Teerth Yatra

Shahrukh Khan at Vaishno Devi : शाहरुख खान छिपकर पहुंचे वैष्णो देवी मंदिर, जानें कौन से एक्टर गए खुल्लम-खुल्ला दर्शन करने

Shahrukh Khan at Vaishno Devi: बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान अपनी आगामी फिल्म ”पठान” की रिलीज के लिए तैयार हैं, जिसमें दीपिका पादुकोण भी लीड रोल में हैं. अभिनेता हाल ही में इस्लाम के सबसे पवित्र शहर मक्का उमराह के लिए गए और अब उसके कुछ दिनों बाद वे जम्मू में वैष्णो देवी मंदिर पहुंचे.

बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो कि मां वैष्णो देवी मंदिर का है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शाहरुख खान ने काले रंग की हुड पहनी है और उन्होंने अपना सिर ढंक रखा है. उनका चेहरा तो नजर नहीं आ रहा है लेकिन अभिनेता के साथ चल रही सिक्योरिटी की वजह से दावा किया जा रहा है कि वह शाहरुख खान ही हैं.

श्रीधर राघवन की पटकथा और आनंद की कहानी से सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित आगामी भारतीय हिंदी भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म, पठान 25 जनवरी, 223 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यश राज फिल्म्स के बैनर तले आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्देशित फिल्म में शाहरुख खान, जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण हैं.

Table of Contents

Toggle

शाहरुख से पहले ये स्टार्स जा चुके हैं वैष्णो देवी || These stars have visited Vaishno Devi before ShahRukh Khan

अभिनेता राजकुमार राव और पत्रलेखा भी मां वैष्णो देवी के भव्य मंदिर के दर्शन कर चुके हैं

साल 2021 में बिपाशा बासु और करण सिंह ग्रोवर भी माता वैष्णो देवी के दर्शन करने कटरा पहुंचे थे.

साल 2021 में सारा अली खान ने  वीडियो शेयर कर वैष्णो देवी जाने की जानकारी दी थी.

साल 2022 में कंगना रनौत अपने जन्मदिन पर बहन रंगोली चंदेल के साथ मां वैष्णो देवी के दर्शन करने पहुंची थीं.

इनके अलावा शिल्पा शेट्टी अपनी दोस्त के साथ वैष्णो देवी दर्शन करने पहुंची थी.

वैष्णो देवी पर आधारित फेमस सॉन्ग || Vaishno Devi Mandir Famous Songs

साल 1983 में रिलीज हुई फिल्म अवतार में सिंगर नरेंद्र चंचल ने एक गाना गाया था जिसके बोल थे टचलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है’… ये गाना उस समय बहुत फेमस हुआ था.

इसके बाद वैष्णो देवी जाने वाले भक्तों की संख्या में वृद्धि हुई थी. इस गाने के सिंगर नरेंद्र चंचल माता वैष्णो देवी के मंदिर हर साल 29 दिसंबर को जाया करते थे और वहां परफॉर्म करते थे.

बता दें अवतार फिल्म में राजेश खन्ना और शबाना आजमी लीड रोल में नजर आए थे. राजेश खन्ना और शबाना आजमी नंगे पांव बच्चे को उठाकर मां वैष्णो देवी जी के प्रथम पड़ाव पुरानी दर्शनी ड्योढ़ी, बाण गंगा, चरण पादुका, आदि कुंवारी, लंबी केरी, हाथी मत्था, सांझी छत और  माता के बाग में शूटिंग की थी. उसके बाद वे और यूनिट के अन्य सदस्य शाम सात बजे मां वैष्णो देवी के भवन पहुंचे. वहां शूटिंग करने से पहले राजेश खन्ना ने मां के चरणों में दिव्य आरती की थी.

इस फिल्म का गाना तूने मुझे बुलाया शेरावालिए बहुत फेमस हुआ था.

वैष्णो देवी यात्रा के कुछ नियम || Rules to follow at Vaishno Devi

यात्रा से पहले रजिस्ट्रेशन || pre-travel registration at vaishno devi

यहां जाने के लिए यात्रियों को सबसे पहले रजिस्ट्रेशन कराना होता है. मां वैष्णो देवी की यात्रा कटरा से शुरू होती है और इससे पहले रजिस्ट्रेशन कराना होता है. यहां से आपको रजिस्ट्रेशन की पर्ची मिल जाएगी. इस यात्रा पर्ची के जारी होने के बाद आपको 6 घंटे के अंदर बाणगंगा मे पहली चेक पोस्ट को पार करना होता है.

कई तरीकों से कर सकते हैं वैष्णो देवी यात्रा || Vaishno Devi Yatra can be done through two ways

मां वैष्णो देवी के भवन पहुंचने के लिए आप दो तरह से यात्रा शुरू कर सकते हैं. मंदिर 5200 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. इसलिए यहां पहुंचने के लिए आप कटरा से 12 किलोमीटर का ट्रेक कर सकते हैं. यदि आप ढलान पर नहीं चलना चाहते तो आपके पास खड़ी सीढ़ियां चढ़ने का भी विकल्प है. ज्यादातर लोग रात के समय अपनी यात्रा शुरू करते हैं. इस वक्त भीड़भाड़ कम होती है और सुबह-सुबह माता वैष्णो देवी के दर्शन भी हो जाते हैं.

वरिष्ठ लोगों के लिए खास सुविधाएं- मां वैष्णो देवी के भवन पहुंचने के लिए वरिष्ठ लोग गधे या खच्चर की सवारी या फिर पालकी भी कर सकते हैं. हेलीकॉप्टर की भी सुविधा है.

मिलती हैं ये सभी व्यवस्थाएं || All these arrangements are available

यात्रा मार्ग में बहुत सारे भोजनालय और जलपान केंद्र हैं, जहां स्वादिष्ट भोजन मिलता है. वहीं रुकने की बात करें तो मुख्य परिसर जिसे भवन के रूप में जाना जाता है, यहां पहुंचने के बाद आपको मुफ्त और किराए पर आवास की सुविधा आसानी से मिल जाती है. इसके अलावा यहां शाकाहारी रेस्तरां, एक चिकित्सा केंद्र, कंबल स्टोर, क्लॉक रूम और धार्मिक प्रसाद और स्मृति चिह्न बेचने वाली दुकानें हैं.

Vaishno Devi Yatra Budget : वैष्णो देवी यात्रा जाने पर कितना खर्च होता है? आइए जानते हैं

पास रखें ये जरूरी कागजात- वैष्णो देवी की यात्रा के दौरान अपने साथ फोटो और पहचान पत्र और एड्रेस प्रूफ जरूर रखें. पहचान पत्र के तौर पर आप पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड और पैन कार्ड रख सकते हैं. इन कागजातों के बिना रजिस्ट्रेशन नहीं हो सकता है. ऑनलाइन यात्रा पर्ची श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से मिलेगी. वेबसाइट पर जाकर पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद एक आईडी और पासवर्ड का चयन करना होगा.उपयोगकर्ता का नाम और पासवर्ड बोर्ड की वेबसाइट के होम पेज पर डालकर यहां से रजिस्ट्रेशन स्लिप ले सकते हैं.

बस, ट्रेन और फ्लाइट से कैसे पहुंचे मां वैष्णो देवी के मंदिर || How to reach Maa Vaishno Devi temple by bus, train and flight

अगर आप दिल्ली से वैष्णो देवी की यात्रा के लिए जा रहे हैं तो आप रोड, ट्रेन और फ्लाइट के जरिए यहां पहुंच सकते हैं.

बस से कैसे पहुंचे मां वैष्णो देवी के मंदिर || How to reach Vaishno Devi By Bus

अगर आप दिल्ली से वैष्णो देवी की यात्रा के लिए जा रहे हैं तो आपको राष्ट्रीय राजमार्ग NH44 से जाना होगा. जम्मू तक के लिए पंजाब, हिमाचल, उत्तराखंड, दिल्ली आदि राज्यों से बसों की सेवा उपलब्ध है. आप जम्मू से आगे कटरा तक के लिए भी साधन ले सकते हैं.

ट्रेन से कैसे पहुंचे मां वैष्णो देवी के मंदिर || How to reach the temple of Maa Vaishno Devi by train

वैष्णो देवी की यात्रा करने के लिए दिल्ली से कटरा तक की कई ट्रेनें हैं. दिल्ली से वैष्णो देवी जाने वाली सबसे तेज ट्रेन ‘वंदे भारत’ है. इससे आप सिर्फ 8 घंटे में दिल्ली से कटरा पहुंच सकते हैं. मां वैष्णो देवी के दरबार में पहुंचने के लिए यहां का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन कटरा है. इसके अलावा जम्मू, अमृतसर और दिल्ली से कटरा जाने के लिए आपको कई बसें आसानी से मिल जाएंगी.

फ्लाइट से कैसे पहुंचे मां वैष्णो देवी के मंदिर  || How to reach the temple of Maa Vaishno Devi by flight

अगर आप फ्लाइट से वैष्णो देवी के मंदिर में जाना चाहते हैं तो आपको भारत की किसी भी जगह से जम्मू के लिए फ्लाइट आसानी से मिल जाएगी. फ्लाइट से जम्मू पहुंचने के बाद आप ट्रेन या बस के जरिए कटरा पहुंच सकते हैं. इसके अलावा जम्मू से कटरा जाने के लिए बहुत सी ट्रेन उपलब्ध हैं जिसके जरिए आप बिना किसी परेशानी के कटरा जा सकते हैं.

How To Reach Vaishno Devi By Train : वैष्णो देवी यात्रा ट्रेन से कैसे करें

 

Recent Posts

Kangra Travel Blog : हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में घूमने की एक से एक जगहे हैं बेहतरीन

Kangra Travel Blog : हिमाचल प्रदेश के खूबसूरत क्षेत्र में स्थित, कांगड़ा जिला यात्रियों के… Read More

2 days ago

Hamirpur Travel Blog : जानें, हमीरपुर में घूमने की जगहों से लेकर कैसे पहुंचे

Hamirpur Travel Blog :  भारत के हिमाचल प्रदेश राज्य में, हमीरपुर नामक एक जिला है.… Read More

3 days ago

Ganesh Chaturthi 2024 : कब है गणेश चतुर्थी 6 या 7 सितंबर को, जानिए तिथि और पूजा का समय

Ganesh Chaturthi 2024 : गणेश चतुर्थी का त्यौहार पूरे देश में हर साल बड़े उत्साह… Read More

4 days ago

Kitchen Vastu Tips : रसोई में तवा रखने के लिए अपनाएं ये वास्तु टिप्स, घर में आएंगी खूशी

Kitchen Vastu Tips : अगर आप वास्तु शास्त्र में विश्वास करते हैं तो आप शायद… Read More

5 days ago

Chamba Tourist Place : चंबा में घूमने की 12 जगहें हैं बहुत फेमस, एक बार आप भी जाएं जरूर

Chamba Tourist Place : चंबा हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में स्थित एक हिमालयी शहर… Read More

5 days ago

Bilaspur Tourist Places : हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में घूमने की ये जगहें हैं बहुत फेमस

Bilaspur Tourist Places : हिमाचल प्रदेश में शानदार हिमालय पर्वतों के बीच बसा बिलासपुर एक… Read More

7 days ago