Teerth YatraTravel News

Mahakumbh 2025 : कुंभ मेले में जा रहे हैं? वास्तु दोषों से मुक्ति के लिए ये 5 चीजें साथ लाएं

Mahakumbh 2025 : महाकुंभ हिंदू धर्म का एक पवित्र पर्व है. महाकुंभ में भाग लेने के लिए लोग देश-विदेश से पवित्र घाटों पर पहुंचे. प्रयागराज के महाकुंभ के दौरान  करोड़ों लोग ने डुबकी लगाई. आपको बता दें कि महाकुंभ का पहला शाही स्नान 14 जनवरी को किया गया. अगर आप भी महाकुंभ के मेले में भाग लेने और त्रिवेणी घाट में डुबकी लगाने जा रहे हैं तो प्रयागराज से कुछ चीजें जरूर लेकर आएं. मान्यता है कि इन चीजों को घर लाने से ग्रह दोष दूर होते हैं और वास्तु दोषों से भी मुक्ति मिलती है.

1. घाट की मिट्टी || Soil of the ghat

गंगा घाट की मिट्टी को बेहद शुभ और पवित्र माना जाता है. अगर आप महाकुंभ में हिस्सा लेने जा रहे हैं, तो आपको गंगा घाट से कुछ मिट्टी घर जरूर लानी चाहिए. आप इस मिट्टी को तुलसी के पौधे में डाल सकते हैं या पूजा स्थल के पास रख सकते हैं. घर में पवित्र घाट की मिट्टी होना बेहद शुभ माना जाता है. इससे आपको वास्तु दोष से भी मुक्ति मिलती है.

2. त्रिवेणी घाट का जल || water of triveni ghat

प्रयागराज में त्रिवेणी घाट में डुबकी लगाने का महत्व बहुत अधिक है. साथ ही, आपको प्रयागराज से त्रिवेणी घाट का जल अपने घर लाना चाहिए. अगर आप इस जल को घर में रखते हैं, तो कई ग्रह दोष और वास्तु दोष दूर होते हैं. साथ ही, आप इस जल का उपयोग धार्मिक कार्यों के दौरान भी कर सकते हैं. नहाने के पानी में त्रिवेणी घाट का जल मिलाकर नहाने से आपको शांति और मानसिक शांति मिल सकती है.

3. तुलसी की माला और रुद्राक्ष || Tulsi beads and Rudraksha

रुद्राक्ष और तुलसी माला को हिंदू धर्म में बेहद पवित्र माना जाता है. प्रयागराज में कुंभ में डुबकी लगाने के साथ ही आपको ये चीजें घर जरूर लानी चाहिए. इन चीजों को घर लाने से घर से नकारात्मकता दूर होती है. अगर आपको किसी साधु या सन्यासी से रुद्राक्ष मिल जाए तो समझिए आपका जीवन संवर गया. अगर नहीं भी मिले तो इसे जरूर खरीदकर घर लाएं.

4. महाकुंभ का प्रसाद || Prasad of Maha Kumbh

त्रिवेणी संगम के साथ ही प्रयागराज में कई पवित्र मंदिर भी हैं. कुंभ में डुबकी लगाने के बाद इन मंदिरों में दर्शन करने के बाद ही आपकी यात्रा पूरी मानी जाती है. आपको कुंभ स्नान के बाद किसी मंदिर में भी जाना चाहिए और वहां से प्रसाद घर लाना चाहिए. महाकुंभ के दौरान मंदिरों में चढ़ाए जाने वाले प्रसाद को दिव्य भोग कहा जाता है, अगर आप ये प्रसाद घर लाते हैं तो इसे बेहद शुभ और फलदायी माना जाता है.

5. महाकुंभ के फूल

महाकुंभ से फूल आपको घर जरूर लाने चाहिए. त्रिवेणी घाट या किसी भी मंदिर में आपको फूल जरूर मिल जाएंगे. वहीं अगर आपको किसी साधु या सन्यासी से फूल मिले तो इसे और भी शुभ माना जाता है, धार्मिक मान्यताओं के अनुसार महाकुंभ से लाए गए फूल आपके घर में सुख-शांति लाते हैं. आपके घर के ग्रह दोष दूर होते हैं और जीवन में संतुलन लौटता है.

Komal Mishra

मैं हूं कोमल... Travel Junoon पर हम अक्षरों से घुमक्कड़ी का रंग जमाते हैं... यानी घुमक्कड़ी अनलिमिटेड टाइप की... हम कुछ किस्से कहते हैं, थोड़ी कहानियां बताते हैं... Travel Junoon पर हमें पढ़िए भी और Facebook पेज-Youtube चैनल से जुड़िए भी... दोस्तों, फॉलो और सब्सक्राइब जरूर करें...

error: Content is protected !!