धूप आपके मूड को बेहतरीन बनाने के लिए काफी होती हैं। लेकिन सवाल ये है कि इस ठंड हवाएं यानी की सर्दी के मौसम में कहां घूमा जाए वो भी कम बजट में? अगर आप भी इन्हीं सवालों के जवाब को जानना चाह रहे हैं तो आपको हमारी ये स्टोरी बेहद पसंद आने वाली है। क्योंकि हम आपके लो बजट में आपको एक ऐसी जगह की सैर करने जा रहे हैं जहां जाकर आपका दिन बज जाएगा। तो आपके सस्पेंस को यहीं खत्म करते हुए हम आपको बता दें कि हम आपको पंजाबियों के शहर यानी की अमृतसर का दीदार कराने वाले हैं। तो बिना देरी किए पढ़िए नीचे की कहानी-

 जानिए अमृतसर के बारे में ||Know about Amritsar

अमृतसर पंजाब राज्य का एक शहर है। अमृतसर को पंजाब का सबसे महत्वपूर्ण और पवित्र शहर माना जाता है। अमृतसर को पवित्र कहने के पीछे वजह है वहां बना गुरुद्वारा है। दरअसल सिखों का सबसे बड़ा गुरुद्वारा स्वर्ण मंदिर अमृतसर में ही है।

स्वर्ण मंदिर || Golden Temple

अगर आपने अभी तक अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के दर्शन नहीं किए है तो आप कुछ खो रहे है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि ऐसा खूबसूरत गुरुद्वारा आपको कहीं देखने को  नहीं मिलेगा। इस गोल्डन टेंपल को देखने और दर्शन करने के लिए सिर्फ सिख लोग ही नहीं बल्कि हर धर्म के लोग यहां आते हैं। अमृतसर की सबसे खास बात ये है कि ये स्वर्ण मंदिर यानी की गोल्डन टेंपल के इर्द-गिर्द ही बसा है।

हमने आप को अमृतसर की सबसे फेमस जगह गोल्डन टेंपल के बारे में बताया जोकि शायद आपको पहले से भी पता हो, लेकिन अब हम आपको अमृतसर के कुछ ऐसी जगहों पर घुमाने लेकर चलेंगे जिनके बारे में शायद ही आप जानते हो।

1- जलियांवाला बाग || Jallianwala Bagh

जलियांवाला बाग स्वर्ण मंदिर से ज्यादा दूरी पर  नहीं बल्कि सिर्फ 1 किलोमीटर की दूरी पर ही है। बता दें कि 1951 में इस जगह पर हुई हत्याकांड की याद में एक स्मारक बनाया गया था। दरअसल 13 अप्रैल 1919 में अंग्रेजों ने सभा कर रहे निहत्थे भारतीयों पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं और सैकड़ों बेगुनाह लोगों की जानें चलीं गईं।

2- बाघा बार्डर || bagha border

अगर आप अमृतसर गए हैं तो बाघा बार्डर जाना बिलकुल भी मत भुलिएगा। बाघा बार्डर स्वर्ण मंदिर से महज 30स किलोमीटर की दूरी पर ही है। यह भारत और पाकिस्तान के बीच बना एक मात्र सड़क मार्ग है। यहां हर रोज बड़े तदाद में लोगों का तांता लगा रहता है। यहां दोनों ही देशों के जवान देशभक्ति का प्रदर्शन करते हुए नजर आते हैं।

3-दुर्गियाना मंदिर  || Durgiana Temple

यह मंदिर बिलकुल स्वर्ण मंदिर की तरह ही बाहर से नजर आता है। इस मंदिर में मां दुर्गा की पूजा की जाती है। दुर्गियाना मंदिर स्वर्ण मंदिर से करीब 1.5 किलोमीटर की दूरी पर ही बना हुआ है।  यहां दूर्गा मां के साथ-साथ लक्ष्मी-नारायण और हनुमान जी की भी पूजा होती है।

4- महाराजा रंजीत सिंह म्यूजियम  || महाराजा रंजीत सिंह म्यूजियम

यह खास म्यूजियम लायन ऑफ पंजाब के नाम से मशहूर महाराजा रंजीत सिंह को समर्पित है। महाराजा रंजीत सिंह ने मुगलों के हाथ से पंजाब के एक बड़े हिस्से को छुड़ाने का काम किया था। इस म्यूजियम में महाराजा रंजीत सिंह की बहादुरी और शौर्य से भरपूर गतिविधियों को दिखाया गया है

5- खरउद्दीन मस्जिद || Kharuddin Mosque

यह मस्जिद गांधी गेट के नजदीक हॉल बाजार में स्थित है। नमाज के समय यहां बहुत भीड़ होती है। इस समय इसका पूरा प्रागंण नमाजियों से भरा होता है। उचित देखभाल के कारण भारी भीड के बावजूद इसकी सुन्दरता में कोई कमी नहीं आई है। यह मस्जिद इस्लामी भवन निर्माण कला की जीती जागती तस्वीर पेश करती है मुख्य रूप से इसकी दीवारों पर लिखी आयतें। यह बात ध्यान देने योग्य है कि जलियांवाला बाग सभा के मुख्य वक्ता डॉ सैफउद्दीन किचलू और डॉ सत्यपाल इसी मस्जिद से ही सभा को संबोधित कर रहे थे।

6- हरिके पत्तन (वेटलैंड) ||  Harike Pattan (Wetland)

यह नॉर्दर्न इंडिया का सबसे बड़ा वेटलैंड (दलदली जमीन) है। इसे हरिके पत्तन भी कहा जाता है। ये जगह अमृतसर से करीब 60 किमी दूर है।  यहां कई सांप, कछुए, मछलियों और पक्षियों की कई प्रजातियां दिखने को मिलती हैं।

हमने आपको बताया अमृतसर की फेमस जगहों के बारे में और उनकी खासियत के बारे में। आइए अब जानते हैं अमृतसर तक कैसे पहुंचा जाए-

कैसे पहुंचे अमृतसर || How to reach Amritsar

हवाई सफर- अमृतसर का राजा सांसी इंटरनेशनल एयरपोर्ट सिटी सेंटर से 11 किलोमीटर दूर है। यह दिल्ली, चंडीगढ़, अहमदाबाद, जम्मू, श्रीनगर और मुंबई से वेल कनेक्टेड है।

 रेल यात्रा- अमृतसर दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद, भोपाल, अहमदाबाद, कोलकाता, आगरा, चंडीगढ़ समेत कई शहरों से कनेक्टेड है। दिल्ली से अमृतसर की ट्रेन जर्नी 6-9 घंटे की है।

सड़क यात्रा- अपने साधन से भी ग्रैंड ट्रंक रोड द्वारा आसानी से अमृतसर पहुंचा जा सकता है। बीच में विश्राम करने के लिए रास्ते में सागर रत्ना, लक्की ढाबा और हवेली अच्छे रस्तरां है। यहां पर रूककर कुछ देर आराम किया जा सकता है और खाने का आनंद भी लिया जा सकता है। इसके अलावा दिल्ली के कश्मीरी गेट बस अड्डे से भी अमृतसर के लिए बसें जाती हैं।

Recent Posts

Rangbhari Ekadashi 2025: जानें, रंगभरी एकादशी का महत्व और वाराणसी में होली मनाने की रस्में

Rangbhari Ekadashi 2025: हर साल फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को रंगभरी… Read More

5 hours ago

Char Dham Yatra 2025 : कब से शुरू होगी चारधाम यात्रा, क्या होंगे VIP नियम?

Char Dham Yatra 2025 : उत्तराखंड की चार धाम यात्रा 30 अप्रैल, 2025 को गंगोत्री… Read More

1 week ago

Concentration बढ़ाना चाहते हैं? सुबह उठकर करें ये 5 एक्सरसाइज, तनाव और चिंता होगी दूर

आज की भागदौड़ भरी दुनिया में एकाग्रता बनाए रखना एक बड़ी चुनौती बन गई है.… Read More

2 weeks ago

Spring Season 2025 : वसंत ऋतु में भारत की ये 5 जगहें जरूर घूमें

Spring Season 2025 : वसंत ऋतु सबसे सुखद मौसमों में से एक है, जिसमें फूल… Read More

2 weeks ago

Dharamshala Travel Blog Day 1 : धर्मशाला में कैसा रहा हमारी यात्रा का पहला दिन, जानें पूरा ट्रैवल ब्लॉग

Dharamshala travel Blog Day 1 धर्मशाला उत्तर भारत का एक शहर है. यह हिमाचल प्रदेश… Read More

2 weeks ago

Vietnam Travel Blog : क्या आप जल्द ही वियतनाम जाने की योजना बना रहे हैं? तो जानिए कैसे कम खर्च में यात्रा करें

Vietnam Travel Blog : वियतनाम एक खूबसूरत देश है जो अपनी समृद्ध संस्कृति, शानदार लैंडस्केप… Read More

3 weeks ago