Bageshwar Dham Sarkar : बागेश्वर धाम का असली Facebook Page और Youtube Channel क्या है?
Bageshwar Dham Sarkar Facebook Page and Youtube Channel : आज के दौर में बिना सोशल माीडिया के बिना कोई भी जानकारी मिलना नामुमकिन जैसा है. दुनिया में हर ब्रैंड, कंपनी, आइकॉन का सोशल मीडिया पर आकाउंट है. बात करें बागेश्वर धाम सरकार की, तो गढ़ा वाले बागेश्वर बाबा का भी सोशल मीडिया हैंडल है.
हालांकि, वहां दर्शन के लिए जाने वाले भक्त कई बार सही प्लेटफॉर्म जैसे Bageshwar Dham Sarkar Youtube Channel, Bageshwar Dham Sarkar Facebook Page, Bageshwar Dham Sarkar Instagram Handle, Bageshwar Dham Sarkar Twitter Account तक नहीं पहुंच पाते हैं. सोशल साइट्स पर फेक अकाउंट्स की भरमार भी है. ऐसे में आइए जानते हैं बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के सोशल मीडिया हैंडल कौन-कौन से हैं.
ऐसे में आज आपको बताएंगे बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट क्या है. आइए जानते हैं बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ऑफिशियल फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और ऑफिशियल यूट्यूब चैनल कौन सा है.
बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ऑफिशियल फेसबुक || Bageshwar Dham Sarkar Dhirendra Krishna Shastri Official Facebook Page
https://www.facebook.com/bageshwardhamsarkarofficial
बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ऑफिशियल इंस्टाग्राम || Bageshwar Dham Sarkar Dhirendra Krishna Shastri Official Instagram Handle
https://www.instagram.com/iambageshwardhamsarkar/
बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ऑफिशियल यूट्यूब चैनल || Bageshwar Dham Sarkar Dhirendra Krishna Shastri Official YouTube Channel
https://www.youtube.com/c/BageshwarDhamSarkar
Dhirendra Krishna Shastri : मन की बात कैसे जान लेते हैं बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री?
बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ऑफिशियल ट्विटर|| Bageshwar Dham Government Dhirendra Krishna Shastri Official Twitter Handle
Bageshwar Dham Sarkar Contact Number : बागेश्वर धाम सरकार का फोन नंबर क्या है, जान लीजिए
कौन हैं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री? || Who is Dhirendra Krishna Shastri?
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का जन्म 15 जुलाई 1996 को हुआ था. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के लाखों की संख्या में भक्त हैं, जो दावा करते हैं कि धीरेंद्र किसी भी व्यक्ति की समस्या को उससे बिना पूछे कागज पर लिख देते हैं और बिना बताए ही लोगों के मन की बात भी जान लेते हैं.
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कथावाचन में कम उम्र में ही काफी फेमस हो गए थे. इनके दादा पंडित सेतुलाल गर्ग भी कथावाचक थे. दीक्षा अपने बाबा से ही ली. छतरपुर के ही गढ़ा गांव में ‘चमत्कारी दिव्य दरबार’ नाम से इनका दरबार लगता है. पहले ये दरबार सिर्फ मंगलवार और शनिवार को लगता था, लेकिन अब जब भी धीरेंद्र कृष्ण गांव में रहते हैं, तो हर रोज़ लगता है.