Interesting Travel FactsTeerth Yatra

Kumbh Mela 2025: प्रयागराज में किला घाट कहां है? जानिए क्यों है मशहूर और कैसे पहुंचें

Kumbh Mela 2025 : उत्तर प्रदेश का प्रयागराज इस समय देश के केंद्र में है क्योंकि यहां जनवरी में महाकुंभ मेला लगने वाला है. प्रयागराज में हर 12 साल में महाकुंभ मेला लगता है और इस साल यह 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलने वाला है. महाकुंभ से हिंदू लोगों की आस्था इतनी जुड़ी हुई है कि देश भर से लोग स्नान करने के लिए संगम घाट पहुंचते हैंय अगर आप कुंभ मेला 2025 के दौरान प्रयागराज में स्थित किला घाट को एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो आपको इस जगह के बारे में जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए.

किला घाट कहां स्थित है || Where is Kila Ghat located

क्या आप जानते हैं कि किला घाट प्रयागराज के प्रमुख स्नान घाटों में से एक है? आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह घाट अकबर किले के पास हैय किला घाट की सबसे अच्छी बात यह है कि प्रयागराज में स्थित अन्य घाटों की तरह यहां भीड़भाड़ नहीं होती. अगर आप किसी शांत जगह पर जाना चाहते हैं और कुछ सुकून भरे पल बिताना चाहते हैं, तो इस घाट पर घूमने ज़रूर जाएं.

ऐतिहासिक महत्व की जगह || Place of historical importance

अगर आप भी प्रयागराज घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको इस घाट को अपनी ट्रैवलिंग लिस्ट का हिस्सा ज़रूर बनाना चाहिए. किला घाट आपको बेहद शांत और दर्शनीय लगेगा। इसके अलावा प्रयागराज के बेहद खूबसूरत नज़ारे और बहती नदियां आपको रोमांचित कर देंगीय यकीन मानिए, आपको यह जगह बेहद पसंद आ सकती है। शानदार इलाहाबाद किले के पास स्थित इस घाट का ऐतिहासिक महत्व भी है. ऐसा माना जाता है कि इस घाट का इस्तेमाल मुगल बादशाहों द्वारा शाही समारोहों और धार्मिक अनुष्ठानों के लिए किया जाता था.

किला घाट कैसे पहुंचें || How to reach Kila Ghat?

वाराणसी में किला घाट पहुंचने का सबसे सस्ता तरीका रेल है. सबसे पहले आपको वाराणसी जंक्शन रेलवे स्टेशन पहुंचना होगा. हालांकि, प्रयागराज में किला घाट तक पहुंचने के लिए आप शहर के किसी भी हिस्से से टैक्सी ले सकते हैं. अगर आप चाहें तो यहां पहुंचने के लिए ऑटो-रिक्शा या साइकिल रिक्शा भी ले सकते हैं.

 

Komal Mishra

मैं हूं कोमल... Travel Junoon पर हम अक्षरों से घुमक्कड़ी का रंग जमाते हैं... यानी घुमक्कड़ी अनलिमिटेड टाइप की... हम कुछ किस्से कहते हैं, थोड़ी कहानियां बताते हैं... Travel Junoon पर हमें पढ़िए भी और Facebook पेज-Youtube चैनल से जुड़िए भी... दोस्तों, फॉलो और सब्सक्राइब जरूर करें...

error: Content is protected !!