Diwali 2024 : घर की सफाई करते समय भूलकर भी न फेंके ये 5 चीजें, मां लक्ष्मी हो जाएंगी नाराज
Diwali 2024 : दिवाली का पावन त्यौहार 31 अक्टूबर 2024 को मनाया जाएगा. दिवाली के त्यौहार से पहले हिंदू धर्म को मानने वाले लोग घर की साफ-सफाई भी करते हैं. दिवाली के दिन देवी लक्ष्मी के साथ-साथ गणेश जी, कुबेर देव आदि की भी पूजा की जाती है. मान्यता है कि ये देवता उसी घर में प्रवेश करते हैं जहां साफ-सफाई और सजावट होती है। इसलिए दिवाली के मौके पर घर की सफाई करना बहुत जरूरी हो जाता है. हालांकि दिवाली से पहले सफाई करते समय कुछ चीजों को भूलकर भी घर से बाहर नहीं फेंकना चाहिए, इन्हें फेंकने से देवी लक्ष्मी अप्रसन्न होती हैं. जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.
1.मोर पंख || Peacock Feathers
हिंदू धर्म में मोर पंख को बेहद शुभ माना जाता है. कई लोग अपने घरों या घर के मंदिर में मोर पंख रखते हैं. कुछ लोग दिवाली की सफाई के दौरान लंबे समय से रखे हुए पंखों को भी फेंक देते हैं. मान्यताओं के अनुसार दिवाली की सफाई के दौरान अगर मोर पंख फेंक दिया जाए तो देवी लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं. इसलिए मोर पंख को फेंकने की बजाय उसे साफ करके वापस किसी शुद्ध स्थान पर रखना चाहिए.
2. झाड़ू || Broom
दिवाली और धनतेरस के मौके पर लोग नई झाड़ू खरीदते हैं. ऐसे में कई लोग दिवाली की सफाई के दौरान पुरानी झाड़ू को घर से बाहर फेंक देते हैं. लेकिन, आपको ऐसा भूलकर भी नहीं करना चाहिए. दिवाली से पहले पुरानी झाड़ू को घर से बाहर फेंकना अच्छा नहीं माना जाता है.आप पुरानी झाड़ू को ऐसी जगह रख सकते हैं, जहां से वह दिखाई न दे. दिवाली खत्म होने के बाद आप इस झाड़ू का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर किसी सफाई कर्मचारी को दे सकते हैं.
3. पुराने सिक्के और कौड़ी || Old Coins and Pennies
मां लक्ष्मी की पूजा में कौड़ियां चढ़ाई जाती हैं. लोग पूजा में सिक्के भी चढ़ाते हैं. दिवाली की पूजा के दौरान लोग इन सिक्कों और कौड़ियों को पुराना समझकर फेंक देते हैं. लेकिन ऐसा करना आपके लिए लाभकारी नहीं माना जाता है. आप इन सिक्कों और कौड़ियों को धोकर पूजा स्थल या घर में किसी शुद्ध स्थान पर रख सकते हैं. आपको इन सिक्कों और कौड़ियों को भूलकर भी किसी बाहरी व्यक्ति को देने से बचना चाहिए, ऐसा करने से मां लक्ष्मी आपके घर से दूर चली जाती हैं.
4.धार्मिक पुस्तकें || Religious Books
दिवाली से पहले सफाई करते समय आपको पुरानी धार्मिक पुस्तकों को फेंकने से भी बचना चाहिए. कई लोग इन पुस्तकों को बेकार समझकर बेच देते हैं, लेकिन ऐसा करना सही नहीं माना जाता. आप इन पुस्तकों को दिवाली के बाद लोगों को उपहार में दे सकते हैं या किसी ज़रूरतमंद को दे सकते हैं.अगर आप ऐसा नहीं कर पा रहे हैं, तो आप इन्हें किसी लाइब्रेरी आदि में दान कर सकते हैं.
5.लाल रंग के कपड़े ||Red Coloured Clothes
हिंदू धर्म में लाल रंग को बेहद शुभ माना जाता है. इसलिए आपको लाल रंग के कपड़े फेंकने से बचना चाहिए. खास तौर पर अगर पूजा स्थल में कोई लाल कपड़ा या चुनरी है, तो आपको उसे फेंकने से बचना चाहिए. आप इन कपड़ों को दिवाली के बाद धोकर फिर से इस्तेमाल कर सकते हैं.
आपको दिवाली की सफाई के दौरान भूलकर भी इन सभी चीजों को घर से बाहर नहीं फेंकना चाहिए. अगर आप इन चीजों को बाहर फेंकते हैं, तो माना जाता है कि देवी लक्ष्मी आपके घर में प्रवेश नहीं करती हैं.
(अस्वीकरण: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं और लोक मान्यताओं पर आधारित है। इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है.)