आज हम आपको दिल्ली के ऐसे पार्क ( Best Parks and Gardens of Delhi ) के बारे में बताएंगे जहां आप परिवार, दोस्तों के साथ पिकनिक मना सकते हैं... (File Photo)
देश की राजधानी दिल्ली में आईटी पार्क हैं, ऊंची इमारतें हैं, मॉल हैं, पब और रेस्टोरेंट की भरमार है. इन सभी अजूबों की मौजूदगी के बीच, जिन लोगों को प्रकृति के बीच रहना पसंद हैं, उनके लिए भी दिल्ली में नायाब स्थल हैं. आइए आज हम आपको दिल्ली के ऐसे पार्क ( Best Parks and Gardens of Delhi ) के बारे में बताएंगे जहां आप परिवार, दोस्तों के साथ पिकनिक मना सकते हैं और हां, ये पिकनिक आपको भुलाए नहीं भूलेगी. हमने ये आर्टिकल www.treebo.com पर दी गई जानकारी के आधार पर लिखा है. आप मूल आर्टिकल को यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं.
Best Parks and Gardens of Delhi | दिल्ली के बेहतरीन पार्क और गार्डन
90 एकड़ में फैला लोधी गार्डन एक हैरिटेज साइट भी है. यह दिल्ली के केंद्र में है और खान मार्केट, सफ़दरजंग के मकबरे, जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम, दयाल सिंह कॉलेज, निज़ामुद्दीन, आदि जगहों के करीब है. इस गार्डन में आपको ऐतिहासिक इमारतें दिखाई देती हैं. यहीं पर सिकंदर लोधी की कब्र भी है. ढेरों लोग यहां मॉर्निंग वॉक के लिए भी आते हैं. आप यहां किसी भी वीकेंड पिकनिक के लिए आ सकते हैं.
नजदीकी मेट्रो स्टेशन – खान मार्केट मेट्रो स्टेशन के पास
सेंट्रल पार्क, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन, कनॉट प्लेस में स्थित है. यह हराभरा पार्क ( Best Parks and Gardens of Delhi ) दिल्लीवालों की पहली पसंद के रूप में उभरा है. यहां आपको बेहतरीन फव्वारे भी मिलते हैं. टूरिस्ट और स्थानीय लोग, दोनों की यहां भरमार रहती है.
नजदीकी मेट्रो स्टेशन – राजीव चौक मेट्रो स्टेशन
यह दिल्ली के बेहतरीन पार्क ( Best Parks and Gardens of Delhi ) में से एक है. इस पार्क की हरियाली 20 एकड़ के एरिया में फैली हुई है. यह साकेत में Saidul Ajaib Village में स्थित है. इसे सिर्फ पार्क कहना गलत होगा. यह कई एक्टिविटीज़ का केंद्र भी है.
पार्क में एक ओर खास बाग है, जो एक गार्डन है. मध्य में फव्वारों की श्रृंखला है. वहीं, एक ओर फूड और शॉपिंग की सीरीज़ है.
नज़दीकी मेट्रो स्टेशन – साकेत मेट्रो स्टेशन, नई दिल्ली
साउ दिल्ली का ये पार्क ( Best Parks and Gardens of Delhi ) टहलने और रनिंग के शौकीन लोगों की पहली पसंद तो है ही, साथ में वीकेंड की पिकनिक के तौर पर भी यह पहली पसंद रहता है. इसे डक पार्क भी कहा जाता है. यहां आपको खरगोश भी दिखते हैं. और हां, ऐतिहासिक मकबरे भी हैं यहां पर. यह पिकनिक के लिए शानदार जगह है. आप यहां ढेरों टूरिस्ट और स्थानीय लोगों को देख सकते हैं. यह सुबह 5 बजे से रात 8 बजे तक खुला रहता है.
नजदीकी मेट्रो स्टेशन – आरके पुरम, आईआईटी दिल्ली, ग्रीन पार्क, हौज खास मेट्रो स्टेशन
800 एकड़ में फैले इस पार्क में आपको शांति और चिड़ियों की चहचहाहट सुनाई देती है. यह पार्क आपको अहसास कराता है कि शांति कहते किसे हैं. यहां रनर्स, वॉकर्स और योग करने वाले लोगों की भरमार रहती है. हालांकि ये एक बेहद बड़ी जगह में बना पार्क है इसलिए आप यहां आसानी से रास्ता भूल सकते हैं.
नज़दीकी मेट्रो स्टेशन – गोविंदपुरी
इंडिया गेट दिल्ली का फेमस लैंडमार्क है. स्थानीय लोगों के लिए ये शाम को इंजॉय करने का फेवरेट प्लेस है. आप रात को यहां के बेहतरीन लम्हों का मजा ले सकते हैं. आर यहां आसपास दिल्ली के कुछ जायके भी चख सकते हैं.
नज़दीकी मेट्रो स्टेशन – सेंट्रल सेक्रेटेरिएट
यहां रिज रोड, शंकर रोड या सरदार पटेल मार्ग से पहुंचा जा सकता है. बुद्धा जयंती पार्क दिल्ली रिज पर स्थित है. यह स्टेच्यू एक वाटरवे सिस्टम पर स्थित है. इसके ईर्द गिर्द पत्थरों का फेंसिंग है. यह तिब्बती शरणार्थियों पर आधारित है. यह खूबसूरत और हरियाली से भरा पार्क व्यस्त शहर में शांति तलाशने वालों के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है.
Location: Delhi Ridge
इसे मिलेनियम इंद्रप्रस्थ पार्क के नाम से भी जाना जाता है. यह आउटर रिंग रोड पर सराय काले खां बस अड्डे के पास स्थित है. इसमें एक चिल्ड्रेन पार्क और एंफीथिएटर भी है. इसके साथ ही, इसमें एक फूड कोर्ट, वर्ल्ड पीस स्तूप भी है. यह पार्क एक लैंडफिल साइट पर बना है.
लोकेशन – आउटर रिंग रोड
नजदीकी मेट्रो स्टेशन – हज़रत निज़ामुद्दीन
Willingdon Crescent, नई दिल्ली में स्थित यह तालकटोरा गार्डन एक गार्डन का रिनोवेटेड वर्जन है. मुगल काल के इस गार्डन को फिर से पुनर्जीवित किया गया है. इस पार्क में ढेरों टूरिस्ट और स्थानीय लोग आते हैं. आप यहां क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं.
लोकेशन – Willingdon Crescent, New Delhi
मुगल काल का ये एक और ऐतिहासिक और खूबसूरत गार्डन है. इसका आर्किटेक्चर पर्सियन स्टाइल का है. इस गार्डन में रंग-बिरंगे फूल, हरे-भरे वृक्ष और फव्वारे आपको मंत्रमुग्ध कर देते हैं. यह फरवरी और मार्च में आम लोगों के लिए खुलता है.
लोकेशन- राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली
चाणक्यपुरी डिप्लोमैटिक एंक्लेव, नई दिल्ली में मौजूद ये पार्क 85 एकड़ की भूमि पर बना है. यह दिल्ली का एक मशहूर लैंडमार्क भी है.
लोकेशन – चाणक्यपुरी डिप्लोमैटिक एंक्लेव, नई दिल्ली
ये एक ऐसा गार्डन है जिसमें 5 झीलें हैं. जॉगिंग, पिकनिक आदि चीज़ों के अलावा यहां बच्चों के लिए छोटा प्लेग्राउंड भी है. सूर्योदय और सूर्यास्त के दौरान यहां की सैर आपको अलग एहसास देकर जाती है.
इसे स्वर्ण जंयती पार्क के नाम से भी जाना जाता है. यहां की साफ झीलें, रंगीन बोट और पिकनिक स्पॉट्स आपको दीवाना कर देंगे. यह पार्क मॉल से घिरा हुआ है और ई चीज़ों की एक ही जगह मौजूदगी की वजह से यहां हमेशा ही टूरिस्ट की भरमार हती है.
नजदीकी मेट्रो स्टेशन – रिठाला मेट्रो स्टेशन या रोहिणी वेस्ट मेट्रो स्टेशन
200 एकड़ में फैली ये जगह 11वीं शताब्दी में तोमर राजवंश के द्वारा बनाए गए लाल कोट का दीदार आपको करवाती है. कुतुब कॉम्प्लैक्स से नजदीक होने की वजह से भी यहां काफी संख्या में लोग पहुंचते हैं. महरौली दिल्ली के 7 ऐतिहासिक शहरों में से एक रहा है इसलिए भी इसकी खासी अहमियत है.
Image : jovial holiday
नजदीकी मेट्रो स्टेशन – Qutub Minar Metro Station
सुंदर नर्सरी, 16वीं सदी का एक हैरिटेज पार्क है. हुमायूं के मकबरे के पास 90 एकड़ में फैले इस गार्डन में मार्बल फाउंटेन है और 300 तरह के पौधों की प्रजातियां भी. यहां आप चिड़ियों की 80 प्रजातियों को और तितलियों की 40 प्रजातियों को देख सकते हैं. इस औपचारिक तौर पर अज़ीम बाग के नाम से जाना जाता है.
नजदीकी मेट्रो स्टेशन – लाजपत नगर
धौला कुआं का DDA पार्क बेहद चर्चित पार्क है. इसमें ऐतिहासिक धौला कुआं आज भी मौजूद है. इस कुएं की कहानी आप नीचे दिए गए वीडियो में जान सकते हैं. इसी पार्क में, शादी मस्जिद कंगल शाह भी है.
नज़दीकी मेट्रो स्टेशन – धौला कुआं मेट्रो स्टेशन
साभार – www.treebo.com
Rangbhari Ekadashi 2025: हर साल फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को रंगभरी… Read More
Char Dham Yatra 2025 : उत्तराखंड की चार धाम यात्रा 30 अप्रैल, 2025 को गंगोत्री… Read More
आज की भागदौड़ भरी दुनिया में एकाग्रता बनाए रखना एक बड़ी चुनौती बन गई है.… Read More
Spring Season 2025 : वसंत ऋतु सबसे सुखद मौसमों में से एक है, जिसमें फूल… Read More
Dharamshala travel Blog Day 1 धर्मशाला उत्तर भारत का एक शहर है. यह हिमाचल प्रदेश… Read More
Vietnam Travel Blog : वियतनाम एक खूबसूरत देश है जो अपनी समृद्ध संस्कृति, शानदार लैंडस्केप… Read More