Teerth Yatra

Who is the guru of Nirankaris : जानें निरंकारियों के गुरू कौन हैं

Who is the guru of Nirankaris  : निरंकारी एक आंदोलन रहा है. इसकी शुरुआत बाबा बूटा सिंह ने 19वीं सदी की शुरुआत में की थी. इन्हें निरंकारियों का पहला गुरु भी माना जाता है. निरंकारी संप्रदाय दूसरे धर्म की तुलना में कुछ अलग है और इस संप्रदाय के नियम-कानून बाकी सब धर्मों से बिल्कुल अलग हैं.

दरअसल, निरंकारी संप्रदाय में जीवित गुरुओं को मान्यता दी जाती है. खास बात यह है कि इन्हें अपने बनाए नियम और कानूनों की अव्हेलना और उसमें बदलाव बिल्कुल पसंद नहीं है.  निरंकारी मुख्यधारा के सिख नहीं माने जाते हैं. हालांकि पहले लोग निरंकारी संप्रदाय को ही सिख धर्म का हिस्सा मानते थे, लेकिन कट्टरपंथियों से परेशान होकर इन्होंने खुद को अलग कर लिया.

आपको बता दें निरंकारियों के लिए अपने वर्तमान गुरु की बातों का पालन करना ही उनके लिए सबसे बड़ा धर्म होता है. इस संप्रदाय के फॉलोअर्स की कोशिश होती है कि उनके गुरु कभी भी उनसे नाराज न रहें.निरंकारी धर्म में कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो अपना पूरा जीवन गुरु की सेवा में ही गुजार देते हैं. निरंकारी लोग खुद अपने कई स्कूल भी चलाते हैं. ऐसा करने के पीछे उनका उद्देश्य ये होता है कि वो अपने बच्चों को समाज में फैली कुरीतियों से दूर रख सकें.

निरंकारी लोगों का जीवन सादगी से भरपूर होता . इन्हें दुनिया के दिखावे और झूठी शान से कोई मतलब नहीं होता. सच्चाई और धर्म का पालन करना ही इनके जीवन का मूलमंत्र होता है.  इनका खान-पान रहन-सहन भी काफी अलग होता है. निरंकारी हमेशा सादा भोजन ग्रहण करना पसंद करते हैं. इनका मानना है सादा जीवन उच्च विचार ही जिंदगी जीने का सही तरीका होता है.ये बिना लहसुन-प्याज का खाना खाते हैं. इन्हें खाने में घी खाना बेहद पसंद होता है.

Who are Nirankaris : निरंकारी कौन होते हैं जानें इसका इतिहास

सुदीक्षा को बनाया गया सदगुरु || Sudiksha was made Sadguru

फिलहाल निरंकारियों का गुरु सदगुरु निरंकारी बाबा हरदेव सिंह की छोटी बेटी सुदीक्षा को बनाया गया है. बता दें कि कनाडा में एक सड़क हादसे में सदगुरु हरदेव बाबा सिंह की मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद उनकी पत्नी चाहती थीं कि उनकी बेटी उनके पति के कामकाज को संभाले लेकिन लोगों का सहयोग ना मिलने और मना करने के बाद उन्हें ही निरंकारी गुरु का पद संभालना पड़ा.

पिछले दो साल से उन्होंने इस पद को बड़ी सूझबूझ के साथ संभाला है. इस समय उनकी सिर्फ तीन बेटियां ही हैं, जिसमें सुदीक्षा उनकी छोटी बेटी है. उनका मानना था कि सुदीक्षा सभी कामों में बेहद सक्रिय है. यही वजह थी कि उन्होंने सुदीक्षा को अलगा गुरु चुना.

कौन है सुदीक्षा || Who is Sudiksha?

सुदीक्षा का जन्म 13 अप्रैल, 1985 को दिल्ली में हुआ और 2006 में एमिटी यूनिवर्सिटी से मोनो चिकित्सा में स्नातक करने के बाद 2010 में मिशन के लिए विदेश का काम देखने लगीं. सुदीक्षा की शादी दो जून 2015 को दिल्ली में पंचकूला निवासी अवनीत से हुई थी, लेकिन 33 वर्षीय सुदीक्षा के पति अवनीश सेतिया की भी कनाडा में बाबा हरदेव सिंह के साथ सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी. बाबा हरदेव सिंह का कोई पुत्र नहीं है, उनकी तीन पुत्रियां है, जिनमें सुदीक्षा सबसे छोटी है.

27 देशों में 3000 शखाएं || 3000 branches in 27 countries

निरंकारी मिशन की 27 देशों में 3000 शखाएं हैं और इस शाखा में करीब एक करोड़ से ज्यादा अनुयायी हैं. बता दें इस मिशन का नाम गिनीज बुक में भी दर्ज हो चुका है। इस मिशन का मुख्य मुख्यालय दिल्ली में बना हुआ है. निरंकारी फॉलोअर्स ने एक दिन में 70 हजार लोगों को रक्तदान किए जाने के लिए भी चर्चा में आए थे, जिसके बाद इसका नाम वर्ल्ड गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में दर्ज हुआ था. निरंकारी मंडल की और से दिल्ली में हर साल वार्षिक महोत्सव मनाया जाता है, जिसमें देश और विदेश से लोग भाग लेने आते है. बता दें अब तक निरंकारियों के 6 गुरु रह चुके है, जिनके नाम हैं,बाबा बूटा सिंह,अवतार सिंह,बाबा गुरबचन सिंह,बाबा हर देव सिंह,माता सविंदर हरदेव और माता सुदीक्षा.

इस मिशन देश और विदेश में चर्चित है.कई देशों में मौजूद निरंकारी समुदाय के लोग समाज सेवा के लिए हमेशा तैयार रहते है.इस समुदाय के लोगों की खास बात होती है वह कभी भी किसी विवाद में नहीं फंसते है. निरंकारी अपने काम को बड़े साफ-सफाई के साथ करना पसंद करते है. निरंकारी परिवार के लोग गरीब परिवार के लड़कियों के शादी विवाह करवाने जैसे समाज सेवा के कार्य भी करते हैं.

Dhirendra Krishna Shastri : मन की बात कैसे जान लेते हैं बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री?

 

 

Recent Posts

Amrit Udyan Open : अमृत उद्यान आम जनता के लिए खुला, जानें समय और ऑनलाइन कैसे करें

Amrit Udyan Open : राष्ट्रपति भवन में स्थित प्रसिद्ध अमृत उद्यान (जिसे पहले मुगल गार्डन… Read More

24 mins ago

Pushkar Full Travel Guide : पुष्कर आएं तो जरूर करें यह 18 चीजें, झूम उठेंगे

Pushkar Full Travel Guide - राजस्थान के अजमेर में एक सांस्कृतिक रूप से समृद्ध शहर-पुष्कर… Read More

2 days ago

Artificial Jewellery Vastu Tips : आर्टिफिशियल ज्वैलरी रखते समय रखें इन बातों का ध्यान

Artificial Jewellery Vastu Tips : आजकल आर्टिफिशियल ज्वैलरी का चलन काफी बढ़ गया है.  यह… Read More

4 days ago

Prayagraj Travel Blog : प्रयागराज में घूमने की ये जगहे हैं बहुत फेमस

Prayagraj Travel Blog :  क्या आप प्रयागराज में दुनिया के सबसे बड़े तीर्थयात्रियों के जमावड़े,… Read More

6 days ago

10 Best Hill Stations In India : भारत के 10 बेस्ट हिल स्टेशन जिन्हें आपको अपनी लाइफ में एक बार जरूर देखना चाहिए

10 Best Hill Stations In India : भारत, विविध लैंडस्कैप का देश, ढेर सारे शानदार… Read More

1 week ago

Mirza Nazaf Khan : महान सैन्य जनरल मिर्जा नज़फ खां ने कैसे बदल डाला भारत का इतिहास?

Mirza Nazaf Khan भारत के इतिहास में एक बहादुर सैन्य जनरल रहे हैं. आइए आज… Read More

1 week ago