Romantic Places To Visit In Delhi – गर्लफ्रेंड को करना है खुश तो इन जगहों पर जरूर ले जाएं
Romantic Places To Visit In Delhi – Delhi आजकल के व्यस्त जीवन में कपल Couples को शायद ही कभी एक साथ कुछ क्वालिटी समय बिताने का मौका मिलता होगा। जब उनको मौका मिलता है तो जगह तय करने में समय का एक बड़ा हिस्सा खर्च होता जाता है। इसलिए हम आपके लिए एक लेख लेकर आए हैं तो, अगली बार, जब भी आपको अपने प्रेमी के साथ डेट पर जाने का मौका मिले, तो दिल्ली Delhi के इन जगहों पर ( Best Places for Couples in Delhi ) एक बार अपने पार्टनर के साथ जरूर जाएं, जो निश्चित रूप से आप में से किसी को निराश नहीं करेगा।
लोधी गार्डन || Lodi Garden
लोधी गार्डन खान मार्केट के पास स्थित है, यह एक आरामदायक हरियाली वाला बहुत बड़ा पार्क है। दिल्ली Delhi के सबसे खूबसूरत और सुरक्षित कपल्स पार्क की लिस्ट ( Best Places for Couples in Delhi ) में हमने इसे पहले स्थान पर रखा है लोधी गार्डन के अंदर लोधी गार्डन रेस्टोरेंट मिल जाएगा जहां आप अपनी पसंद का खाना खा सकते हैं।
बगीचे में मोहम्मद शाह का मकबरा, सिकंदर लोधी का मकबरा, शीश गुंबद आदि शामिल हैं। यदि एक दिन के लिए आप शहर की हलचल से दूर रहना चाहते हैं और अपने साथी के साथ एकांत में रहना और समय बिताना चाहते हैं तो यह आपके लिए बहुत अच्छा पार्क है। इस जगह जाने के लिए आपको फीस नहीं देनी पड़ेगी।
हौज खास विलेज ( Hauz Khas Village )
अगर आपको और आपके साथी को हरियाली से प्यार है तो हौज खास जगह आपको जरूर पसंद आएगी। हौज खास का किला दिल्ली के स्मारकों में से एक है अगर आप हौज खास के किले को विजिट करते हैं तो यहां की खूबसूरती सुबह और शाम को नजर आती है, जब सूरज सुबह उगता और जब शाम को ढलता है तो यहां का नजारा बेहद ही खूबसूरत होता है। यह जगह फोटोग्राफी के लिए भी बहुत अच्छी है। आप यहां सुबह सात बजे से शाम 7 बजे तक आ सकते हैं।
गार्डेन ऑफ फाइव सेंसेज़, साकेत || Garden of five senses, Saket
20 एकड़ में फैला गार्डेन ऑफ फाइव सेंसेज़ 2003 में खुला था। यह जगह भी साकेत मेट्रो स्टेशन से कुछ किलो मीटर की दूरी पर ही है। यहां बहुत से खाने-पीने के स्टॉल हैं। यहां की खुली हवा में आप भी खुलकर अपने दिल की बात पार्टनर के साथ कर सकते हैं। यहां पर शांति भी रहती है।
दिल्ली हाट, आईएनए || Delhi Hatt INA
इस जगह को आप मिनी इंडिया भी कह सकते हैं। यहां हर स्टेट का एक फूड स्टॉल है। समय-समय पर अलग-अलग राज्यों के स्टाल लगते हैं। अगर आपको हैंडमेड चीजों से प्यार है और आप क्राफ्ट वर्क के प्रशंसक हैं तो यह जगह आफको निश्चित रूप से पसंद आएगी। दिल्ली हाट एक आउटडोर शॉपिंग प्लाज़ा है, जहां विक्रेता एक दोस्ताना, सुरक्षित वातावरण में उच्च गुणवत्ता वाले भारतीय हस्तशिल्प बेचते हैं।
यहां चांदनी चौक के मुकाबले खरीददारी के लिए शांत, स्वच्छ, संगठित एवं सुविधाजनक वातावरण है। स्मृति-चिन्ह और हस्तशिल्पों की दुकान के लिए दिल्ली हाट जाना जाता है. यहां मिलने वाली शाकाहारी थाली और मिठाई के लिए राजस्थानी कुल्फी का स्वाद अपने पार्टनर के साथ ले सकते हैं। आईएनए मेट्रो स्टेशन से पैदल दूरी तय करके आप दिल्ली हाट जा सकते हैं. यह रोजाना सुबह 10:30 बजे से रात 10 बजे तक खुला रहता है। यहां व्यस्क के लिए प्रवेश शुल्क 30 रुपए, बच्चों के लिए 10 रुपये और विदेशियों के लिए 100 रुपये है.
लाल किला || Red Fort
पुरानी दिल्ली इलाके में स्थित यह किला 250 एकड़ में फैला हुआ है. लाल किले का आर्किटेक्चर इतना आकर्षक है कि यह आज भी एक महत्वपूर्ण स्मारक के तौर पर जगह बनाए हुए हैं। लाल किले में प्रवेश के लिए दो द्वार हैं, दिल्ली गेट और लाहौर गेट. यहां हर शाम तय समय पर एक ध्वनि और पानी शो का आयोजन किया जाता है। किले में स्थित स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय का भ्रमण भी आप कर सकते हैं.
चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन से लाल किले तक आप 20 मिनट में चलकर पहुंच सकते हैं या ऑटो रिक्शा की सवारी ले सकते हैं। सोमवार के अलावा यह सप्ताह के सभी दिन खुला रहता है. यह जगह अपने पार्टनर के साथ घूमने के लिए बेस्ट है। लाइट एंड साउंड शो का टिकट सप्ताहांत पर 80 रुपये और बाकी दिन 60 रुपये का है.
महरौली ऑकोलॉजी पार्क || Mehrauli Ecology Park
महरौली ऑकोलॉजी पार्क, महरौली- 1000 साल पहले बने हुए स्मारक और इमारतें देखकर आपको बेहद अच्छा लगेगा। यहं आने के बाद आपको कई तरह के खूबसूरत नजारे देखने को मिलेंगे। चाहे तो आप जमाली-कमाली, बलबन का मकबरा घूम सकते हो।
रोज कैफे, साकेत || Rose Cafe Saket
अगर आपके पार्टनर का जन्मदिन है और आपको उनको अच्छा सरपराइज देना चाहते हो तो रोज कैफे को चुने, क्योंकि यह एक रोमांटिक डेस्टिनेशन है,दिल्ली में यह जगह बेस्ट है। आपको यहां केक, चॉकलेट के अलावा चाइनीज डिश भी मिल जाएगी। अपने पार्टनर के साथ आराम से बिना किसी टेंशन के आप बात कर सकते हैं।
कुतुब मीनार || Qutub Minar
दिल्ली की ऐतिहासिक इमारतों में से एक कुतुब मीनार का निर्माण करीब 1,000 साल पहले हुआ था। 73 मीटर ऊंची यह मीनार पीसा के लीनिंग टॉवर जैसी दिखती है. लाल बलुआ पत्थर से निर्मित कुतुब मीनार भारत की सबसे ऊंची मीनार भी है। हालांकि, अब इसके अंदर जाने की अनुमति नहीं है।
यहां जाने के लिए कुतुब मीनार मेट्रो स्टेशन उतरना पड़ेगा। यह रोजाना सुबह के 10 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहता है। इसके दीदार के लिए भारतीयों को 30 रुपये और विदेशियों को 500 रुपये का टिकट लेना होता है।
कैफे लोटा || Cafe lota
कैफे लोटा, प्रगति मैदान- मौज-मस्ती के लिए यह जगह आपके लिए बेस्ट हैं यहां आप एक साथ कई जगहों पर घूमने भी जा सकते है। चाहे तो आप यहां क्राफ्ट म्यूजियम, पुराना किला आदि के साथ कैफे लोटा का खूब मजा ले सकते हैं।
सफदरजंग का मकबरा || Safdarjung’s Tomb
सफदरजंग का मकबरा अंतिम मुगल बादशाह मुहम्मद शाह के शक्तिशाली और कुशल प्रधान मंत्री सफदरजंग की स्मृति में बनवाया गया था। यहां सफदरजंग और उनकी पत्नी की कब्र बनी हुई है। इसे आज भी मुगल वास्तु कला का उत्कृष्ट नमूना कहा जाता है. सफदरजंग मेट्रो स्टेशन के गेट नम्बर 2 से बाहर निकलकर आप यहां असानी से पहुंच सकते हैं. यह मकबरा सातों दिन सूर्योदय से सूर्यास्त तक खुला रहता है। आपको अपने पार्टनर के साथ घूमने के लिए 10 रुपए मात्र देना होगा।