Teerth Yatra

Chhatarpur Railway Station to Bageshwar dham Distance : छतरपुर रेलवे स्टेशन से बागेश्वर धाम की दूरी कितनी है

Chhatarpur Railway Station to Bageshwar dham Distance : इन दिनों मध्य प्रदेश का बागेश्वर धाम और वहां के महाराज धीरेंद्र शास्त्री काफी चर्चा में हैं. बागेश्वर धाम सरकार को लेकर कई दावे हो रहे हैं. कहा जा रहा है कि पं. धीरेंद्र शास्त्री माइंड रीडिंग, भूत प्रेत से छुटकारा दिलाना और भक्तों की कोई भी समस्या दूर कर सकते हैं. महंत धीरेंद्र शास्त्री पर अंधविश्वास फैलाने का भी आरोप है. हालांकि इन सब के बीच कई भक्त बागेश्वर धाम के दर्शन करना चाहते हैं.

कई भक्त हिंदू धर्म से जुड़े इस पवित्र स्थान पर जाने की इच्छा कर रहे हैं. हालांकि पिछले कुछ महीनों में बागेश्वर धाम और पंडित धीरेंद्र शास्त्री काफी प्रसिद्ध हो गए हैं, बहुत से लोग बागेश्वर धाम के बारे में अधिक जानकारी नहीं रखते हैं. ऐसे में अगर आप भी बागेश्वर धाम जाना चाहते हैं तो यहां मध्य प्रदेश के इस धार्मिक स्थल पर पहुंचने की पूरी जानकारी दी जा रही है. हम आज के आर्टिकल में आपको बताएंगे की छतरपुर से बागेश्वर धाम कितने किलोमीटर है और छतरपुर से बागेश्वर धाम कितने किलोमीटर दूर है.

Longest Railway Routes In India : जानें भारत के सबसे लंबे रेल सफर के बारे में

बागेश्वर धाम की क्या है मान्यता || What is the Importance of Bageshwar Dham

बागेश्वर धाम का दरबार मंगलवार और शनिवार को लगता है. मान्यता है कि अगर आपको भगवान बालाजी से कुछ मांगना है या किसी समस्या का निवारण करना है तो अर्जी लगानी होती है. इसके लिए आप घर बैठे अर्जी लगा सकते हैं। बागेश्वर धाम पहुंच कर भी अर्जी लगा सकते हैं. एक लाल कपड़े में पर्ची बांधकर नारियल के साथ अर्जी लगाई जाती है. अर्जी की पर्ची निकलने पर बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री आपकी समस्या पूछते हैं और इसका हल निकालते हैं. इसके अलावा दर्शन के लिए आपको कुछ खर्च नहीं करना होता है.

Bageshwar dham ka Station Kya Hai : बागेश्वर धाम जाने के लिए कौन से स्टेशन उतरना पड़ता है

 

छतरपुर से बागेश्वर धाम कितने किलोमीटर है || How many kilometer is Chhatarpur to Bageshwar Dham

छतरपुर से बागेश्वर धाम 35 किलोमीटर दूर है. बागेश्वर धाम छतरपुर से खजुराहो-पन्ना रोड से 35 वाया NH39  किलोमीटर दूर चलने पर बागेश्वर धाम महाराज का आश्रम है.

Bageshwar dham sarkar Guru Mantra: बागेश्वर धाम सरकार का गुरू मंत्र क्या है?

यदि आप छतरपुर से बागेश्वर धाम पहुंचना चाहते है, तो आपको लगभग 35 किलोमीटरका सफर तय करना होगा. बागेश्वर धाम आप छतरपुर से बहुत आसानी से पहुंच सकते हो क्योंकि यहां मंगलवार और शनिवार को बहुत सारी ऑटो/टैक्सी, बस छतरपुर के छत्रसाल चौराहे से जाती है, तो आप यदि छतरपुर में छत्रसाल चौराहे पर भी पहुंच जायेंगे तो आप वहां से आसानी से बागेश्वर धाम पहुंच जाओगे.

 

Komal Mishra

मैं हूं कोमल... Travel Junoon पर हम अक्षरों से घुमक्कड़ी का रंग जमाते हैं... यानी घुमक्कड़ी अनलिमिटेड टाइप की... हम कुछ किस्से कहते हैं, थोड़ी कहानियां बताते हैं... Travel Junoon पर हमें पढ़िए भी और Facebook पेज-Youtube चैनल से जुड़िए भी... दोस्तों, फॉलो और सब्सक्राइब जरूर करें...

error: Content is protected !!