घुमक्कड़ी और सिनेमा का संगम- Woodpecker International Film Festival
घुमक्कड़ी करते हैं और फिल्मों का भी शौक रखते हैं तो दिल्ली की एक महफिल आपका इंतजार कर रही है. दिल्ली के दिल में आपके लिए एक इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया गया है. अहम बात तो ये है कि इसकी एंट्री बिल्कुल फ्री है. तो वीकेंड में मौका भी है, दस्तूर भी… क्यों न दिल्ली घूमते घूमते सिनेमा का स्वाद भी चख लिया जाए!
Woodpecker International Film Festival (WIFF) दिल्ली में 7वें एडिशन के साथ फिर आ चुका है. इस फेस्टिवल की थीम “67 films To Know Your World” है. इसका उद्देश्य सामाजिक विषयों को लेकर जागरुकता लाना है.
पर्यावरणीय चुनौतियों से लेकर मानव तस्करी तक, LGBTQ, पब्लिक हेल्थ, माइग्रेशन और आर्ट एंड कल्चर जैसे मुद्दे फेस्टिवल में नजर आएंगे.
इस फेस्टिवल में कई बड़ी फिल्में शोकेस की जाएंगी जिनमें “Ranj”, “Aayi Gayi”, “Coral Women” और “Womeniya” है.
इंटरनेशनल फिल्म जैसे “”Hell and Hope”, “Mother, Daughter, Sister”, The Wild Andes – Patagonia Untamed” और “Voices on the Road” की भी स्क्रीनिंग होगी.
इस फेस्टिवल का आयोजन 29 नवंबर से 1 दिसंबर तक दिल्ली के सीरी फोर्ट ऑडिटोरियम में होगा. अधिक जानकारी के लिए आप इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं- 9999014343