Narayan Sakar Hari or Sakar Vishwa Hari : नारायण साकार हरि (Narayan sakar hari) या साकार विश्व हरि (Sakar vishwa hari) की चर्चा इन दिनों खूब हो रही है. साकार विश्व हरि क्या है (Sakar Vishwa Hari Kya Hai), साकार विश्व हरि के प्रवचन (Sakar Vishwa Hari Pravachan), साकार विश्व हरि विकिपीडिया (Sakar Vishwa Hari Wikipedia), साकार विश्व हरि कौन है (Sakar Vishwa Hari Kaun Hain), साकार विश्व हरि की आरती (Sakar Vishwa Hari Aarti), साकार विश्व हरि का सत्संग (Sakar Vishwa Hari Satsang), साकार विश्व हरि रियल नाम (Sakar Vishwa Hari Real Name), नारायण साकार हरि कहां है (Sakar Vishwa Hari kahan hai) ऐसे कई सवाल इंटरनेट पर लोगों द्वारा पूछे जा रहे हैं.
ऐसे ही सवाल नारायण साकार हरि (Narayan Sakar Hari) को लेकर भी हैं. लोग पूछते हैं कि नारायण साकार हरि कहां है (Narayan Sakar Hari kahan hain), नारायण साकार हरि कौन है (Narayan Sakar Hari Kaun Hain), नारायण साकार हरि के वचन (Narayan Sakar Hari Vachan), नारायण साकार हरि की आरती (Narayan Sakar Hari Aarti), नारायण साकार हरि की अमृतवाणी (Narayan Sakar Hari Amritvani), नारायण साकार हरि का सत्संग (Narayan Sakar Hari Satsang), नारायण साकार हरि के भजन 2022 (Narayan Sakar Hari Bhajan) के कौन कौन से हैं.
इस आर्टिकल में हम इन्हीं सवालों के जवाब जानेंगे और पूरी कोशिश करेंगे कि नारायण साकार हरि (Narayan Sakar Hari) या साकार विश्व हरि (Sakar Vishwa Hari) से जुड़ी सारी जानकारी इसमें सम्मिलित करें. आइए तीर्थ यात्रा पर लिखे गए इस ब्लॉग की शुरुआत करते हैं…
नारायण साकार हरि या साकार विश्व हरि का जन्म उत्तर प्रदेश के एटा जिले की तहसील पटयाली के गांव बहादुर नगरी में हुआ था.
साकार विश्व हरि गुप्तचर ब्यूरो में नौकरी करते थे. उन्होंने नौकरी छोड़कर भक्तों की सेवा करने का फैसला किया. वह कहते हैं कि उन्हें नहीं मालूम कि उन्हें सरकारी सेवा से यहां तक खींचकर कौन लाया. वे कोई भी दान, दक्षिणा, चढ़ावा आदि नहीं लेते हैं.
नारायण साकार हरि भक्तों की सेवा सेवादार बनकर करते हैं.
साकार विश्व हरि को अगर आप इंटरनेट पर तलाशेंगे तो शायद आपको फॉलोअर्स की मौजूदगी न दिखाई दे. उनके फेसबुक पेज आदि पर बहुत ज्यादा लाइक नहीं हैं लेकिन जमीनी स्तर पर उनके अनुयायी लाखों में बताए जाते हैं.
उनके हर समागम में लाखों लोगों की मौजूदगी होती है. सांसद-विधायक भी इसमें शामिल जरूर होते हैं.
दिसंबर 2021 में फर्रुखाबाद (farrukhabad) में साकार विश्व हरि (Sakar Vishwa Hari) के सद्भावना समागम (Sadbhavna Samagam) में ऐसी भीड़ उमड़ी कि शहर मानो थम सा गया था. इटावा बरेली हाईवे पर भी 7 किलोमीटर लंबा जाम लग गया था.
प्रशासन ने बताया था कि समागम के लिए अनुमति तो सिर्फ 50 लोगों की दी गई थी लेकिन जिस तरह लाखों की भीड़ उमड़ी उसका अंदाजा किसी को नहीं था.
नारायण साकार हरि कहते हैं कि सभी लोग साकार विश्व हरि की संताने हैं. ईश्वर ने सभी को एक जैसा आकार दिया लेकिन धरती पर आने के बाद सब जाति और धर्म के स्वरूप में बंट जाते हैं.
वह कहते हैं कि मनुष्य को व्यसन, बुराई, कुमार्ग से बचना चाहिए और खुद पर ध्यान लगाना चाहिए. यह 21वीं सदी चल रही है. मोबाइल के प्रचलन ने समाज को ज्यादातर गलत परिणाम दिए हैं. मोबाइल की जरूरत को समझकर रखना चाहिए. किसी भी परिवार में जवान बच्चों को मोबाइल नहीं देना चाहिए.
नारायण साकार हरि कहते हैं कि सत्य से बड़ा कोई धर्म नहीं है. जो भी व्यक्ति सत्य के रास्ते पर चलता है वह सदैव ईश्वर के निकट रहता है. ईश्वर हमेशा उस पुण्यात्मा में वास करते हैं.
अलीगढ़ में नारायण साकार हरि का कार्यक्रम हर मंगलवार को होता है. इस दौरान समागम स्थल में पैर रखने की भी जगह नहीं होती है. उत्तराखंड, राजस्थान, दिल्ली व हरियाणा से बड़ी संख्या में अनुयायी इस समागम में पहुंचते हैं.
इस दौरान हजारों स्वंयसेवक और स्वंयसेविकाएं सेवा की कमान संभालती हैं. पानी, भोजन से लेकर ट्रैफिक की व्यवस्था सुचारू रूप से चले इसकी हर संभव कोशिश की जाती है.
नारायण साकार हरि की आरती गाऊ ।। narayan sakar hari aarti ।। गायक – सुनील कुमार
आरती नारायण साकार हरि जी की अवागढ़ से Narayan Sakar Hari Ji Ki Aarti Saty Ka Saath Awagarh
नारायण साकार हरि आरती, वंदना, प्रार्थना 2022 ।। साकार हरि बिनती बारंबार ।। Narayan sakar hari bhajan
पहले तुम्हे मनाऊं नारायण जी Narayan sakar hari ke bhajan #aarti singer sunil kumar
साकार हरि परमात्मा की मन मोह लेने वाली आरती।। मन में बसा कर तेरी मूर्ति।। sakar hari ke bhajan।।
Anantnag Travel Blog : अनंतनाग जम्मू और कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश के सबसे खूबसूरत… Read More
Chhath Puja 2024 Day 3 : छठ पूजा कोई त्योहार नहीं है लेकिन इस त्योहार… Read More
High Uric Acid Control : लाइफस्टाइल से जुड़ी बीमारियों से जूझ रहे लोगों में हाई… Read More
Kharna puja 2024 : चार दिवसीय महापर्व छठ के दूसरे दिन खरना मनाया जाता है.… Read More
Chhath Puja 2024 : महापर्व छठ 5 नवंबर को नहाय खाय के साथ शुरू हो… Read More
Dev Diwali 2024: देव दिवाली हिंदू महीने कार्तिक की पूर्णिमा के दिन मनाई जाती है.… Read More