Teerth YatraTravel Tips and Tricks

Bageshwar Dham Sarkar Website: जानें, बागेश्वर धाम सरकार की वेबसाइट क्या है

 Bageshwar Dham Sarkar Website : सोशल मीडिया में इन दिनो बागेश्वर धाम महाराज के काफी वीडियो वायरल हो रहे हैं. बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण महाराज के इन वीडियो में दिखने वाले चमत्कार चर्चा का विषय बने हुए है. उनके चमत्कार देख और सुनकर लोगों विश्वास नहीं कर पा रहे कि ऐसा कैसे हो सकता है कि कोई किसी के बारे में इतना कैसे बता सकता है? बागेश्वर धाम महाराज धीरेंद्र कृष्ण महाराज के भारत में लाखों की संख्या में फैन और भक्त हैं. इतना ही नहीं विदेशों में भी उनकी फैन फॉलोइंग तेजी से बढ़ रही है.

Bageshwar Dham Yantra-Laxmi Yantram : बागेश्वर धाम यंत्र और लक्ष्मी यंत्र क्या है, कैसे पा सकते हैं भक्त

अगर आप धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बारे  में और जानना चाहते हैं, तो आप उनकी वेबसाइट पर जाकर जान सकते हैं. यहां पर आपको उनकी वेबसाइट का लिंक दे रहे हैं. जहां पर जाकर उनके बारे में जानें

बागेश्वर धाम सरकार की वेबसाइट || Bageshwar Dham Sarkar Website

https://bageshwardham.co.in/

ये वेबसाइट बागेश्वर धाम सरकार और धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बारे में जानकारी के लिए प्रमाणिक वेबसाइट है. ऐसे में आप इसपर दी गई जानकारियों पर भरोसा कर सकते हैं.

Dhirendra Krishna Shastri Bageshwar Dham Controversy : बागेश्वर धाम क्यों है विवादों में? धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर क्यों उठे सवाल?

 

कौन हैं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उर्फ ​​बागेश्वर धाम सरकार || Who is Dhirendra Krishna Shastri aka Bageshwar Dham Sarkar?

बागेश्वर धाम सरकार के नाम से मशहूर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री मध्य प्रदेश के 26 वर्षीय स्वयंभू संत हैं. वह मध्य प्रदेश के छतरपुर के बागेश्वर धाम मंदिर के प्रमुख हैं. उनकी एक बड़ी फैन फॉलोइंग है जो उनकी अलौकिक क्षमताओं के कायल हैं. उनका जन्म 1996 में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के रूप में हुआ था और वह तब प्रसिद्ध हुए जब उनके भक्त ने दावा किया कि वे मन पढ़ सकते हैं. उन्हें कई लोगों की ‘घर वापसी’ आयोजित करने के लिए भी जाना जाता है.

Komal Mishra

मैं हूं कोमल... Travel Junoon पर हम अक्षरों से घुमक्कड़ी का रंग जमाते हैं... यानी घुमक्कड़ी अनलिमिटेड टाइप की... हम कुछ किस्से कहते हैं, थोड़ी कहानियां बताते हैं... Travel Junoon पर हमें पढ़िए भी और Facebook पेज-Youtube चैनल से जुड़िए भी... दोस्तों, फॉलो और सब्सक्राइब जरूर करें...

error: Content is protected !!