Banke Bihari Temple online Registration : वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के लिए अब कराना होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
Banke Bihari Temple online registration : वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के लिए हर रोज कई भक्त आते हैं. ये भीड़ इतनी बढ़ जाती है कि इसे नियंत्रित कर पाना मुश्किल हो जाता है. इसी के देखते हुए को प्रशासन ने स्थानीय सेवकों और व्यापारियों के साथ बैठक की. इसमें मंदिर की क्षमता के अनुसार अब आने वाले समय में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Banke Bihari Temple online registration) के सहारे ही श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे. जबकि लोकल लोग अपना आधार कार्ड दिखाकर दर्शन कर सकेंगे.
Dharamshala in Mathura: मथुरा में एक से बढ़कर एक हैं धर्मशाला
कॉरिडोर निर्माण को किया खारिज || Corridor construction rejected
प्रशासन ने विद्यापीठ चौराहे से लेकर चार-पांच फुट जाल वाले कॉरिडोर निर्माण का प्रस्ताव भीड़ को कंट्रोल करने के लिए रखा था. इसे सिरे से खारिज करते हुए व्यापारियों ने विरोध जताया और मीटिंग से उठकर जाने लगे. इसके बाद इस प्रस्ताव को सिरे से खारिज कर दिया गया और फिर सभी व्यापार मंडल ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Banke Bihari Temple online Registration) पर सहमति जताई. प्रस्ताव बनाकर प्रशासन रिपोर्ट तैयार करेगा.
Mathura Shahi Idgah Mosque Controversy : कृष्ण जन्मभूमि पर बनी थी मथुरा शाही ईदगाह मस्जिद?, जानें पूरा मामला
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के सहारे होंगे दर्शन || Darshan will be done with the help of online registration
अपर नगर आयुक्त क्रांति शेखर सिंह ने बताया, “व्यापारियों और सेवाकों के सुझाव पर प्लान तैयार कर आगे की रणनीति बनाएंगे.”
सिटी मजिस्ट्रेट सौरभ दुबे ने बताया कि भीड़ नियंत्रण के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Banke Bihari Temple online Registration) पर बैठक में चर्चा की गई है. मंदिर प्रबंधन के साथ बात करते हुए इसे लागू करने पर विचार किया जाएगा. इसके साथ ही उच्चाधिकारियों से सलाह मशवरा लेकर इस व्यवस्था को लागू कराएंगे, ताकि मंदिर आ रही बेतहाशा भीड़ को नियंत्रित किया जा सके.